1568+ Speech Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Speech Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: November 13, 2023

Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर  होते है।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।

“सफलता आपका परिचय दुनिया से करवाती है जबकी असफलता दुनिया का परिचय आप से करवाती है।”

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर हैदिल बेचैन है साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको विदाई की पार्टी लेकिन…बेचैनी होने लगी है और आँखे भर आई है।

एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।

एक बात याद रखना,अपने लक्ष्य के बारे में किसी को मत बताना।

यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.

ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।

मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।

बेटी जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ !

आगे पढ़ें छात्रों के स्वागत में कहे जाने वाले वेलकम कोट्स।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। Happy Teachers day

पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।

यह न पूछें की आपका देश आपके लिए क्या करता है, बल्कि पूछें की आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं।

हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव कीहोती कृपा तभी हम पर महादेव कीअब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ीबिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !

क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है!!

सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।

पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

जित का असली मजा तब आता है जब आप कई बार हार चुके हो

नवजात शिशु को जब पहली बार घर लाया जाए, तो उसके स्वागत में नीचे दिए गए वेलकम कोट्स घर-परिवार वालों को भेज सकते हैं।

टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें,मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो, धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

उम्र भी हार जाती है वहां जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं।

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! Happy Teachers day

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

वह जो सूरत पर सबकी हंसते हैं,उनको तोहफे में एक आईना दीजिए.

आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे,पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे।

हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हम से,हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।

मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.

तुम क्या जानो हाल हमारा..!एक तो शहर बंद, उपर से खयाल तुम्हारा..!!

याद रखना कुछ लोग,हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि,भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।

कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त !! हर ठोकर के बाद, संभलने में वक्त लगता है !!

हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,कान के कच्चे लोग अक्सरअच्छे दोस्त खो देते हैं.

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।

जिसमें सभी लोग अपनी अपनी बातें कहते है कुछ लोग शायरी के माध्यम से अपनी बात कहते हैं . इसीलिए उनकी सहायता के लिए हमने फेयरवेल शायरी लिखी है.

जब कदम बेहिचक चल पड़ेथामते गए तुम, हम अगर गिर पड़ेकैसे कर दें विदा जिनसे सबकुछ सीखाकोई बड़ी बात नहीं अगर आंसू निकल पड़े

जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी है, जो देश की काम ना आये, वो बेकार जवानी है.

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !

अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये .

कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.

इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!

सत्य और ईमानदारी के राह पर चलना गुरु हमें सिखाते हे मुश्किलों से लड़ कर जितना गुरु हमें सिखाते हे।

केवल इतना ही नहीं इस भाषण का इस्तेमाल बच्चे तथा कक्षा 12th 11th 10th 9th 8th 7th 6th 5th तथा ग्रैजुएटिंग छात्र-छात्राएं भी कर सकते हैं।

पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर

हर कण में बसी है हिन्दी, मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें, मेरा मान है हिंदी, मेरी शान है हिन्दी।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होतीवक़्त के साथ खामोश हो जाती है

क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।

जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।

ईश्वर से यही प्रार्थना एवं आशा करता हूं की अगली बार जब फिर स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह पर इस मंच पर आऊंगा तो इस नए भारत की नई उपलब्धियां गिना सकूं।

आज नहीं तो कल उसे भी एहसास होगा,की नसीब वालों को मिलते है फ़िक्र करने वाले लोग

” Duniya Jo Ki Itni Teri Se Badal Rahi Hai Na,Kewal Ek Nirnay Hi Jiska Fail Hona Tay HaiSuccess Hone Ke lIye Risk Na Lena।। “

पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

अपनों को ही गिरा दिया करते हैं कुछ लोग,बस खुद को, गैरों की नजरों में उठाने के लिए।

में नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो तेरी ख़वीशो के लिए सौ बार टूट जाऊ!!🥰

मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था।

अपनी टाँगो का इस्तेमालआगे बढ़ने के लिए करो,दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.

भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।

पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

माना कि किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत चौका देती है।

वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे। देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है, अपने खून से जिस जमीन को सींचा, उन बहादुरों को सलाम है.

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।

Recent Posts