Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं क्या गुनाह हो गया हैं हमसे हम सर झुकायें सजा पाने बैठे
धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं, हर एक पल जिन्की याद में बिटाते हैं, आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं, जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़ प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़ थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।
खफा होने से पहले गलती बता देनारुलाने से पहले मुस्कुराना सिखा देनाअगर जाना हो कभी हमसे दूर आपकोतो पहले बिना सांस के जीना सिखा देना
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.
जब मैं जानता हूँ कि Sorry कहना काफी नहीं है तो मैं Sorry कैसे कहूँ, और जब मैं जानता हूँ कि मैं खुद को ही माफ़ नहीं कर सकता तो आपसे माफ़ी कैसे माँगूं।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा !!उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा !!
किसी के दिल को चोट पहुंचा कर,माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है,पर खुद चोट खाकर किसी को,माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
गलती तो हर इंसान से होती है और ये मुझसे भी हो गई है। अगर अब आप मेरी गलती पर मुझे माफी नहीं देंगे, तो ये नाइंसाफी हो जाएगी माय लॉर्ड। आई एम सॉरी!
हम पढ़ने लिखने में ज़रा अच्छे क्या निकले!!ज़िन्दगी तो हर कदम पर इम्तिहान लेने लगी!!
मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है. मेरा आपको इस तरह चोट पहुंचाना मेरी बहुत बड़ी गलती थी. आई ऍम सॉरी
आज एक वादा करते हैं तुमसे,मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।
गलती हुई हमसे मान हमने लियागलत हम थे जान हमने लियाअब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपकोअब ये दिल में ठान हमने लिया
तू ही बता हमारा क्या होगा। उजड़े हुए दिल का सहारा क्या होगा।
भूल से भूल को भुला दो जरा,आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,फिर ना करेंगे नराज़ आपको,अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा सॉरी बेबी
आसमान वीरान है, तारे भी हैरान हैं, माफ़ कर दो मुझे ऐ मेरी चांदनी!देखो तेरा चाँद भी तो तेरे इन आसुओं से परेशान है.
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो, हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो, मानते हैं कि गलती हुई है हमसे, सुधरने का एक मौका तो दे दो।
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे, किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे, हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला, हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
हमसे कोई गलती हो जाए तो माफ़ करनाअगर याद न कर पाएँ तुम्हें तो माफ़ करनादिल से तो हम आपको कभी भूलेंगे नहींमगर ये दिल ही रुक जाए तो हमें माफ़ करना
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दोमेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो🙏🙏
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।Sorry.
बात तो करती हो, लेकिन नजरें नहीं मिलाती हो, हमारी खताओं को दिल से नहीं लगाते हो, माना फिर से हो गई मुझसे गलती, जानम प्लीज इस गलती को भी माफ कर दो।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
मगरूर रहने वालों सादगी मुझसे सीखो, खुश रहने वालों उदासी मुझसे सीखो,लड़ाई करने वालों माफ़ी माँगना मुझसे सीखो.
अजीब शब्द है SORRY! इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म, डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,लेकिन हर बार माफी ही मांगू,कभी माफ करने का भी मौका दो।
माना ए-सनम हम कभी-कभी तकरार करते हैं, ये भी सच है कि हम खुद से ज्यादा आपसे प्यार करते हैं।
जिंदगी हे सफर का सील सिला,कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
तुम से नाराज़ नहीं तुमसे दूर हूँ!!आदत नहीं मगर मैं मजबूर हूँ!!दिखने में तो एक दम मजबूत हूँ!!मगर तुम्हारे चले जाने के बाद अंदर से चूर-चूर हूँ!!
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते हो, होता गलत हर वक्त वो तो, माफी तुम क्यो मांगते हो !
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी, जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी, जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी, अब तो मान जाओ मनाने से, क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो?और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी… इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे… पर ज़िन्दगी न रहेगी।
माफी गलती की होती हैजिंदा लाश बनाने की नहीं..!
तुम रूठ गए तो कभी कोई ख़ुशी न रहेगी तुम्हारे बिना जिंदगी में रौशनी न रहेगीक्या कहें क्या बीतेगी इस दिल परसाँस तो रहेगी पर जिन्दा ना रहेंगे
जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है!!उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है!!
हमसे कोई गलती हो जाए तो माफ़ करनाअगर याद न कर पाएँ तुम्हें तो माफ़ करनादिल से तो हम आपको कभी भूलेंगे नहींमगर ये दिल ही रुक जाए तो हमें माफ़ करना.
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए.
गलतियां सुधारने और Sorry बोलने में कभी देरी नहीं होती।
गलति होइ हमस मन लाइआ गलत हम जान लिआ अब न करगें अइसा काम जो बूरा लागे आपको अब तू दिल मेरा है हमन लिया ।। मैं माफी चाहता हूँ प्रिय
माना भूल हो गई हैं हमसेपर इस तरह रूठों ना मेरे सनमएक बार नज़रे उठा कर देखों हमेंहम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम
कुछ इस तरह, सुकून-ऐ-जिन्दगी हासिल कर ली,किसी को माफ कर दिया, किसी से माज़रत कर ली।”
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम तू बस एक बार सजा तो सुना जा
जिंदगी में कोई भी भूलइतनी बड़ी नहीं होती…जिसकी माफी ना मिल सके…
हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैंनिगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने काजब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है……….
गलती तो हो गयी है !!अब क्या मार डालोगे !!माफ़ भी कर दो ऐ सनम !!ये गलफहमी कब तक पालोगे !!
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, हुस्न का वही बहाना, Sorry Babu मजबूर थे हम!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से!!मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!!
चेहरे की तेरी ये मुस्कराहट कभी कम न हो, खुदा करे तेरी आंखें कभी नम न हों, रहो हमेशा खुश तुम, जिंदगी में तेरी कभी गम न हो। सॉरी माय लव!
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है, क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!
उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हे बरामद हुए,कुछ ग़म के कुछ नम थे कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे।
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ऐ सनम,हम मर जायेंगे… तुम्हें मनाते मनाते.
मेरा दर्द.कोई नहीं.समझ पाया !!क्यूंकि.मेरी आदत.थी मुस्कुराने.की !!
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर चली गई में सोया थ मुझ को जगह कर चली गई मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई.
मैं फिर से तुम्हारी बाहों में होना चाहती हूँ. Please मुझे माफ़ कर दो क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी !!मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे !!
माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना। छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।
कैसे मनाएं हम आपको? बस एक बार ये बतला दो,मेरी गलती, मेरा कसूर तो मुझे याद दिला दो.
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से !हो सके तो लौट आ किसी बहाने से !तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख !कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से !!
दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजियेहम को फ़रियाद करनी आती है आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये.
माना भूल हो गई हैं हमसे पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे, मिलना पड़ेगा कभी न कभी जरूर हमसे, नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे.
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि!!आप गलत हो और कोई दूसरा सही!!बल्कि इसका मतलब होता है कि!!आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो!!
इश्क करके हुई है !!हमसे कोई खता तो माफ कर दो !!नही तो अपनी यादो से मुझे आजाद कर दो !!
मुड़के. देखोगे तो..तन्हाई .होगी !!अगर .महसूस .करोगे .तो हमें .पाओगे !!
विश्वास पर टिके रिश्ते टूटते नहीं है, मोहब्बत सच्ची हो तो रूठते नहीं है.
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो, किसी के ख़्वाबों में आया-जाया करो, जब भी जी हो कि तुम्हें भी मनाये, बस हमें याद करके रूठ जाया करो.
मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है। काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता। I’m really very sorry my friend.
रात की तन्हाई में तेरा नाम लेकर,आँखों में आंसूओं को बहा लिया।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।