Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता !!प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं !!
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर काली गईमें सोया थ मुझ को जगह कर चली गईमैंने पूछा चाँद कैसे निकलता हैवो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई
जब आप हमसे रुठ जाएंगें तो,गाल पर ऐसा जबरदस्त थप्पड़ पड़ेगाकि सिर्फ हम ही हम नजर आयेंगें.
नज़र से .मिलने को !!तो .फिर .क्यों नही .प्यार जताती हो !!
जुबां से तो माफ कर दिया मैंने, दिल से माफ करने में शायद जमाना लगे।
इश्क़ किया था तुझसे, इसलिए तो गलती अपनी बताई है मैंने ही तो झूठ बोला था इश्क़ में, तूने तो बेवफ़ाई बड़ी इसमानदारी से निभाई है॥
अपनी मर्जी से अपनी गलती का एहसास!!करने की ताकत भी किसी किसी में होती है!!
छोटी सी गलती के लिए , बड़ी सी माफी मांगते हैं, आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए। Sorry
जब खामोश आँखो से बात होती हैऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हैतुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैंपता नही कब दिन और कब रात होती है……..
चाँद तो हमसे दूर हैं हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे
तुम जो ऐसे हीं दूर रहे मुझसे तो, टूटकर बिखर जाऊंगा मैंजबतक तुम आकर गले न लगो, तबतक चैन नहीं पाउँगा मैं.Ab maaf bhi kar do please.
आँखों में नमी सी है और दिल उदास रहता हैं,अब तेरे बिना जीना ये इतना कठिन लगता हैं।
दोस्ती करो BSNL वाली सेप्यार करो IDEA वाली से.बात करो airtel वाली से.आँख लड़ाओ vodafone वाली से.पर दोस्तोशादी करना बिना मोबाइल वाली से.
तेरे बिना जीने की क्या आदत हो गई है,खुद को खो दिया है तेरे ख़तम होने के बाद।
ज़िंदगी तूझे भुला दिया मैंने,दिल की हर दरार को सुला दिया मैंने।तू मेरी ज़िंदगी की कहानी से गया,अब मैं तेरी यादों को रुला दिया मैंने।
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये.
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए सबसे बेहतर शब्द हैं।
सच्चे दिल से सॉरी बोलने वालोंको माफ कर दिया करो क्योंकी हर किसके पास सच्चादिल नही होता..!
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।
आप मेरी जिंदगी ही नहीं मेरा भाग्य भी हैं। मैंने आपकोदुखी करके गलत किया। हो सके तो मुझे माफ कर देना।
मैं जनता हूँ तुम कितनी गुस्से हो और तुम पर क्या गुजर रही है। मुझे उम्मीद है हमारे बीच जो कुछ भी हुआ उसके लिए तुम मुझे माफ़ कर दोगी। I’m Sorry my Love.
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियो की आदत हो गयी है,न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,अगर है तो एक मोहब्बत,जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!
Sorry कहने का मतलब हैकी आपके लिए दिल में प्यार हैअब जल्दी से हमें माफ़ कर दो ऐ सनमसुना है आप बहुत समझदार है🙏🙏
अगर हमसे कोई गिला-शिकवा हुआ हो,तो आप हमें डांट लेना पर नाराज मत होना,क्योंकि मैं आपकी नाराजगी एक पल भी सहन नहीं कर सकता।
संध्या की बैचेनी हैं तू तेरी यादें इस कदर सताती हैं दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू काश हम पता जान पाते
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
मुड़के देखोगे तो तन्हाई .होगी,अगर महसूस .करोगे .तो हमें .पाओगे
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहे… मेरा क्या है? मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.
अपनी यादों के घर में मैं कितना खाली महसूस कर रही हूँ, बता नहीं सकती. मैं तुमसे प्यार करती हूँ. प्लीज मुझे माफ़ कर दो।
काश खुशियों की कहीं दुकान होती !!और हमारी वहाँ पहचान होती !!आपका हर पल खुशियों से भर देता !!कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती !!
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे,माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे..!!
रूठी हो तो मान भी जाओ, मेरे बेचैन दिल का हाल जान भी जाओ.
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये !!माना गलती हुई हैं हमसे !!पर ऐसे खामोश ना हो जाइये !!जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें !!बस एक बार मुस्कुरा जाइये !!
माना हो गई गलती पर अब माफ़ भी कर दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार..!!
खफा होने से पहले खता बता देना,रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना..!!
“Sorry”अब नहीं कहेंगे तुम्हें कुछ भी…जो करना है करो…अपनी लाइफ अपनी पसंद से जियो!!
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,तुम एक बार रूठ कर तो देखो,मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए.
हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,सच में करना चाहता हु, पर माफ़ करना मजबूर हूँ।
आप हमेशा मेरे जीवन के पहले और आखरी प्यार रहेंगे. मुझे माफ़ कर देना अगर मैंने आपको कभी ऐसा महसूस नहीं करवाया. Love You my Hubby.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार, देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार। Sorry Jaan
जो मैंने किया मैं उसके लिए शर्मिंदा हूँ। मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं बना रहा। I’m Sorry my Friend.
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,के माफ़ी मांग कर वो रिश्ता निभाया जाए..!!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है.
माना गलती हुई थी मुझसे, पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।
खफा हो तो खुश जरूर रहना, क्योंकि तेरा दर्द मेरे दर्द को और बढ़ा देगा.
प्यार का पता नही !!ज़िंदगी हो तुम !!जान का पता नही !!दिल की धड़कन हो तुम !!
मैं ये मानता हूं कि मैंने अपनी लापरवाही से कितनी बड़ी गलती कर दी है, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए। ऐसा भविष्य में दोबारा कभी नहीं होगा।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,माना गलती हुई हैं हमसे,पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते कोतोड़ने से अच्छा है,किमाफ़ी मांगकरवो रिश्ता निभाया जाये
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि!!आप गलत हो और कोई दूसरा सही!!बल्कि इसका मतलब होता है कि!!आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो!!
रूठी हो जनता हूं मैं,कफ हो मानता हूं मैं,गलत हुई है अब माफ कर दो,इतना सीतम करोगे तो कहीं मर जौ न मैं
नाराज क्यों होते हो किस बात पर रूठे है, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी.
दुनिया वालों के कहने पर फैसले नहीं लेते, जिससे मोहब्बत है उसे यूँ भुला नहीं देते.
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकिबोले गए शब्द सिर्फ माफ किए जा सकते हैंभुलाए नहीं जा सकते..!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बातहो गयी क्यों रूठ गए अचानक मुझसेक्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी..!!
संध्या की बैचेनी हैं तू!!तेरी यादें इस कदर सताती हैं!!दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू!!काश हम पता जान पाते!!
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे..!!
भूल गए तुमको और खुद से इंसाफ किया,तुम भी क्या याद करोगे जाओ तुम्हे माफ किया।
हमारी गलती को माफ़ कर देना अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन आप हमारे बिन ही रह लेना.
होंटों से दुआ के लिए जसने नहीं होतीअब इससे जायदा तेरी खुवासिश नहीं होतीहै प्यार का सहेर यहाँ बदल नहीं आतीअगर बदल भी आ जाये तो बारिश नहीं होती
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये.
ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना!!जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे!!
माफ़ी को अगर आप सही समय पर नहीं मांगोगे या फिर सही समय पर नहीं दोगे तो आप जिंदगी में कुछ अनमोल खो दोगे।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,देर हो गयी याद करने में जरूर,लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।——————–
माफ़ी से बातें सुलझती नहीं मगर तकलीफें जरुर कम हो जाती हैं,उखड़े चेहरों और दिलों के दर्द को तो माफ़ी ही मना सकती है
Sorry कहने से कोई छोटा नहीं होता,Sorry स्वीकार करने वाला कोई छोटा नहीं होता,अगर मानते हो अपना तो हमाराSorry ले लो और हमे अपने गले से लगा लो।