Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते है।
अपनी समस्याओं को भगवान से कहें न कि सोशल मीडिया पर !!
” अपने हौसले बुलंद कर मेरे दोस्त, मंज़िल तेरे बहुत ही करीब है,बस आगे बड़ता जा तू, ये मंज़िल ही तेरा नसीब है।। “
चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं.
अगर आपको हारने से डर लगता है तो ! जीतने की इच्छा कभी मत करना
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,उनकी मंज़िल कामयाबी है।
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,कुछ अपने अनजाने हो गए,कुछ अनजानों को अपना कर गया.
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
दुनिया के झूठ से बचता एक सच हुँ में , हर रोज़ एक भीड़ में भागता तनहा हूँ में । निराश होकर जो हर रोज़ घर आता है वही एक इंसान हूं में !!
आज बंद कमरों में और मेरी किताब है यही भविष्य सुनहरा बनाने का हथियार है।
उसके बाद सम्बोधन के साथ ही वक्ता को भाषण के विषय पर आ जाना चाहिए। भाषण बोलने से पहले भाषण बोलने के अवसर मिलने के लिए धन्यवाद बोलना चाहिए।
चं द शब्दों में नहीं होती बयाँ ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया ऐसे गुरु वर को शत शत नमन उनके चरणों में जीवन अर्पण
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिएतेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
अगर क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी ।
आज विकास की कोई ऐसी दिशा कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां भारत प्रयत्नशील नहीं है।
आप का साथ धूप में छांव है ,आपका साथ समंदर में नाव है ,आपका साथ अन्धकार में प्रकाश हैकर रहे हैं आज आपको विदापर दिल में आपका ही नाम है
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
चलिए, सबसे पहले गर्मजोशी के साथ वेलकम करने वाले कोट्स पढ़ें।
हिन्दी से हिन्दुस्तान है, तभी तो यह देश महान है, निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है
मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
अंत में सब अच्छा होगा, अगर कुछ अच्छा नहीं है तो ये अंत नहीं है।
अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।
तू यकीन करें या ना करें…|तेरे साथ से मैं सवर गई…| तेरे इश्क के जूनून मे……मैं सारी हदों से गुजर गई|
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
जिसने कहा कल दिन गया टल जिसने कहा परसो बीत गए बरसो जिसने कहा आज उसने किया राज
जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,इसीलिए मेरा भारत महान है
जिंदगी की रोज की परेशानियों से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे वो स्कूल के दिन.
शिष्य पत्थर जैसा होता है,गुरु गढ़ कर देता है आकार,ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,गुरू का हमपर है कितन उपकार।शिक्षक दिवस की बधाई
आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से होड़, मेरी अपनी मंजिल, मेरी अपनी दौड़।
शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.
एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है।💝
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में।पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
मजाक और पैसा काफीसोच समझकर उड़ाना चाहिए.
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
महानता कभी ना गिरने में नहींहर बार गिरकर उठ जाने में है.
भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम, सरहद का अरमान है हमी मे, भारत का दिल तो हैं ही, साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…
सबसे तेज वही चलता हैंजो अकेला चलता हैं,लेकिन दूर तक वही जाता हैंजो सबको साथ लेकर चलता हैं.
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखनारौशनी होगी चिरागों को जलाये रखनालहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमनेऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि मज़हब बीच में ना आये कभी, तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो, वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी !!
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।
क्योंकि आज इस लेख के जरिए हम आप सभी के लिए स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच (15 August Speech on Independence Day in Hindi) लेकर आए हैं।
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।