1556+ Sorry Love Shayari In Hindi | सॉरी शायरी फॉर लव

Sorry Love Shayari In Hindi , सॉरी शायरी फॉर लव
Author: Quotes And Status Post Published at: September 1, 2023 Post Updated at: August 20, 2024

Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।

हमने भी कभी प्यार किया था,थोड़ा नही बेशुमार किया था,दिल टूट कर रह गया,जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…

हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने!

छोटी बातो पे टक्कर ना किया क्रो, हर मजक को दिल पे ना लिया क्रो,क्या पता साथ है और कितने दिन का, पालो को तो प्यार से हमारे साथ जीया क्रो।

इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारीइन्हें बना दो किस्मत हमारीहमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँअगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

माना गलती हुई थी मुझसे, पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।

हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे,हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो मगर प्लीज उदास मत रहा करो..!!

खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना.

माना भूल हो गई हैं हमसेपर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,एक बार नज़रे उठा कर देखों हमेंहम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम।——————–

दूर जब चालू.किसी के साथ.तो फिर !!तनहा लौट के.आना.कितना.मुश्किल होता है !!

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए !!महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए !!करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो !!पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!

अगर कभी जाना हो दूर हमसे,तो पहले बिना सांस लिए हमें जीना सिखाते जाना.I am Sorry

क्या एक बार “Sorry” कह देने से ..कहे हुए शब्द वापस जा सकते हैं?

ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो, जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो।

इस कदर मेरे प्यार का इम्तिहान ना लीजियेखफा हो क्यूँ मुझसे बता तो दीजियेमाफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खतापर याद ना करके हमें सजा तो न दीजिये🙏🙏

रहूंगा हर मोड पर साथ तेरे, लो आज मैंने ये वादा किया, माफी मांग रहा हूं मैं तुझसे, क्योंकि मैंने तुझे रुसवा जो किया।

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की, लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी

कर दो माफ अगर कोई भूल हुवी हो हमसे ऐसे बात ना करके सजा ना दी जिए

हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना !!कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है !!

हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ.

“गलती और धोखे में बहुत फर्क़ होता है ,गलती को बार बार माफ़ किया जा सकता है,पर धोखे को नहीं।”

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगीसाथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगीपल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रूलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए.

खुद को सज़ा देता हूँ आँखों की उदासी से, वादा हमेशा साथ रहने का तोड़ दिया।

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो!!नाराज़गी हो सकती है पर!!नफरत कभी नहीं होगी!!

जब तक आप दिल से ना बोलें, तब तक sorry कहने का कोई मतलब नहीं।

जब तुम मुझसे नाराज़ होते हो तो दिल मेरा भी रोता है.जब अनजाने में मुझ से कोई कसूर हो जाता है, तो ये दिल नासूर बन जाता है.Please मुझे माफ कर दो.

“Sorry Yaar”…अब माफ भी कर दो…अब मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा।

चलो हम गलत थे ये मान लेते है.ऎ जिंदगीपर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही थाजो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद..!!

ढलते दिसंबर के साथ !!हमारी सारी गलतियां माफ़ कर देना यारों !!क्या पता अगले दिसंबर तक हम रहे या ना रहे !!

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है… काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता है..

दिन चढ़ा दिन ढला!!पर मेरा दिल उदास ही था!!मुझसे कोई बहुत नाराज हैं!!इसलिए आज हर पंछी उदास था!!

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए..!!

जब विश्वास टूट जाता है न तबSorry का कोई महत्व नहीं रहता

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

हभ क्योँ गम करेँअगर वो हमेँ ना मिलेअरे! गम तो वो करेँजिसे हम ना मिले

माफ़ी से बातें सुलझती नहीं मगर तकलीफें जरुर कम हो जाती हैं,उखड़े चेहरों और दिलों के दर्द को तो माफ़ी ही मना सकती है.I am Sorry

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ करना। हम याद ना कर पाए तो माफ करना। दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं। पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ करना।

आज मैंने खुद से एक वादा किया हैमाफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया हैहर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथअनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है🙏🙏

चुप्पी बहुत ख़ामोशी से तोड़ी,रुका था दिल मेरा तुझे छोड़ने के लिए।

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,तब उसने भी इसे आजमाया होगा..हमारी औकात ही क्या है,कमबख्त इश्क ने तोखुदा को भी रुलाया होगा!

अब मैं तुम्हें कभी भीपरेशान नहीं करूंगा“Sorry Yaar”….

दूसरों को इतनी जल्दी माफ कर दिया करो। जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफी। की उम्मीद रखते हैं।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

क्या सिर्फ माफ़ी मांग लेने सेसब पहले जैसा हो सकता है? I am sorry

बिखर गया हूं तुझसे दूर जाने से, पास नहीं आता है तू, बार-बार बुलाने से, मांग लूंगा माफी मैं तुझसे, तू एक बार आ तो जा मेरे पास किसी बहाने से।

अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये..!!

अगर आप इस तरह नाराज रहोगे…तो हम बात किससे करेंगे ???“Sorry yarr” अब मान भी जाओ।

भूल से अगर कोई भूल हुई तोउसे भूल समझ कर भूल जाना.अरे भूलना सिर्फ भूल को,भूल से भी मुझे मत भूल जाना.

निगाहों से भी चोट लगती है जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है

I’m so sorry Honey, मेरा मकसद आपको चोट पहुँचाना नहीं था और न कभी मैंने ऐसा करने का सोचा है।

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं, जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !

माना भूल हो गयी हमसे!!पर इस तरह रूठो न मेरे सनम!!एक बार नज़रे उठा के देखो हमे!!हम दोबारा ना करेगें ये खता है कसम!!

रूह को तड़पती हुई देखा है, तेरे प्यार में बेवजह रोती हुई देखा है,तूने तोड़ा है इतना प्यार करके, दिल ने सिर्फ तेरे लिए ही तो धड़का है।

तेरी यादों में ग़म का साथ लिया, दिल का दरिया अब तूफ़ान सा बह गया।

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकरग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना!!सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती!!

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे; यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे; बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे; खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे.

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए, फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए, हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके, लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।

सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,काश कोई हमें भी प्यार करे,क्योकि हमें बहुत आती है नींद.

सूरज आग उगलता हैसहना धरती को पड़ता हैमोह्हबत निगाहे कराती हैसहेना दिल को पड़ता है…

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया खाली ही सही हाथों में जाम तो आया मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

Sorry कहना बिगड़े रिश्तों को फिर से सही करने की तरफ पहला कदम है।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, हमें मनाने वाला तो खुद खफा बैठा है। मान जाओ न प्लीज!

“Sorry Yaar”मेरे गुस्से को इस तरह तुम नफरत मत समझो…गुस्सा इंसान उसी पर करता हैजिसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।

छोड़ दे वफा की आस, जो रूठ कर छोड़ सकता है, वो दिल भी तोड़ सकता है.

आसमान विरान है…तारे भी हज़ारां है…माफ केर दो मेरी चांदनी…देखो तेरा चांद भी तो अंशुओ से परेशान है..

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये..!!

Recent Posts