Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते है।
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए , अबइस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये।
ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है, वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहाजिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!
तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,और लोग हमे नशे का आदि कहते है
अफ़सोस होता है आज वतन की हालत देख कर .! क्या इसी दिन के खातिर शहीदों ने खून क़ुरबान किया था.!!
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
काश !!! हर पढ़ा लिखा इंसान किसी एक अनपढ़ को पढ़ाये, तो कोई इंसान अनपढ़ न रह जाये। Study Shayari
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।
हमारे इस परिवार की ओर से विद्यालय की ओर से जैसा भी आप का कार्यक्रम हो उसकी ओर से, आप कर सकते हैं और शायरी बोल सकते हैं
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
सबके अधिकारों का रक्षक, अपना ये गणतंत्र पर्व है, लोकतंत्र ही मंत्र हमारा, हम सबको इस पर्व पर गर्व है।
गांधी स्वप्न जब सत्य बना, देश तभी जब गणतंत्र बना, आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग, जिनसे भारत गणतंत्र बना… Happy Republic Day
जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया.है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया.
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना, दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।💝
अपने सपनों की उड़ान किसी और के कहने पर मत भरो
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.
हमारे आए हुए मुख्य अतिथि, सभी मेहमानों, और दर्शकों के स्वागत के लिए एक तरन्नुम, भरा स्वागत गीत आपके सामने लेकर आ रहे हैं स्कूल के छात्र या छात्राएं
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर चाहे वह कितना भी कमजोर क्यों ना हो।
” सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर होता है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है और लक्ष्य पाने के लिए बिना नींद की मेहनत।। “
कभी-कभी कुछ लोगों के स्वागत में प्रेरणादायक वेलकम शायरी बोलने का मन करता है। ऐसी ही इच्छा आपकी भी हो, तो इस सेक्शन को पढ़ें।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
सही ज्ञान हमें वो देते हे जीवन क्या हे वो समझाते हे जब हार जाते हे तब वही हमारा साहस बढ़ाते हे ऐसे महान इंसान को ही हम शिक्षक गुरु कहलाते हे।
"इंसान साल भर की उम्र | में बोलना सीख जाता है परंतु क्या बोलना है इसे सीखने में पूरी उम्र निकल जाती है।"
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलामडूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसेअज्ञात
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।
हम इस तरह हारेंगे की तुम जित कर पछताओगे
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
” अँधेरा है रात तो क्या, ऊंचे हैं मेरे ख्वाब,जुनून भी तो रखता हूं में, और आसमान में उड़ने का भी शोख।। “
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये
हिंदी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान, हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान।
खुद को किसी की अमानत समझाकर ,हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं।
चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगा या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा||
परिंदो को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानो की रखते है जो हौसला आसमानो को छूने का उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की
आदरणीय अतिथि गण, प्रधानाचार्य महोदय, सभी अध्यापक गण तथा मेरे प्रिय भाइयों एवं बहनों!
अवकाशी मेघ दाटून आल्यावर आनंदाने बेभान होऊन नृत्य करणाऱ्या त्या मयुरासमान आतुर झालेला हा प्रेक्षकवृंद…
ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।
मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,बस वही इस दुनिया को बदलता है।
बचपन में भले हीं स्कूल जाना अच्छा न लगे लेकिन बाद में School की यादें बड़ी अच्छी लगती है.
शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये, व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता, भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी हैं।
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं..
Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
चमन से रुख़्सत होंगे गुल ना लौटेंगेबुलबुलों का तड़पना ज़ायज़ है ।आप के साथ सारी मंजिले पा रहे थेआपका युं चले जाना नाज़ायज़ है ।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदिन अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठीशिष्टाचार की मूरत वहाँ।
बॉस के सामने तो जी हुजूरी बहुत करली मैं टीचर को प्यार से सताना चाहता हूँ
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर, उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।😑
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा। Agar talash krun to koi mil hi jayega magar apke jesa ab aur kon mil payega.
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं, लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
"सब को वक्त 24 घंटे मिला है इसी वक्त में किसी को प्यार करके पति बनने का शौक है तो किसी को परिश्रम करके करोड़पति बनने का शौक है।"
अगर कसमें सच होतीतो सबसे पहले खुदा मरता.
” दुनिया जो कि इतनी तेजी से बदल रही है ना,केवल एक निर्णय ही जिसका फ़ैल होना तय हैं।Success होने के लिए रिस्क न लेना।। “
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
ना तारीफ के शब्दों की हैं उसको चाहतना महंगे उपहारों से होती उसकी इबादतउसे मिलती हैं तब ही आत्मीय शांतिजब फैलती हैं विश्व में शिष्य की कान्ति