Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते है।
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
जैसे रोशनी होती है दीपक से वैसा सब में आप जोश भर दो पावन किया दरबार को आपने दीप जलाकर आगाज़ कर दो
Love Quotes in Hindi # : तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी,बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किस्से दिल मिल जाये इसलिएराहों में दोस्त बनाते रहो
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवम अवगुणों से उसका परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय हैं.
चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज-ए-हवादिस से,अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान है भाषा, भाषों के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए,पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी ।
मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।
होठ चूमने वालो के चक्कर मेंमाथा चूमने वालों को खो मत देना
जैसा कि आप सभी जानते ही स्कूल, कॉलिज और अन्य संस्थानों पर किसी विशेष दिन पर भिन्न भिन्न प्रकार की प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है।
मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
“शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती हैं, गिरने वालो को होती है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”
ईश्वर ने भी कीमती रत्न,गिनती के ही बनाये है,उन रत्नो में सबसे कीमती,आज हमारे बीच में आये है।
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता.हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता.
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे…
हम सब मिलकर दे सम्मान, निज भाषा पर करें अभिमान, हिंदुस्तान के माथे की बिंदी, जन-जन की आत्मा बने हिंदी।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेनाहम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
ज़िंदगी चाहे जितने पल की मिले बसएक दुआ है सारी तुम्हारे साथ ही मिले
मत करो हिंदी की चिंदी, हिंदी तो है देश की बिंदी।
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी।
इस वतन के रखवाले हैं हमशेर ए जिगर वाले हैं हममौत से हम नहीं डरतेमौत को बाँहों में पाले हैं हम
जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है,टीचर हमारा साहस बढ़ाते है।
मेहनत करने से दिमाक,और सच बोलने से दिल साफ रहता है।
हमारी परंपरा रही है अतिथि सत्कार। एक दूसरे का सम्मान करना कदर करना यह एक मानवीय मूल्य है जो हम लोग निभाते रहें।
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है, वह मजा करोड़ों की खानदानी दौलत में नहीं है।
अदब ता’लीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं
घोंसला बनाने में हम यू मशगूल हो गए,उड़ने को पंख भी थे यह भूल गए।
शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है, पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.Education Shayari
सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश हमारे द्वारा जो निचे दिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि आपको यह ,Retirement Wishes in Hindi, जरूर पसंद आये होंगे.
आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे ! अब न किसी का हाथ चाहिए , न किसी का साथ ।
“पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश हैजब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करनाजलील मानिकपूरी
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,जिसको जितनी इज्जत दो,वो उतना ही दुःख देता हैं.
आज फुर्सत नहीं लोगों को,पलट के देखने की,कल जब हम बदलेंगे,तो रो रो कर आवाज़ देंगे.
आशा है आप नीचे दी गई स्क्रिप्ट से अतिथि आगमन, दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत, स्वागत संबोधन तब अच्छा मंच संचालन कर पाएंगे।
Love Quotes in Hindi # : खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है… जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…|
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है,ये देश नहीं मेरी जान है,जिसे हिन्दुस्तान कहते है।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।
आदरणीय अतिथिगण, प्रिय साथी एवं सभी वरिष्ठजनों को मेरा सादर प्रणाम!
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं..!!
कुछ भाग्य को कोसते हैं,कुछ भगवान को कोसते हैंसफल वही होते हैं जो,सही मार्ग खोजते हैं।
भले ही माता – पिता अनपढ़ हो लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की किसी स्कुल में नहीं हे
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
बिखरेगी फिर वही चमक, तेरे वजूद से तू महसूस करना !! टूटे हुए मन को, संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!
बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना
साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,कुछ पल का साथ तोजनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं.
बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,बदलने के लिए.
कांटो का भी एहसान अदा कीजिए हुजूर,कई बार फूलों की लाज बचाई होगी.
मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’ छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’
” अगर कोई तुम्हे औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देनाबल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी कर देना की जब भी सामने आये वो अपना सर झुका के आये।। “
ए वक्त, तू इतना सिखाता है ऐसा पता होता, तो तेरे ही स्कूल में दाखिला लिया होता ना।
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं,ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
Bekaar Jaaya Kiya वक्त किताबों में,सारे सबक तो कमबख्त Thokaron Se Hi Seekhen Hain.
जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी, जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि, ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां, देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।
हम सभी उस अलौकिक शक्ति, अदृश्य शक्ति को याद करें और धन्यवाद करें कि हमें यह सुंदर जीवन मिला है
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।