Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता..!!
ऐ जिन्दगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे, ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते.
माफ़ी मांगने और देने से कोई छोटा नहीं होता,बल्कि माफ़ी मांगने से किसी भी व्यक्ति का बड़प्पन झलकता है।
तरस गया हूँ मैं कुछ सुनने को तुम्हारे होठों सेप्यार की बातें न सही तो कोई शिकायत ही कर दो.
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो, गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल, और मन साफ कर लो !
गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे, माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे। Sorry
Sorry कहने से माफ़ी मिलने के रास्ते खुलते हैं और टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ते हैं।
ऐसे खामोश न हो तुम, जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें ।
तेरे चहरे में मेरा ही नूर होगा फिर तू न कभी मुझ से दूर होगासोचों किया खुशी मिलेगी जान उस पलजिस पल तेरी मांग में मेरा सिन्दूर होगा.
तुम मुझे माफ कर देना…So… Sorry क्योंकि तुम्हारीसच्चाई जानने के बाद… मैं अबतुम्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।
तेरे वजूद की ख़ता थी मेरी बड़ी बड़ी,जो भी खो गया है उसे भूलना चाहता हूँ।ज़िंदगी मेरी इतनी बेमिसाल नहीं थी,फिर भी खुद को तुझसे माफ़ी मांगता हूँ।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया !!खाली ही सही हाथों में जाम तो आया !!मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही !!सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया !!
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं.
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं !!तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं तुम रूठी रहो !!हम से इस बात में दम नहीं सॉरी बोलने !!से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं !!
जो दिल से “Sorry” कह देउसे यूं सताया नहीं करते…“Please” अब तो मुझेमाफ कर दो…”Sorry”
एक दिन जब मेरी सांस बंद हो जाएगीमत सोचना की चाहत कम हो जाएगीफ़र्क सिर्फ़ इतना होगा आज हम आपको याद करते हैंकल मेरी याद आपको रुलाएगी.
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा..!!
यादें बहुत जल्दी भूल जाते हैं लोग,मैंने खुद को तुझमें ही खो दिया।
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
हर समस्या का आखिरी हल सिर्फ माफ़ी होता है,या तो माफ़ी मांग लो या माफ़ कर दो.
रूठ कर आप और भी हसीन लगने लगते हो, बस यही सोचकर हम आपको कभी-कभी खफा कर देते हैं। माफ कर दो अब तो पत्नी साहिबा!
इस कदर न आप खामोश-खामोश सी रहिए, माना गलती हुई है, सजा भी कबूल है, जो भी आप दीजिए, आप हैं जान मेरी, बस नाराजगी छोड़कर अब मुस्कुरा दीजिए।
निकला करो इधर से भी हो कर कभी कभी। आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी। माना कि यूँ रुठ जाना आदत है आपकी। अच्छे लगते हैं ये तेवर कभी कभी।
मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी !!मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी !!मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी !!मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी !!
🥺 तुम खफा हो गए तो कैसे जियेंगे हमज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी न रहेगी | 🙏“Sorry”
रूठने-मनाने से भी प्यार बढ़ता है, मेरा नादान दिल ऐसा कहता है.
क्या सिर्फ एक माफ़ी मांग लेने सेटुटा हुआ दिल फिर से जुड़ सकता है.
भूल से कोई भूल हुई तोभूल समझ कर भूल जानाअरे भूलना सिर्फ भूल कोभूल से हमें ना भूल जाना🙏🙏
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं..!!
मैं आपके साथ उस वक्त किए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं।उस समय मुझ पर एक भूत सवार था, लेकिन अब मुझे अपने किए पर खेद है। सॉरी!
तुम जो ऐसे हीं दूर रहे मुझसे तो, टूटकर बिखर जाऊंगा मैंजबतक तुम आकर गले न लगो, तबतक चैन नहीं पाउँगा मैं.Ab maaf bhi kar do please.
कहा सुना जो भी हो माफ़ करनाकुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करनाकुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवीउन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..!!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से !!हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती.
बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में !!मुझे उससे थी और उसे किसी और से !!
🥺 ग़ुस्से में कुछ ज़्यादा हसीन लगते होबस यही सोच कर तुमको खफा रखा है | 🙏“I ām Sorry”
हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना !!कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है !!
जाने अनजाने में अगर मैंने दे दी आपको Worryदिल दुखाया मैंने तो उसके लिए Sorry.
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
कहाँ सुना जो भी हैं माफ करना। कुछ वादे किये ना निभाए हो तो माफ करना। कुछ बाते हम दोनो के बिच भला बुरा हुआ तो माफ करना।
ए-सनम, हमारी इक फरियाद तो सुनते जाओ, मांगते नहीं है इश्क में जान आपसे, बस हुई है जो खता हमसे उसकी माफी तो देते जाओ।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
जहां प्यार होता है वहां दर्द भी होता है और जहाँ दर्द होता है वहां झगड़ा भी होता है। झगडे के लिए मैं सॉरी बोलता हूँ। प्लीज मुझे माफ़ करदो।
जो जितना दूर होता है नज़रो से,उतना ही वो दिल के पास होता है,मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है…
बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से। हो सके तो लैट के आजा किसी बहाने से। तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले। कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से।
इस कदर मेरे प्यार का इम्तहान न लीजिये,खफा हो क्यों मुझसे ये बता तो दीजिये,माफ़ कर दो गर हो गई हो हमसे कोई खता,पर याद न करके हमे सजा तो न दीजिये.
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते कोतोड़ने से अच्छा है के माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए..!
मैंने तुम्हें जो कुछ भी कहा…अगर उसका तुम्हें जरा सा भीदुख हुआ.. तो उसके लिए Sorry…मुझे माफ कर दो…
रिश्तों की फ़िक्र होती है इसलिए बिना गलती के हम माफ़ी भी माँग लेते है, वरना हम अच्छों-अच्छों को भाव तक नही देते है.
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,देर हो गयी याद करने में जरुर लेकिन,तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो…Advertisement
जो खता हुई है हमसे तो, सजा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यों भरे हो वजह बता दो।
एक खूबसूरत सोच!!दूसरों को उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो!!जितनी जल्दी आप भगवान से!!अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो!!
जब दिल तोड़ने से पहले!!लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता!!तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी!!मांगने में लोग हिचकिचाते क्यों हैं!!
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए, मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए, कर लेना लाख शिकवे हमसे, मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
तेरे प्यार ने ज़िंदगी से पहचान कराई हैमुझे वो तूफ़ानो से फिर लौटा के लाई हैबस इतनी ही दुआ करते हैं खुदा से हमबुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है…
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
बहोत शर्मिंदा हूँ मैं आज अपनी गलती पेमुझे सज़ा दो कोई तुम अपनी मर्जी से
गलती होई हमेस मान हमने लियागलत हम थे जान हमने लिया..!!
तेरे रूठने से मेरे मनाने तक का सफर, मासूम दिल पर ढाता है क्या-क्या कहर.
यूं न आप हमें नजरअंदाज करें, हुई है जो गलती हमसे, उसके लिए आप हमें माफ करें।
रुठे हुए हम अपनी आँखों के आगे,तुम्हें माफ़ करने के लिए जीते हैं आज़माइश।दिल तुझे मानने का आरजू बेपनाह है,आओ फिर से मिल कर खुशियों की राह पर चलें।
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते होउसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता हैउस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे
अब नहीं दिल दुखाऊंगा तुम्हारा कभीमुझसे मिलने आ जाओ तुम अभी के अभीMaf Kar Do, Milne Aa Jao.
प्यास ऐसी है के पी जाओं आँखें उसकीनसीब ऐसा है के एक झलक भी नहींबे इत्नेहा मोहब्बत कोई हम से सीखेंजिसे टूट कर चाहा उसे खबर भी नहीं.
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठेअच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे🙏🙏
भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
दिन चढ़ा, दिन ढलापर मेरा दिल उदास ही थामुझसे कोई बहुत नाराज हैंइसलिए आज हर पंछी उदास था
🥺 अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा हैके माफ़ी मांग कर वो रिश्ता निभाया जाए | 🙏
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी, माफ करने का भी मौका दो !
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।