2226+ Strong Shayari In Hindi | Best Powerful Motivational Shayari status

Strong Shayari In Hindi , Best Powerful Motivational Shayari status
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Strong Shayari In Hindi : लोग खुद को मजबूत बनाना तो चाहते हैं पर मजबूत बनने के लिए परिश्रम नहीं करना चाहते है। ख्वाब देखने का हक़ केवल उसी व्यक्ति को होना चाहिए, जिसके इरादे मजबूत हो उनको साकार करने के लिए।

कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !

आपका भविष्य आपके द्वारा किए गए आज की कार्यों से निर्धारित होता है।

बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं..

#जितना बड़ा सपना होग, उतनी बड़ी #तकलीफ होंगी, और जितनी बड़ी तक़लीफ़े# होंगी, उतनी ही बड़ी आपकी #जीत होगी।

मुझे लगता है कि जीवन के सभी पहलुओं में, जिज्ञासा अभी भी महान रचनात्मक लोगों का रहस्य है।

जिन्हें मै छोड़ देता हूं, फिर उनका जिक्र खो देता हूं..

“हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम, आसान नहीं है इस दुनिया कमाना नाम।”

आगे बढ़ो निर्णय के साथ, मंजिल की और बढ़ते जाओ,रुकना मत, खुद को सबूत दिखाते जाओ।

#इतनी_ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया!!!

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

मैं #ट्रैनिंग के हर एक मिनट से #नफरत करता था, लेकिन मैंने कहा , #हारमत मानो। अभी सह लो और अपनी #बाकी की ज़िन्दगी एक #चैंपियन की तरह जियो।

चाहे तू कितने भी करले सितम, मुस्कुराकर सह लेंगे हमें प्यार करो ना करो हमसे, तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।

चाहेंगे सिद्दत से तुम्हे , तभी तो भुला ना पायंगे मुद्दत से तुम्हे ।। ❣️❣️ Chahage siddat se tumhe tabhi To bhula na paynge muddat se tumhe...

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा।हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

जुबान🤐 कड़वी ही सही मगर दिल साफ़😇 रखता हूँकौन कब बदल गया सब हिसाब✍️ रखता हूँ

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !! प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

“अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।”

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,अभी तो सफ़र का इरादा किया है।ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने

अगर आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आए हैं तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है।

तुम नहीं जानते मेरे लिए तुम क्या हो🤗बस ये जान लो जिससे जान💓 चलती है,मेरी तुम वो हवा हो💨

“धूप हो या छाव हो, काली रात हो या बरसात हो, मैं हर वक्त चलता रहता हूँ, इसलिए मैं जीत जाता हूँ।”

बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!

.चलता रहूँगा.पथ पर,.चलने में माहि.रबन जाऊंगा !! .या तो मंजिल मिल.जाएगी, या अच्छा.मुसाफ़िर बन जाऊंगा

प्रतिभा  खाने  के  नामक  से  भी  सस्ती  है . जो  चीज  एक  प्रतिभावान  व्यक्ति  को  सफल  व्यक्ति  से  अलग  करती  है  वो  है  कठिन  परिश्रम |

चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।

मुश्किलों से मत घबराओ क्योंकि खुदा उन्हीं को मुश्किलें देकर आजमाता हैं जिन को खुद की जीत का भरोसा होता हैं।

अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको,और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके।

डर लगा मुझे फासला देख करआगे बढ़ता गया रास्ता देख करमंज़िल खुद मेरे नजदीक आ गयीमेरा हौसला देख कर।

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांचमिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

जैसे तुम सोचते🤔 हो वैसे हम है नहीं😉 औरजैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते 🤙

“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”

हार के बावजूद अपनी राह चलते रहो,सफलता तुम्हारे कदमों को चूमेगी जब आएगी वह समय।

शरीर की थकान सोने के बाद दूर हो जाती है, लेकिन मन से थका व्यक्ति सही से सो भी नहीं पाता है, इसलिए आत्मविश्वास रखें और मन को थकने न दें।

अगर आप वह चाहते हैं जो आपको कभी नहीं मिला, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

अगर आपको हारने से डर लगता है तो ! जीतने की इच्छा कभी मत करना

कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त !! हर ठोकर के बाद, संभलने में वक्त लगता है !!

मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं,और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.

कितनी आसान थी ज़िन्दगी तेरी राहें,मुशकिले हम खुद ही खरीदते है।और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,बहुत पा लेने पे भी यही सोचते है।

अकेले खड़े होने का साहस रखो दुनिया ज्ञान देती है साथ नही

जिंदगी में अगर कुछ करना है तो लड़की के होटों पे नहीं कागज के नोटो पे ध्यान दो

मैं असफल नहीं हुआ हूं। मैंने अभी-अभी 10,000 तरीके खोजे हैं जो काम नहीं करेंगे।

❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️

वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान सेवो और थे जो हार गए आसमान से

जिस दिन आप अपने स्वप्नों को हकीकत में बदलते हैं, उस दिन आप असली सफलता प्राप्त करते हैं।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब, शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे, खुद से भी मुहब्बत नहीं है !

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं हम वो सब कर सकते है, जो हम सोचसकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा…

आँख से गिरे आसू😢 और नज़रों से गिरे लोग😏 कभी नहीं उठा करते👍

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

अपने भाई जैसा Attitude रखता हूँ, तभी तो दुनिया से 2 कदम आगे चलता हूँ।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में, वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

केवल रक्त संबंध से कोई अपना नहीं होता प्रेम, सहयोग, विश्वास और सम्मान ये सारे ऐसे भाव है जो परायों को भी अपना बना देते हैं..!

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,ज़िन्दगी देख, मैं तुझसे कितना बड़ा हूँ.

अपने सपनों की उड़ानकिसी और से पूछ कर मत भरो..!

अगर जिंदगी में risk नहीं उठाओगे, तो भला खुद को मजबूत कैसे बना पाओगे।

कलयुग है साहब,यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.

“अपनी सोच को पानी के कतरो से भी ज्यादा साफ रखो, क्योंकि जिस तरह कतरो से दरिया बनता है, उसी तरह सोचो से अपना अन्दर का इमान बनता है।”

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो, लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !

अपनी असफलता के दंश से ज्यादा पीड़ा दायक दुख नही है इस संसार में

⇒⇒ किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

अकेला इंसान वह सबकुछ नही कर सकता है।जोबहुत सारे इंसान एकसाथ मिलकर सबकुछ कर सकते हैं…

बुझी शमा भी जल सकती है,तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

“हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।”

विफलताओं के बाद भी उत्साह से आगे बढ़ना सफलता दिलाता है..

सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए, में दुसरो को रह दिखाने में रह गया।

तू जो चाहे, वही करने की हिम्मत रख,खुद को खुदाई का रंग दिखाने की आगे बढ़।

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।

Recent Posts