1568+ Speech Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Speech Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: November 13, 2023

Speech Shayari In Hindi : मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था। यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर  होते है।

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

कर्तव्यों का बोध कराती,अधिकारों का ज्ञान,शिक्षा से ही मिल सकता हैं,सर्वोपरि सम्मान…Best Educational Shayari

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है।वही मेरी जमीं वही आसमान है,वही खुदा वही मेरा भगवान है।

अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।

इंतजार करने वालो को बस उतना ही मिलता है, जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

परिवार के साथ हमेशा बने रहे क्योंकि यही वो एकमात्र जगह है जहा हमे हमारी सारी कमियों के साथ स्वीकार किया जाता है

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!

” ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है, दुनिया में अलग पहचान बनाने में ,और दो पल का आलस लगता है, फिर से उस भीड़ में घुल मिल जाने से।। “

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगामगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए।

समय के पास इतना समय नहीं की आपको दुबारा समय दे सके

आप से ही सीखा, आप से ही जाना , आप को ही बस हमने गुरु है माना सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने, शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना Happy Teachers day

यूं तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायत बहुत थी;मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो वहां कतारें बहुत थी।

सफलता के रास्ते में मुश्किलें अक्सर उन्हीं को दिखाई देती है जिनका ध्यान रास्ते पर नहीं लक्ष्य पर होता है ।

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे ।

मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…Education Shayari in Hindi

"पतंग को तो पता होता है की उसका अंत कचरे में होगा पर उससे पहले उसे आसमान छू कर दिखाना होता है।"

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है।

बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना

एक ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ ज़िम्मेदारी को रख कर परे, सिर्फ बस्ते का बोझ उठाना चाहता हूँ

कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी।

"ये दुनिया का उसूल है लोग आपसे खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।”

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

हम भारत के वीर महान शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे और रहना भी चाहिए। क्योंकि उन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की जिंदगी जी रहे हैं।

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हल्की सी धूप बरसात के बाद,थोरी सी खुशी हर बात के बाद,इसी तरह मुबारक हो आप को,जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…

बूझी शमा भी जल सकती है, तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है| हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||

जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो !

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे ।

निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

गणित को लगाना सिखाया आपने, हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने, डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया, एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.

बहोत खास है वोमेरी बातों से ही मेरा हाल जान लेती हैं

अभी से वो होना शुरू कीजिये ! जो आप भविष्य में होंगे

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न थासारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वालानिदा फ़ाज़ली

एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए जो रोज सुबह आपको बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता.मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता.

खेल सारे खेलना,मगर किसी के भावनाओं के साथ,मत खेलना.

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,विना संघर्ष के इशान चमक नहीं सकताजो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।

एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं.

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है, जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं।

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.

अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका है सफलता प्राप्त क्योंकि हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है ।

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.

हजारों चेहरों में,एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।वरना ना तो चाहत की कमी थी,और ना ही चाहने वालो की।

जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

सुंदर है जग में सबसे,नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर,देश-प्रेम की धारा है निशचल,पावन, प्रेम पुराना,वो भारत देश हमारा है।

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किससे दिल मिल जाएराहों में दोस्त बनाते रहो

मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा ।गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा ।आपकी जगह चाहे जो भी आयेआपके साथ हर जज़्बात याद रहेगा ।

जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,वह चीजों को अलग तरह से करते है।

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैंबशीर बद्र

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।

इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए रखते हैं हम वो होंसले भी… जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

उस हर चीज सेनाता तोड़ोजो तुम्हे रोक रही हैंसफल होने से.

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

सत्य की नाव डगमगाती जरूर है मगर डूबती नहीं

लेकिन साथ ही साथ दूसरी ओर कई ऐसी विकट चुनौतियां भी हैं जिन्होंने आज भारत के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !

जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया

Recent Posts