Subah Ki Shayari In Hindi : नयी नयी सुबह नया नया सवेरा, सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा, और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा, मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा ! सुबह को सताना अच्छा लगता है, सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है, जब याद आती है किसी की तो, उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !
काश कोई ऐसी भी सुबह मेरी जिन्दगी में आये, मेरी आँखे नींद से खुले और आपका दीदार हो जाये.
💕 मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे ।💕 💕 दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करें। रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न हो
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे. तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो कोई ना कोई लहर जरुर आएगी नसीब ना बदला तो क्या हुआ कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी.
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों! सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता हैकि डाली कमज़ोर हैफिर भी वो उस डाली पर बैठता है.!क़्योकी उसको डाली सेज़यादा अपने पंख पर भरोसा है..!!
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है
भरी कंपनी की गारंटी दे सकता हूँ!कितनी छोटी सी दुनिया है मेरीएक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी।शुभ प्रभात!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो हर दिन हर पल आपके लिए खास हो दिल से दुआ निकलती है आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो ♥️Good Morning♥️
“💐🌸 रखो उम्मीद रिश्तों👪के दरमियान इतनी कि टूट जाए 😪उम्मीद मगर रिश्ते👫 बरकरार रहें. Good morning शुभ दिन Have a nice day 🌸💐”
“💐🌸 जरूरी नही कि सारे सबक “”किताबो”” से सिखो……. कुछ सबक “”जिंदगी”” और “”रिश्ते”” सिखा देते है..!!! 🌸💐”
रात की चांदनी गुजर गई, एक नई भोर फिर हो गई, अभी तेरे सपनों से जगी थी, अभी तेरी यादों में खो गई।
आँखें खोलो भगवन का नाम लो… सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो… और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो “सुप्रभात “
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है, फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है, जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई, मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है
बादल के बिना कभी बरसात नहीं होती, सूरज के डूबे बिना कभी रात नहीं होती, हमारी तो यह आदत ही ऐसी है कि, आपको एसएमएस किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।🌞शुभ प्रभात🌞
टूटी हुई कलम,और दूसरों पर जलन,कभी भी भाग्य लिखने नही देती…Tuti hui kalam,Aur dusro par jalan,Kabhi bhi bhagya likhne nahi deti…
गम की इन अंधेरी रातो में दिल को तू न बेकरार कर, ऐ नादान ! सुबह ज़रूर आएगी, तू सुबह तक का तो इंतेज़ार कर। ☕️☕️गुड मॉर्निंग!☕️☕️
किसी के आगे हाथ फैलाने से अच्छा हैं,अपने हाथों को काम में लगा दो…Kisi ke aage hath failane se accha hain,Apne hatho ko kaam me laga do..
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो हाथ में चाय का कप और यादों में कोई ख़ास उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,आँख खुलते ही आपकी याद आती है,खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ, एक नये विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो, एक मीठी मुस्कान के साथ.
सुबह के फूल खिल गये, पंछी अपने सफर पर उड़ गये, सूरज आते ही तारे छुप गये क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये.
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो,पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहींयही वजह है कि हमें तेरी याद आती हैलो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रहीबेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है…सुप्रभात दोस्तों..
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा खुले आसमान में सूरज का चेहरा मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा!!
आपकी मुस्कराहट का हैं हमें इंतजार आँख खोलिए तब ही तो आएगी बहार महकेगा रोम रोम सारा जब दिन होगा शुरू आपके दीदार से हमारा
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,इसलिए हर रोज सुबह हमसे, Good Morning कहना,
सप्रभात ….वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है , जैसा भी हो , गुजर जाता है ! कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे , खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है !
ये जीवन ईशवर का आशिर्वाद हैइसे एक मौका समझिए।सूरज की किरण के साथ उठऔर जीवन को सार्थक बनाइये ।
ऐ सुबह तू जब भी आना शीयों की सौगात अपने संग लाना मिट जाए रात काली गम की रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना सुप्रभात
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I
बड़े अरमान से बनवाया है; इसे रोशनी से सजाया है; बहुत दूर से मंगवाया है; ज़रा खिड़की खोल के देखो आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है। सुप्रभात!
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ हुई हे सुबह अब जाग जाओ चांद – तारों को अब कह कर अलविदा इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ!
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,मेरे पर फकत इतना एहसान कर दो,एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।शुभ प्रभात
कुछ लम्हों की जिंदगी है, जी लो इसे खुशनसीबों की तरह, महकते रहो सदा फूलों की तरह, अगर बिखरों तो बिखरो खुशबु की तरह।
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,आप हर शाम गुनगुनाते रहो,हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
रात के बाद सुबह आई है, उठकर देखो सुबह का नज़ारा, क्या हुआ अगर कल गम में बीता, आज की सुबह में देखो खुशियाँ का नज़ारा। ☕☕ शुभ दिन ☕☕
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,तो बस आप खुश रहना और अपनाख्याल रखना।सुप्रभात
बहारो का समा होता है आपके आने सेफूल रिटालते है आपकी आहट सेज़्यादा मत सोइए जनाब क्योकि हरसुबह होती है आपके मुस्कुराने से.! शुभ प्रभात
“💐🌸 दे जाए इतना मार्च महीना आपको की खुशी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाये..! 🌸💐”
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती, माना की रोज आमने सामने बात नही होती, हर सुबह आपको दिल से याद करते है, उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती.
जब रात को आपकी याद आती है सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को याद में जिसकी सुबह हो जाती है! ♥️Good Morning♥️
“💐🌸 जिंदगी एक चुनौती है और उसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए #शुभप्रभात 🌸💐”
“रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।”
ना मंदिर ना भगवान ना पूजा ना स्नान दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम एक प्यारा सा Sms अपने दोस्त के नाम!
एक सुबह ऐसी भी हो जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं पर जिंदगी जीने के लिए खुले! ♥️Good Morning♥️
तेरे गमों को तेरी खुशी कर देंगेहर सुबह दुनिया में आपकी रोशनी भर देंगेजब भी टूट गए लगेंगे आपकी सांसेखुदा आपमें शामिल हमारी जिंदगी कर देंगे
सुबह-सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनों को गुड मॉर्निंग बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है।
आपकी मुस्कुराहट केकारण आप मेरे जिंदगीको और बेहतरीन बना देते हैजिन्दगी मिली है जीने के लिएउसको हंस के जियो क्योकिआपको खुश देखकरहम भी तो खुश होते है !
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँखें खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फुल हो आपके आँचल में, ये मेरे होठों पे पहली फ़रियाद होती हैं।
उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए है.
“💐🌸 हंसता हुआ दिल और हंसता हुआ चेहरा यही जिंदगी की सच्ची दौलत है!! 🌸💐”
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो ☀️
“💐🌸 सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है। वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है। 🌸💐”
पलक झुकाकर सलाम करते हैं दिल की दुआ आपके नाम करते हैं कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं! सुप्रभात!
दुआ है कि तू जिसे भी मिले मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा, सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा, और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा, मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास नदिया के जल में भी हैं खनकती आवाज ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज दिल से कहते हैं सुप्रभात, सुप्रभात, सुप्रभात
चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सीने से लगायें तुमको, कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.
सुबह के फूल खिल गए,पंछी अपने सफर पे उड़ गए,सूरज आते ही तारे भी छुप गए,क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहींयही वजह है कि हमें तेरी याद आती हैलो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रहीबेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.Good Morning
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं, आप और हम एक रिश्ते के साए है, जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा, हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है.
बादल के बिना कभी बरसात नही होती सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि आपको Sms किये बिना दिन की शुरुआत नही होती.
तब तक मेहनत करते रहोजब तक आपको अपनापरिचय खुद किसी को देनेकी जरूरत ना पड़े..
अपने गम की नुमाइश न कर, अपने नसीब की अजमाइश न कर, जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा, हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर। ☕☕ शुभ दिन ☕☕
जो लोग रिश्तो की कद्र करना जानते हैवही रब से दुआ में सिर्फ खुशियां ही मांगते है.!!
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,हम आप को याद आए या न आए, हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।Good Morning
चोट का बदला लेने का आनंद, तो सिर्फ चार दिन ही रहता हैं, मगर किसी को माफ करने का आनंद जीवन भर रहता हैं। Good Morning
किसी का विश्वास हमें जीने की प्रेरणा देता है इसलिए विश्वास मत तोड़ो वरना ज़िन्दगी बिखर जायेगी !
रात की चांदनी से मांगता हूं सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हूं रंग गहरा, दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।