1556+ Sorry Love Shayari In Hindi | सॉरी शायरी फॉर लव

Sorry Love Shayari In Hindi , सॉरी शायरी फॉर लव
Author: Quotes And Status Post Published at: September 1, 2023 Post Updated at: February 28, 2025

Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।

पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, Sorry तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो हमसे, इस बात में दम नहीं।

कब तक हमसे यूं ही रूठ कर रहोगी, कब ‘तुम्हें माफ कर दिया’ कहोगी, तेरी नाराजगी मुझसे सही नहीं जाती है, तुझसे दूर मुझसे रहा नहीं जाता है।

कोई कुछ न कहे तो पता क्या है?इस बैचेन खामोशी की वजह क्या है?उसको जा कर कह दो कोई हम पी लेंगे ज़हर भी..मगर वह एक बार यह तो बता दें हमारी खता क्या है?

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,तुम एक बार रूठ कर तो देखो,मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

एक तकिया चाहिए सर रख के रोने के लिए!!एक रुमाल चाहिए आंसू पोछने के लिए!!एक नई जिंदगी चाहिए सब ठीक करने के लिए!!एक मौत चाहिए नई जिंदगी जीने के लिए!!

दिन चढ़ा, दिन ढला पर मेरा दिल उदास ही था मुझसे कोई बहुत नाराज हैं इसलिए आज हर पंछी उदास था

खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना साँस लिए जीना सिखा देना।

उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते होउसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता हैउस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे.

गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दोआखो में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दोकुछ देर हो गई महसूस करने में जरूरलेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो

किसी का दिल दुखा करबाद में “Sorry” कहना मतलब…मरने के बाद उसकी12वीं पर आने के समान है।

I am Sorry कहने का ये मतलब है कि तुम्हारे लिए मेरे दिल में प्यार होअब जल्दी से मुझे माफ़ कर दो ऐ दिलबर! सुना है तुम बडे समझदार हो.

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले !!बेवफाई करो तो रोते हैं !!और वफा करो तो रुलाते हैं !!

तुझे मनाऊँ कि अपनी अना की बात सुनूँ,उलझ रहा है मेरे फ़ैसलों का रेशम फिर..!!

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

सॉरी कहने का मतलब है,कि आपके लिए दिल में प्यार है,अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समझदार हैं।

आप हंसते हैं, हमें हंसाने को, आप रोते हो हमें रुलाने को, रूठा न करो हमसे ऐसे ए-मेरी-जान, हम दिन-रात एक कर देंगे आपको मनाने को।

कभी मुझे पागल तो कभी दीवाना कहती हो,कभी मुझे दोस्त तो कभी दुश्मन कहती हो,कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हें?जान-बूझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

दिलो की धडकनों में साज होता है !!सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है !!प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा !!

भूल से भूल हुई भूला दो ज़रा !!आशिक़ आपके है गले से लगा लो ज़रा !!फिर न करेगे नाराज़ आपको !!अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो ज़रा !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

अपनी आँखों में छुपाया था मैंने सच्चा प्यार,पर तूने तोड़ दिया दिल का हर सपना बेइंतहां बेपनाह।

कहा सुना जो भी हो माफ़ करना कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना

दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी,जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी की,उम्मीद रखते हैं..!!

तुम यूं हमसे खफा ना रहा करोमाना गलती मैंने की है..लेकिन तुम यूं रुसवा ना रहा करोI am Sorry…😔

धड़कन बनके जो दिल में समा जाते है !!हर एक पल जिनकी याद में बिताते है !!

2 दिलो की धडकनों में साज होता है !!सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है !!प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा !!बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है !!

सारा जहाँ चुपचाप है आहटें ना साज़ है,क्यों हवा ठहरी हुई है आप क्या नाराज़ है..!!

दुनिया के सबसे बेहतरीन मां-बाबा आपसे मैं अपनी!!गलतियों के लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि!!आप मुझे एक और मौका देंगे!!

मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है!!काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता!!I’m really very sorry my LOVE!!

ज़िंदगी की कश्ती में तूने चोट लगा दी है,बेवफ़ाई के लहू से दिल को भिगा दी है।इक ख्वाब की तरह था तेरे साथ जीना,मुझे माफ कर दे, मैंने वफ़ा का सबूत छीना।

तुम से नाराज़ नहीं तुमसे दूर हूँ,आदत नहीं मगर मैं मजबूर हूँ,दिखने में तो एक दम मजबूत हूँ,मगर तुम्हारे चले जाने के बाद अंदर से चूर-चूर हूँ.

कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे, ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये। I am Sorry

तेरे वापसी की आस देखते-देखते मेरी रूह टूट गई हैं,अब तन्हाई की हर रात मेरे लिए दर्द से भरी हैं।

माना हो गई है मुझसे खता तेरे दिल को दुखाने कीपर अब इजाजत दे दो, मुझे फिर से तेरे पास आने की.Really Sorry my dream girl.

मगरूर रहने वालों सादगी मुझसे सीखो, खुश रहने वालों उदासी मुझसे सीखो,लड़ाई करने वालों माफ़ी माँगना मुझसे सीखो.

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो

पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे,ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती..!!

ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.

खुद को गलत भी सिर्फ एक सही इंसान ही मान सकता है.

खता हो गई तो फिर सजा सुना दो। दिल में इतनी दर्द क्यों है वजह बता दो। देर हो गयी याद करने में जरूर लेकिन। तुमको भुला देगे ये ख्याल मिटा दो।

अब तो कभी कभी जिंदगी मेंऐसा भी होता है कि जो इंसानआपको हर बार समझता है…उसे शायद एक बार आप को भीसमझना पड़े??”Sorry yaar”….

गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना, मेरे बदलने की आस में, अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गईनीची हुई तो हया बन गईजो झुक कर उठी तो खता बन गईऔर उठ कर झुकी तो अदा बन गई…

खुद को गलत भी सिर्फ एक सही इंसान ही मान सकता है

आजकल बस एक ही काम रह गया है,लोगों का भरोसा और दिल तोड़ो फिर sorry बोल दो..!!

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है.

फूल सबनम में डूब जाते है,झख्म मरहम में डूब जाते है |जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.|

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना !!हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना !!दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं !!पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना !!

आज एक वादा करते हैं। मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा हैं तुमसे। माफ कर दो जो रुसवा किया तुमको। गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको। I’m Sorry Dear

मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना, तू कभी मुझसे नाराज न होना, नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना, सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,ना चाहते हुए भी प्यार होता है,क्यू देखते है हम वो सपने,जिनके टूटने पर भी उनके सच होनेका इंतेज़ार होता है?…..

हो सकता है मैंने आपको कभी भुला दियाआपने तो लोगो के कहने पे मुझे रुला दियामै तो वैसे भी अकेले था इस सफ़र मेंक्या हुआ अगर आप ने यह एहसास दिला दिया

घायल करके हमें उसने पूछाकरोगे क्या फिर हमसे मोहब्बत?लहू-लुहान था दिल मेरा मगरहोठों ने फिर से कहा बेइंतहा-बेइंतहा!

दिन की शुरुवात इतने भी गुस्से से न करोचलो हमारी झोली अपनी माफ़ी से भर दोमन हो गयी खता हमसे फिर ना होगीऐसी गलती अब की बार दुबारा ना होगी..!!

तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे, तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे! ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा। हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे॥

कोई खुशियों की चाह में रोयाकोई दुखों की पनाह में रोया..अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..कोई भरोसे के लिए रोया..कोई भरोसा कर के रोया..

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,लेकिन हर बार माफी ही मांगू,कभी माफ करने का भी मौका दो..!!

हसना और हसाना कोशिश है मेरी,हर कोई खुश रहे ये छत है मेरी,भले ही कोई मुझसे याद करे न ना करे,हर अपने को याद करना आदत है मेरी….

तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ऐ सनम,हम मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं देंगे.

क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,लगने लगते है अपने भी प्यारे,और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…

अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो !!तो क्या हुआ कल ये मत पुछना किसी !!से की जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया !!

ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना !!मेरे भरोसे को रुस्वा न करना !!दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना !!मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना !!

वादा किया था तेरे साथ चलने का, खुद को तुझमें खोने का,पर तूने मेरे दिल को तोड़ दिया, प्यार के नाम पर खेलने का।

कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे, ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये। I am Sorry

आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है; हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है!

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करनाहम याद ना कर पायें तो माफ़ करनादिल से तो हम आपको कभी भूलते नहींपर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना🙏🙏

ये Sorry भी बड़ा अजीब लफ्ज हैअपने बोलें तो लोग मिल जाते हैं,और Doctor बोले तो लोग बिछड़ जाते हैं.

ये पहलियाँ बुझाने का सिलसिला  कब तक चलेगा ये रूठना मनाने का सिलसिला कब तक चलेगा

तुम से नाराज़ नहीं तुमसे दूर हूँ,आदत नहीं मगर मैं मजबूर हूँ,दिखने में तो एक दम मजबूत हूँ,मगर तुम्हारे चले जाने के बाद अंदर से चूर-चूर हूँ.

दिल से अपने दिल की बात सुन लोदिल से मांगते है माफ़ी माफ़ कर दोफिर कभी ना करेंगे कोई गलतीआप यूँ ना हमें ऐसे कोई सजा दो🙏🙏

खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।

Recent Posts