1264+ Student Vidai Shayari In Hindi | Best Student विदाई समारोह की शायरी

Student Vidai Shayari In Hindi , Best Student विदाई समारोह की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 16, 2023 Post Updated at: April 25, 2024

Student Vidai Shayari In Hindi : हम बस शरीर से दूर हो रहे हैं पर दिलों में हमारे नज़दीकियां हमेशा बरकरार रहेगी। दूरी की वजह मजबूरी है हम नहीं, पर आपको हमारे ख्यालों से दूर कर सके ऐसा ज़माने में दम नहीं।

याद है मुझे उस गर्व का एहसान होना एक रात पहले पढ़ कर भी इम्तेहानों में पास होना।

“जिसने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।” Albert Einstein (अल्बर्ट आइंस्टीन)

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ, हम आपकी याद कभी नहीं खोते, तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे, इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

संभाले संभलता नहीं जज्बात जब हो रही है बेटी की विदाई है नोट जिन आंखों का अब उन्हीं के तन्हाई है नूर थी जिन आंखों का अब उन्हीं की तन्हाई है

“ आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”

विदा होकर आज ही यहां से चलीजाओगे पर आशा है कि जहां भीजाओगे खुशियां ही पाओगे

पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।

आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,और आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें..!!

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लायामीर तक़ी मीर

अंत मे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ आप सब लोग जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आपके साथ रहे।

आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं, फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात.,

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

अक्सर ”याद’ आता हैकॉलेज का जमाना,दिल में #इश्क़ औरमन पढ़ाई में लगाना

कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madamकी नजर में थी क्योंकि हमारा दिल बहुत दीवाना था.

तुम्हें दिल का छुपा हर डाल दे रहा हूं तुम्हें यह गजल गीत सब बहाने हैं मैं तो लफ्जों से आवाज दे रहा हूं,best farewell shayari in hindi,

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था, बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था, विदा तो कर दूंगा आज आपको, लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,

कॉलेज छूट जाने के बाद, कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं… कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।

चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब

आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.

मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।

यादों की झड़ी सी छाई,हो रही आज आपकी विदाई,कर लेना हमे याद कभी,जो याद हमारी आई।

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर देइशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमकोमंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!

वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

पराया धन हो कभी कभी पराई नहीं होती पराया धन हो कभी कभी पराई नहीं होती शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की विदाई नहीं होती,Farewell Shayari in Hindi

वास्तविक अर्थों मे शिक्षा सत्य की खोज है। यह ज्ञान और आत्मज्ञान से गुजरने वाली एक अनहीन यात्रा है।

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।

हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे

विदा होकर आप हमसे दूर हो जाओगे, हम आपके बिना रह नही पाओगे।

समय चाहे जितना मर्ज़ी बीत जाएगा, ये दिल हमेशा कॉलेज की दोस्ती के ही गीत गाएगा।

एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।

शिक्षा में बड़ी कठिनाई विचारों से अनुभव प्राप्त करना है। – जॉर्ज संतायना

आप इतने वर्षों में सबसे अधिक जिम्मेदार शिक्षक रहे है और आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे है।

तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ीऔर तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता हैपरवीन शाकिर

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये, हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये, आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े, हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये.,

आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर तो बीते Collageके वो दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरेपल Collage के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा हैयही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं,मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए मगर दिल में उतर जाते हैं..!!

हमारी कमियों को दूर करते हुए और हमे अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने हमे पहले से भी बेहतर बनाया है। जिस के लिए हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।

डॉन का इंतजार तो ग्यारह College की लड़कियां कर रही हैलेकिन डॉन का आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैक्योंकि डॉन तो अभी School में हैं

आप काफ़ी समय से हमारे विद्यालय के सबसे जिम्मेदार शिक्षकों मे से एक रहे है। आपके अंदर शिक्षक होने के सभी गुण मौजूद है।

ये मेरे दिल के लिए तबाही की घड़ी है, आज मेरी मेरे कॉलेज से जुदाई की घड़ी है।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

आप हमारे जीवन में उस मोमबत्ती की तरह आए जो खुद तो जल जाती है, लेकिन पुरे कमरें में रौशनी कर देती है।

अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

उदास क्या होना बदहवास क्या होनाफ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।

चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ीआप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी

चारों ओर सन्नाटा छाया है, विदाई का समय आया है, कितना भावुक पल लाया है।

इतना समझाने के बाद भी मन समझता नही है, आपसे विदा लेने के गम को सह पाता नही है।

बहुत याद आते है वो कॉलेज के यार जो साथमार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार

इस विद्यालय की प्रगति में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपने इस विद्यालय के लिए बहुत से कार्य किये। जिसके लिए यह विद्यालय आपको सदैव याद रखेगा।

“ आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में,जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”

विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.

इसके साथ-साथ में अपने इस भाषण को समाप्ति की और ले जा रहा हूँ और अंत मे मैं आपको व सभी को नमस्कार करता हूँ।

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।

हम बस शरीर से दूर हो रहे हैं पर दिलों में हमारे नज़दीकियां हमेशा बरकरार रहेगी।

विदाई की है घड़ीहै मुश्किल बड़ीकामना जीवन की तुम्हारी हो पूरीयही है शुभकामना हमारी।

बहुत भारी दुःख भरी खबर आयी हैदिन बैचेन है और धूप घबराई है,आपको हम फेयरवेल दे रहे मगरदिल सुबकने लगा है आँख भर आई है.

खबर न होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेफिर भी खेलने तो जरुर जाना था

कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।

यही शुभकामना है विदाई के इस समारोह में जीत मिले तुम्हें जीवन के हर लक्ष्य में.

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में, जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,

कुछ दिन यूं ही चलते चलते आ ग‌ए वो अब अलगाव पर जहां से अलग थे उनके रास्ते आ ग‌ए अब उस पड़ाव पर

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।

किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाताकोई शख्स हमारे दिल में जब बस जाता

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से बस आंखों के सामने से जा रहे हो दिल से कैसे निकल के जाओगे आप

Recent Posts