2908+ Success Quotes In Hindi Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Success Quotes In Hindi Shayari , मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: January 10, 2024

Success Quotes In Hindi Shayari : जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये ! राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !

एक बात का हमेशा ख्याल रखें अपना अच्छा वक़्त भी उन्हें ही दीजिये, जो बुरे वक़्त में आपके साथ थें ।

“अब तो पत्थर भी बचने लगे हैं मुझसेकहते हैं अब तो ठोकर खाना छोड़ दे”

कोरोना का यह काल है, मन मेरा बेहाल है, लिखना,मेरा शौनक है, पर धंदे का बुरा हाल है।।

कामयाबी हासिल करने के लिएकाबिल बनना जरूरी हैऔर काबिल बनने के लिएमेहनत करना जरूरी है…

अपने सपनों की उड़ान किसी और से पूछ कर मत भरो।

मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|

विकल्प बहुत मिलेंगे, मार्ग से ~ भटकाने के लिए..संकल्प एक ही काफ़ी है, ~ मंज़िल तक जाने के लिए !!

पहचान के ज़रिये मिला काम बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है,  लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!

प्यार के लिए हमेशा ऐसा शख्स सुनो जो आपको इज्जत भी करता हो क्योकी मोहब्बत से ज्यादा इज्जत की कीमत होती है....!!

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी.. फर्क तो सिर्फ ~ रंगों का है,मनचाहे ~रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने #रंगों से बने तो तक़दीर !!

‘ सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं , बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।

वे लोग जो कहते हैं कि ये नहीं किया जा सकता उन्हें उस व्यक्ति को नहीं टोकना चाहिए जो ये कर रहा है।

सही समय कभी नहीं आता, जो समय अभी है वही सही समय है।

अपने लिए तो हर कोई यहाँ कामयाब बनने की ख्वाहिश रखते है।मैं तो उनके लिए कामयाब बनू, जो मुझे असफल देखना चाहते हैं।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

साथ आना शुरुआत होती हैं; साथ रहने से प्रगति होती हैं;और साथ कम करने से सफ़लता मिलती हैं.”

लोगों के असफल होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है,कि वो कुछ नया करने से हमेशा डरते हैं।

याद रखना जिंदगी दोस्तो से नपी जाती है, और तरक्की दुश्मनों से।

अच्छी लगती है संघर्ष की कहानी, सिर्फ सफलता की जुबानी.

"हर रोज़ गिरकर भी मुकममल खड़े हैं ऐ जिंदगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं।"

अगर अपने अंदर आलस भर के रखोगे तोतुम्हारा ना कोई भविष्य है,ना ही वर्तमान…कुछ पाना है तो उठो, जागो और आगे बढ़ो…

आज आप जितना दर्द महसूस करेंगे कल आप उतना ही ताकतवर महसूस करेंगे।

“दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।”

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।

जो खुद को बदलने की हिम्मत रखता है,वो आगे बढ़ने की दम रखता है।

जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।

न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!

अवसर उसी को मिलता हैजिसमें काबिलियत होती है ।

“खुशी उन लोगो के पास कभी नहीं आएगी जो पहले से ही उनके पास जो है उसे सराहना नहीं करते।"

जो तूफानों में पलते हैं , अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं ।

माता पिता और गुरु का हाथ पकड़ के चलो,लोगों के पैर पकड़ने की नौबत कभी नहीं आएगी।

किस्मत को और दूसरों को #कोसना क्यूँ? जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी तोड़ ~कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए । ।

दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I

जब आप एक आईडिया खोज लेते हैं,जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ सकते।तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है,जिस पर आप आगे बढ़ सकते हो।

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी ,यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो।🎯🎯

ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।

कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।

जो दूसरों के जीवन के अंधकार में सूर्य का प्रकाश पहुचाते हैं उनकी कीर्ति कभी नष्ट नहीं होती। –स्वेट मार्डन

जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।

फायदा कमाने के लिएन्योते की ज़रुरत नहीं होती ।

वजह से तो ~डूबता है हर कोई, बेवजह #डूबो तो कुछ बात बने !!

जरूरी यह नहीं कि तुमने कितनी बड़ी गलती की,मायने यह रखता है कि क्या वक़्त रहते तुमने उसे सुधार लिया।

भाग्य भी साहसी लोगों का साथ देता हैं।

🥂🤝🥂 ““मुझे  लगता है पहले नेता का मतलब था ताकत, लेकिन अब नेता का मतलब है लोगो को साथ मिलकर आगे बढ़ना।”” 🥂🤝🥂

ऐ मंजिल के राहगीर यूं ना घबराया कर रास्तों के कॉंटो से , कॉंटो पर चलकर ही अक्सर मंजिले मिलते हैं ।

इससे पहले कि परिस्थितियां आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,उठो साहस दिखाओं और अपनी परिशतितियों को ही बदल डालो।

में केसे हार जाऊं तकलीफों के आगे मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।

जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े क्योंकिगुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है|

जिन लोगों को अपने काम पर भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है ऐसे लोग व्यापार करते हैं।

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..

जिनके हाथ नहीं होते नसीब तो उनका भी होता है,इसलिए ज्यादा हाथों की लकीरों पर भरोसा न किया करो।

किसी को हरा देना बहुत आसान हैलेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल|

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से,आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।

जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है,लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है।

दिखावा कभी मत करना, अगर मेहनत करना सीख गये तो, जीतना भी सीख जाओगे !

सूरज जैसे वो जलते हैं साथ वक़्त के चलते हैं होते हैं फिर वो कामयाब जो घर से अपने निकलते हैं।

किसी भी मादक द्रव्य का पान न करो, क्योंकि सभी बुरे कार्यों की जड़ में यह मादकता होती है और गुनाह करने से सावधान रहो।। –श्रीराम शर्मा

अगर चाहता है तू भी ख़्वाबों को सच कर दिखाना,तो लड़ना शुरू कर दे और बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना।

मत डरो वार से, मत डरो हार से, तरक्की एक दिन मिलेगी ही हर काम करो आत्मविश्वास से।

जब तक हम किसी भी #काम को करने की ~ कोशिश नही करते हैं,तब तक हमे वो काम ~नामुमकिन ही लगता है !

मेहनत पर ऐतबार करने वालों कोअपने काम में खुदा नजर आता है ।

असंभव को संभव बनाने के लिए पागलों सा जुनून होना चाहिए।

यदि कुछ लेना चाहते हो तो कुछ देना सीखो। –सुभाषचंद्र बोस

जो #पढ़ाई आज आपको #दर्द लग रही है, अगर इस #दर्द को झैलते रहो,‌ तो कल ये #दर्द आप की सबसे बड़ी #ताकत बन सकता है !!

जिसने भी किया है कुछ बड़ा,वो कभी किसी से नहीं डरा..!!

हमेशा Focus सिर्फ़अपने काम पर रखो…एक दिन कामयाबीतुम्हारे कदमों में होगी…

समय कभी भी अच्छा नहीं आता,समय को अच्छा बनाना पड़ता हैं…Samay kabhi bhi accha nahi aata hain,Samay ko accha banana padta hain..

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा 💓💓शिक्षित बनो संगठीत रहो संघर्ष करो 😘😘

खुद के सपनो के पीछे इतना भागो की,तुम्हे पाना लोगो का सपना बन जाए।

जिन्दगी की असली सफलता तब पाते है, जब हम दूसरों की मदत कर पाते है.

Recent Posts