Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
यार तुम जब रूत जाती हो न ? तो ऐसा लगता हे की मुझसे ये जमाना रूठ गया हो कुछ भी अच्छा नहीं लगता यार लगता हे जैसे की कोई सपना सा टूट गया हो
पल भर में टूट जाए वो कसम नहींतुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं तुम रूठी रहोहम से इस बात में दम नहीं सॉरी बोलनेसे तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं..!!
Sorry बोल देने से से हर गलती माफ नहीं होती,कुछ गलतियाँ ऐसी भी होती हैं जो उम्र भर दर्द देती हैं
आसमान वीरान है, तारे भी हैरान हैं, माफ़ कर दो मुझे ऐ मेरी चांदनी!देखो तेरा चाँद भी तो तेरे इन आसुओं से परेशान है.
दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या है,अपने साथ औरों को रुलाने की जरूरत क्या है,वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए,रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
I am Sorry जरूरतें ज़िन्दगी में चाहे कितनी भी हों,मगर जिन्दगी में तुम्हारा साथ रहना सबसे जरुरी है.
अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया, तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।
कर दो माफ़ अगर कोई भूल हुई !!हो हमसे ऐसे बात न करके सजा ना दीजिये !!
कभी यह बात करते हो !!कभी वह बात करते हो !!आप बड़े लोग हो साहब !!हमसे कहा बात करते हो !!
दिल की हस्ती बिखर गई होती,रूह के जखम भर गए होते,जिन्दगी आपके नवाज़ में हे,वरना हम तो कब के मर गए होते……
कभी-कभी किसी गलती के बिना भी हम माफ़ी मांग लेते हैंकहीं तुम हम से नाराज न हो जाओ
गलतियाँ भी इश्क़ की तरह होती है, करनी नहीं पड़ती बस हो जाती है.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
दर्द हमें अपने ही देते हैं..वरना गैरों को क्या पताआपको तकलीफ किस बात से होती है…
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दोदिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दोदेर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिनतुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
नजरों से ना देखो हमें तुममे हम छुप जाएंगे !!अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जाएंगे !!
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे,तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।Sorry Jaan.
मुझे खेद है कि!!माँ आपकी चेतावनियों को नहीं सुनना चाहता था!!मुझे लगा कि मैं अच्छा कर रहा हूँ!!और अब मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत था!!
तेरी यादों में उत्साह का आलम था, तेरे साथ बिताए लम्हों का कमाल था,पर तूने तोड़ दिया मेरे दिल को, सच्चे प्यार का ऐतबार था।
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली,किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।——————–
sorry कहना दिल के सभी दर्दों का इलाज है।
बीतते हुए साल के साथ-साथ हमारी सारी गलतियाँ माफ़ कर देना दोस्तों, क्या पता अगले साल तक हम रहें ना रहें.
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली !!किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली !!
इस कदर हमसे रूठ ना जाइयेमाना गलती हुई हैं हमसेपर ऐसे खामोश ना हो जाइयेजो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमेंबस एक बार मुस्कुरा जाइये।——————–
हमने ऐसा भी क्या कसूर कर दिया,जो आपने हमें गैर कर दिया,ऐसी भी क्या भूल कर दी जो आपने,हमे याद करना भी छोड़ दिया..!!
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता, दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
माफ़ी मांगने का मतलब है,कि आपके लिए दिल में प्यार है,अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो,सुना है आप समझदार हैं।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं..!!
माँ का दिल दुखाकर,गलती मैंने कर दी माफ़ करना मुझे मेरी माँ,जो तेरी आंखे नम कर दी।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,तब उसने भी इसे आजमाया होगा..हमारी औकात ही क्या है,कमबख्त इश्क ने तोखुदा को भी रुलाया होगा!
गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो,आखों में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो,कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर,लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry
एक जरा सी भूल खता बन गयी, मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी, दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी।
अब हमारे दिल इतने जुड़ चुके हैं कि इन्हें अलग करना मुश्किल है. इसलिए प्लीज मुझे माफ़ कर दो और फिर से रिश्ता शुरू करो. I’m sorry baby.
फूल जब माँगते है बरसो दुआ,तब बहारो की कली खिलती है |तुम तो आई हो कही जन्नत से,ऐसी महबूबा जमाने मे कहाँ मिलती है ||
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!प्यार शुरू होता है अपनों से !!और अपने शुरू होते है आप से !!
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
काश इस.दर्द को ज़ुबान.होती तो बता.देते !!पर वो.जख्म के निशान.कैसे बताये.जो दीखते.नहीं !!
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
मेरी गलती को माफ कर देना, मेरे प्यार को दिल में रख लेना, सांसों की तरह हो तुम मेरी, मुझे भी अपनी सांसों में बसा लेना
ऐ दोस्त!कभी मुझे भुला न देना,इस मुस्कुराते चेहरे को कभी रुला न देना,अगर कभी किसी बात से खफा हो भी जाओ,पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना.
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता, दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो..!!
रूठी हो जानता हूँ मैं,खफा हो मानता हूँ मैं,गलती हुई है अब माफ़ कर दो,इतना सितम करोगे तो कहीं मर न जाऊं मैं.
तुम लड़ते हो तो बुरा नहीं लगता!!पर जब तुम बात करना बंद कर देते हो!!तो साँस रुक जाती है!!
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ करदो हमको ज़रागलती किये है मानते.,…😔है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा….!!!🙏🙏
कहते हैं की रिश्तों में sorry और thanks नहीं होने चाहिए,लेकिन हकीकत में यही दो शब्द रिश्तों को बचाते हैं!!
तुम्हे एहसास नही इश्क क्या होता है !!जो धोखा देते है उन्हे दर्द कहां होता है !!
“ज़िन्दगी में कुछ बेहतर बन जाऊ तोह वोसब गलतिओ की माफ़ी है किसी और का नहीं होना मुझे,बस एक बार खुदकी हो जाऊ तोह काफी है।”
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,माना गलती हुई हैं हमसे, पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,बस एक बार मुस्कुरा जाइए..!
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा !!मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है !!तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है !!मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है !!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगीsorry.
माफी मांगता हूं मैं तुमसे, जो मैंने तुम्हें रुसवा किया है, हर मोड पर रहूंगा तेरे साथ, आज ये मैंने खुद से वादा किया है।
तुम नाराज हुई तो जान से जायेंगेतुम्हारे बिना हम मर जायेंगेतुम रूठोगी तो मना लेंगे लेकिनतुम्हारा रूठ जाना ना सह पाएंगे।——————–
ना तेरी शान काम होती ना तेरा रुतबा घटा होता जो कुछ भी ग़ुस्से में कहा तुमने वही हमें हस का कह दिया होता !
गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे,माफ़ भी कर दो ऐ सनम,ये गलफहमी कब तक पालोगे..!!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है..!!
मैंने वक्त के पहिये को !!धीरे और तेज चलते देखा है !!अरे तुम गैरो की बात करते हो !!मैंने अपनों को बेवफा करते देखा है !!
तेरी दूरी ने मेरे दिल को छीन लिया,जिन्दगी की राहों में अकेला छोड़ दिया।
कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है!!ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके!!
मुझे प्लीज माफ़ कर देना अगर मैंने आपको कभी ये नहीं बताया कि मैं आपको कितना प्यार करता हूँ।
ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी !!गलतियां माफ़ कर देना यारों !!क्या पता अगले दिसंबर तक हम रहे या ना रहे !!
जब मेरी वजह से किसी का दिल दुखता है, तो कुछ देर बाद उससे ज्यादा मेरे दिल दुखता है.
मैं तुम्हें बार-बार Sorry इसीलिए कह देता हूं…क्योंकि मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता…मैं तुम्हें Hurt करना नहीं चाहता…
यूँ ना आप हमे नज़र अंदाज़ करे, हमसे हुई है गलती माफ़ करे, दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर अब अपना दिल साफ़ करे।