1817+ Subah Ki Pehli Kiran Shayari In Hindi | सुबह की पहली किरण - सुप्रभात शायरी

Subah Ki Pehli Kiran Shayari In Hindi , सुबह की पहली किरण - सुप्रभात शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: August 21, 2024

Subah Ki Pehli Kiran Shayari In Hindi : उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको. तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.

रात की चांदनी से मांगती हु सवेराफूलों की चमक से मांगती हु रंग गहरादौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरामुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेराGood morning 🌄

“सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो।”

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं यही वजह है कि हमें तेरी याद# आती है लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.

“कभी हँसाती है कभी रुलाती है, कभी एक ही मोड़ सौ दफा दोहराती है, ये ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है।”

मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूँ क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और, दिन बिताने का एक और मौका देते हैं !!

जिन्हें अपने आप पर और अपने काम पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है कि आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे !

डर मुझे भी बहुत लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर !!

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो, रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे। सुप्रभात!

मौसम की बहार अच्छी हो;फूलों की कलियाँ कच्ची हों;हमारे ये रिश्ते सच्चे हों;ऐ रब तेरे से बस एक दुआ है;कि मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो।सुप्रभात!

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा, सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा, खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा. सुप्रभात

हमेशा आगे बढ़ते रहो चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो से भी बड़े बनो

जीवन की यात्रा में कभी धूप होगी तो बारिश भी होगी,नुकसान होगा और लाभ भी होगा| परिस्थिति चाहेकुछ भी हो लेकिन हमेशा मुस्कुराते रहें|

तुमसे मिलने की कोशिश मेंमैं हर रात तुमसे मिलने आता हुमगर जो बात करनी हैं तुमसेवो मैं अक्सर भूल जाता हुGood morning 🌄💗

जब रात को आपकी याद आती है,सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,याद में जिसकी सुबह हो जाती है!Good Morning

प्यार हुआ और दिल टूट गया;जिंदगी का मनोबल छूट गया;यह सब सच नहीं है;बस आँख खुली और सपना टूट गया।सुप्रभात।

“एक ताजगी एक अहसास, एक खूबसूरती एक आस, एक आस्था एक विश्वाश, यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।”

जो आसानी से मिले वो धोखा है,जो मुश्किल से मिले वो इज्जत है । जो दिल से मिले वह प्यार है मगर जो नसीब से मिले वो दोस्ती है !

ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ, हुई है सुबह अब जाग भी जाओ! चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय” और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“

खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का…..Good Morning

ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो जब भी खोलो तुम अपनी पलके उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो!!

मोहब्बत किया हैं तो जरूर निभाएंगेदिन की किरण बनकर हर सुबह आयेंगेजब हम हैं तो दुनिया से डर कैसाआपकी हर Morning में आपको याद आयेगेGood morning 🌄

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। Good Morning

चांदनी रात अलविदा कह रही है;एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है;उठकर देखो आँखों से नजारों को; एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।सुप्रभात।

खुद पर तू रख यकीन, मंजिल की ओर बढ़ते चल, ना हो तु हताश परेशान, अपने इरादों को थोड़ा और मजबूती दे ।

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी, हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी, भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे, हर अपने को याद करना आदत है मेरी। सुप्रभात

नफरतों से भरीइस दुनिया में कोई हैजो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता हैभगवान उनकी हर तमन्ना पूरी करेजो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है।सुप्रभात!

रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है, दिन का उजाला एक इंतजार लाता है, आप साथ हो ना हो, हवा का हर झोंका, आपका एहसास लाता है… Good Morning ! ????????

पलक झुकाकर सलाम करते हैं;दिल की दुआ आपके नाम करते हैं;कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना;हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।सुप्रभात!

आपकी आँखें अक्सर वही लोग खोलेंगे जिन पर आप आँखें बंद करके विश्वास करोगे

जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है. जिसके इरादों में हौसले की मिठास है और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है. उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है.

आसमान में इतने तारे हो की, आसमान न दिखाई दे, आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की, गम न दिखाई दे !!

“सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है आँख खुलते ही मेरे दिल में आपकी याद होती है

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद हो जाती है,आँख खुलते ही दिल में आपकी याद आ जाती है,खुशियों के फूल हों आपके पैरों में,ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है

सुबहआँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारीदिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहराऔर…हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी!

क्यों हार मान लेते हो चार दिन की मेहनत के बाद , वक्त लगता है मेरे दोस्त बीज को फसल बनने में ।

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता हैहर रात के पीछे एक सवेरा होता हैलोग डर जाते हैं मुसीबत को देख करमगर हर मुसीबत के पीछेसच का सवेरा होता है।सुप्रभात!

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।। Good Morning

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते तो मन की स्थिति बदला कर देखो सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।

हर सुबह आपको Good Morning बोल कर आपकों उठाऊं ऐसी आस है मेरी !

भूल होना “प्रकृत्ति” है,मान लेना “संस्कृति” है,और उसे सुधार लेना “प्रगति” है.शुभ दिन शुभ प्रभात

अपने आप को खुश रखना आपकी सबसे बड़ी और सबसे पहली ज़िम्मेदारी है !

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल कर जी लिया, वही दिन आपका है। बाकी सब तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं। सुप्रभात!

“परवाह, आदर और थोड़ा समय यही वो दौलत है जो अक्सर, हमारे अपने हमसे चाहते हैं।”

ख़्वाबों की दुनियां से अब लौट चलो,हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,इस दिन की खुशियों में डूब चलो।

जरूरत है तो बस शुरुआत करने की, हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

हर रिश्ते को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो लेकिन रिश्ते ही न हो !

पलके झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं !

याद रखना अपमान का बदला, लड़ाई करके नही लिया जाता, बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो , अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है तुम्हें , रब पर रखो भरोसा , वक्त पर एतबार करो ।

“हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती और आज का सुकून भी चला जाता है।”

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है।

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो दुखो की सारी बातें पुरानी हो तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो।

“विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे।”

ख्वाइश बस इतनी सी है मेरी जब भी तुम्हें याद करूं तुम महसूस करो तुम मुझे ।

तुम्हारी आदत भी चाय जैसी हे, आज तक छूटी ही नहीं..

जब रात को आपकी याद आती है, सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है!

वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है, क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती! और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!

दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं,कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है ।

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है;उन्हें रात छोटी लगती है;और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है;उन्हें दिन छोटा लगता है।सुप्रभात!

देश के युवा जाग चुके है. और अब ये ब्रश करेंगे मुँह धोएंगे और फेसबुक चलाएंगे.! Good Morning

पता नहीं कैसे परखता है मुझे मेरा ईश्वर, परीक्षा भी कठिन लेता है और हारने भी नहीं देता ।

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसें खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे!!

सुबह की उठती हुई धूप आपको खुशियों से भर दे, आपका दिन सुंदर और आनंदमय हो, जैसे आप है। गुड मॉर्निंग!

इस दिल का बस एक काम करदो एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो इस दिल पर बस एक एहसान कर दो सुबह को मिलो और शाम कर दो।

जिंदगी की राह में अपने रास्ते स्वयं चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता ।

जो खुद अपने रास्ते बनाकर उसपर चलना जानते है वो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते है !

याद वो नही आते जोदिमाग मे रहते हैं यादतो वो आते हैं जो दिल मेंरहते हैं..

किस्मत से ना सही लेकिन सफलता के महल को केवल और केवल कर्म की नींव पर खड़ा किया जा सकता है । 🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹

जरा इस सुबह की रौनक तो देखो उसकी दिल मे बसी तस्वीर को तो देखो।

सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है चाहे जीत हो या विचार। ।।शुभ प्रभात।।

प्यारी-प्यारी सुबह है, बूँदों की बरसात है;हवा भी थोड़ी ठंडी है, मौसम भी अनुकूल है;प्यारी-प्यारी सुबह है, बस कहना सुप्रभात है।सुप्रभात!

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा, हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा, सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा, कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

Recent Posts