1568+ Speech Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Speech Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: November 13, 2023

Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर  होते है।

जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।

हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!💗

खुद को यूँ खोकर जिन्दगी को मायूस न कर,मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

जीवन में सबसे बड़ी खुशीउस काम को करने में हैजिसे लोग कहते हैंकि आप नहीं कर सकते

न कद बड़ा न पद बड़ा,मुसीबत में जो साथ खड़ा,वो सबसे बड़ा.

नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.

रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा,तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा।

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत सेवो रो देती थी और मैं हार जाता था।

हैं जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी बेचैन है , साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है वो किसी की शकल देखकर कदम नहीं चूमती

आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।

जब भी रूकने का मन करे तो याद रखना तुम, इतनी दूर तक बस चलने के लिए नही आये थे।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।

जो आपके साथ दिल से बात करता हो,उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।

श्रद्धा ज्ञान देती हैं,नम्रता मान देती हैं,योग्यता स्थान देती हैं,पर तीनों मिल जाए तोव्यक्ति को हर जगहसम्मान देती हैं…!!!Hit Education Shayari

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं!

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त कीमार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसेहाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके दिल में बसते रहो।

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा। अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता ! और उम्मीद बिना डर के !!

हमारे बीच में आए हुए हमारे मुख्य अतिथि उनका एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन।

सफलता की शुरुआत करोगे ही नहीं,हम तो निश्चित है कि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं।

जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शालतेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल.

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,वो हार गया,और जिसने खुद को बदल दिया,वो जीत गया.

रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

आज प्रकृति नाच रही, आज हवाएं महक रही भारत मां के होठों पर, लाख दुआएं चहक रही भारत माता की जय,

आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।

मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में, हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में… पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको, इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में||

तलाश करो उन रास्तों की, जहां से कोई गुजरा ना हो

बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़, क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

” बदल जाओ तुम वक्त के साथ, या फिर वक्त को बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो दोस्त, तुम बस हर हाल में चलना सीखो।। “

बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।

माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदीहिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदीतुलसी, कबीर, सूर औ’ रसखान के लिएब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी

खुदावंद तेरे नाम से आगाज करता हूँ तेरा बंदा हूँ तेरी रहमतों पे नाज करता हूँ। फ़कत तेरी मदद और ताक़त के भरोसे पर मुझे उड़ना नहीं आता मगर परवाज करता हूँ।

थकता भी है, चलता भी है, कागज़ सा दुखो में गलत भी है !! गिरता भी है, संभलता भी है,

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगाक्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।

वीर शहीद अमर रहे! इंकलाब जिंदाबाद!

अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है !

सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं, फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं, टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते, बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं।

जन-जन की भाषा है हिंदी, भारत की आशा है हिंदी, जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है, वो मज़बूत धागा है हिंद,

देशभक्तों से ही देश की शान हैदेशभक्तों से ही देश का मान हैहम उस देश के फूल हैं यारोंजिस देश का नाम हिंदुस्तान है

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ थाफर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।

साथ साथ घूमते है, हम दोनों रात भर,लोग मुझे आवारा उसको चांद कहते है।

सिर्फ अपनी मंजिल के लिए मेहनत करो ये लोग जब तुम्हे खोयेंगे यकीन मानो बहुत रोयेंगे

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है.

आप जितना कठिन काम करेंगे ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा

अब अपने फैसले मैं, अपने मन से लूँगा, जब तक पढ़ना चाहता हूँ तब तक मैं खूब पढूंगा। Education Shayari in English

मेहनत, हिम्मत और लगन हर सपने को साकार करती है

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है.यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है.

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,मगर जब भी आपकी याद आती है,आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना थाख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो, बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो.

मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझेअमीन शैख़

जिंदगी के स्कूल में सबक तो बहुत मिलते हैं मगर छुट्टियाँ नहीं”

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराईमैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

ना जाने इतना प्यार कहां से आया हैतुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारेखातिर मुझसे रूठ जाता है

बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।

लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं…

सफलता सही निर्णय के बाद आती है और सही निर्णय असफलता के बाद

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

मंच संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। अतिथियों के सम्मान में आपके शब्द, शायरी। Chief Guest के आगमन पर आप की जोश और आत्मीयता भरी आवाज़।

जीवन दिन काटने के लिए नहीं, परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार हैआज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

जाने वाले से मुलाकात ना हो पाईदिल की दिल में ही रही बात ना हो पाई

भारत में शिक्षक दिवस का पावन त्यौहार हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।

Recent Posts