Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
आज कल बस एक ही काम रह गया हैलोगों के पास भरोसा और दिलतोड़ो फिर sorry बोल दो..!
कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता है!!क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है!!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका,जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
हाल-ए-दिल किसे कहे अपना,वो तो नाराज हुए बैठे हैं..हम तो तैयार हैं मनाने के लिए,फिर भी वो जिद पे अड़े बैठे हैं..
चलो अब हम भी मोहब्बत करेंगलती आप करना माफी हममांग लेंगे..!
एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि !!जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू !!
बात मोहब्बत की थी इसलिए तेरे लिए बर्बाद हो गया अगर तेरे शरीर से प्यार होता ना.. तो तुझसे भी सुंदर चेहरे बाजार में थे.
पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता हैजिसके लिए आप उसका अहंकार..और सेल्फ रिस्पेक्ट से भी ज्यादाइम्पोर्टेन्ट होते हो उसकी लाइफ में
जब से रूठा वो, न आँखों में नींद है, चैन गंवा बैठा मैं, जुर्म मेरा संगीन है.
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता है की तुम गलत हो और दूसरा सही,इसका तो ये मतलब होता है की तुम उस रिश्ते की दिल से कदर करते हो?
दिल बड़ा रखिये और लोगों को माफ़ कर दीजिये,पर समझ इतनी रखिये कि दोबारा उन पर भरोसा मत कीजिए..!!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें !!कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए !!हो सकता है तरस आ भी जाये आपको पर !!दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !!
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं..!!
माफ कर देना अगर कोई गलती हो जाए हमसे, इस बात से तो तुम भी अच्छी तरह हो वाकिफ, इक पल भी दूर नहीं रह सकते तुमसे। माफ कर दो प्लीज!
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर, मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते…..
कोई भी परफेक्ट नहीं होता, सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं, लेकिन अपनी गलती को समझना और माफ़ी माँगना ही आपको परफेक्ट बना सकता है।
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry..
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा !!मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है !!तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है !!मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है !!
कभी मुझे पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!कभी मुझे दोस्त तो कभी दुश्मन कहती हो!!कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हें!!जान-बूझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो!!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें कौन है !!जो आयेगा हमें मनाने के लिए हो सकता है !!तरस आ भी जाये आपको पर दिल कहाँ से लायें !!आपसे रूठ जाने के लिये !!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,मालूम नहीं आज वो किस किस से लड़े है..!!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी
भूल से भूल को भूला दो जरा। आशिक़ आपके हैं गले से लगा लो जरा। फिर ना करेंगे नाराज़ आपको। अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो जरा, Sorry Baby,
छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता कि,हम गलत और सही है बलके असल मतलब ये हैकि हम रिश्ता निभाने की सलायियत इस से जायदा है..!!
कभी-कभी हज़ार माफियाँ भी कम पड़ जाती हैंसिर्फ एक गलती के लिए
तेरे नाम से मोहब्बत की है !!तेरे एहसास से मोहब्बत की है !!तुम मेरे पास नही फिर भी !!तुम्हारी याद से मोहब्बत की है !!
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा,आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से,आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा….
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो..!!
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो,हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो,मानते हैं कि गलती हुई है हमसे,सुधरने का एक मौका तो दे दो।
तेरे ज़ख्म दिल पर अब दर्द नहीं था,पर तेरे रूठ जाने से अब दिल बेख़बर है।माफ़ कर दे अपने इंतज़ार को जो बिखर गया,तू वापस आजा, इस प्यार को संवार ले यार।
हो सकता है तो लौट आना किसी !!बहाने से कोई बहुत उदास है तेरे जाने से !!
हर नई सुबह का नया नज़ारा,ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,जागो,उठो,तैयार हो जाओ,खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे?माफ़ भी कर दो ऐ सनम,ये गलफहमी कब तक पालोगे?
माफी मांग लिया करो बिना गलती के, कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते !
sorry का मतलब ये नहीं की आपगलत हो कभी कभी रिलेशन कोबचाने के लिए भी sorry बोलनापडता है… !!
खफ़ा होने की वजह तो बता दीजिये, हमारी मोहब्बत का यूं इम्तहान न लीजिये. अगर कोई गलती हो गई है तो माफ़ कीजिये, यूँ इस कदर रूठकर सजा न दीजिये.
अगर आपने किसी को हर्ट किया है तो कोई बात नहीं है। उसको आप एक अच्छा सा Sorry Shayri बोल दीजिए, जिसमें उसके बाद देखना वो आपको माफ कर देगा।
ना तेरी शान कम होती, ना रूतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता.
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,उन बातों के लिए, मैं शर्मिंदा रहूंगा।Sorry
कभी कभी किसी से माफ़ी माँगना और दिल से “I am Sorry”बोलना सब कुछ बदल सकता है और गहरे घाव भी भर सकता है।
दूसरों को उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करोजितनी जल्दी आप भगवान से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो
जब करें तुमको उदास तुम कर देनाहमको माक जानती हो मोहब्बत मेंकच्चा हू अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हू..!
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry.
गुस्से में कुछ और भी हसीन लगते हो,बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है.
यारो मै छोटी-छोटी बातो पर !!नाराज ना किया करो अगर कोई !!गलती हो तो हमे माफ कर दिया करो !!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं।
सारा जहाँ चुपचाप है !!आहटे ना साज़ है !!हवा क्यो ठहरी हुई है !!आप क्या नाराज़ है !!
वो प्यार का दिल सच्चा था, मेरी खुशियों को चुराया था,लेकिन वो चला गया बिना बताये, एक नया इकरार किया था।
कितना भी चाहो ना भूला पाओगेहमसे जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगेहमे मिटा सकते हो तो मिटा दोयादें मेरी, मगर….क्या सपनो से जुदा कर पाओ गे हमे|
तेरे वादे तो बहुत थे, मगर उनको तू निभा ना सका,दिल मेरा टूटा है तेरे प्यार में, ये इकरार तूने क्यों किया सका?
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए हो सकता है तरस आ भी जाये आपको पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
इस कदर हमारे प्यार का इम्तिहान न लीजिए, जो हुई है हमसे कोई खता तो कम से कम हमें माफ तो कीजिए।
मेरी हर खता पर नाराज ना होना। अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना। सुकून मिलता हैं देख कर आपकी मुस्कुराहट को। मुझे मैत भी आए तो भी मत रोना।
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना!!दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है!!
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो
आपके साथ बहस करने के लिए मैं सॉरी मांगता हूँ. मैं बस चाहता हूँ के आपके जीवन में सब कुछ अच्छा हो. मुझे माफ़ करदो जानु
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना..!!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।i am sorry
हर बार माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं होता है की कौन सही है कौन गलत है?कभी-कभी माफ़ी मांगने का यह मतलब भी होता है की हम उस रिश्ते को खोना नहीं चाहते
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
सच कहूँ तो हर पल आप मुझे याद आते है,जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है..!!
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,देर हो गयी याद करने में जरूर,लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।——————–
ये मन की बड़े ही बदनाम हम!!कर जाते शरारत क्यू की इंसान हैं हम!!लगा ना करिये हमारी बातो को दिल से!!आपको तो पता है कितने नादान है हम!!माफ़ करना!!
अगर मोहब्बत में किये गुनाहों की कभी सज़ा सुनाई जाए,तो मेरे हमसफ़र की सज़ा माफ हो अल्लाह खैर करे।
कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंचऔर कभी कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है
सॉरी कहने का मतलब है कि आपकेलिए दिल में प्यार है अब जल्दी सेहमे माफ़ कर दो ऐ सनम..!