Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
तुम हसंते हो मुझे हंसाने के लिए तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए तुम एक बार रूठ कर तो देखो मर जायेगे तुम्हे मनाने के लिए
हमसे कोई गिला हो जाये तो माफ़ करना; याद ना कर पाये तो माफ़ करना; दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं; पर ये धड़कन ही रुक जाये तो माफ़ करना।
तुम्हें खोने का दर्द हमेशा याद रहेगा, आज बस माफ़ी की गुहार छोड़ रहा हूँ।
कभी-कभी हज़ार माफियाँ भी कम पड़ जाती हैंसिर्फ एक गलती के लिए.
मेरी गलती को माफ कर देना, मुझे फिर से दिल में जगह दे देना, अब नहीं होगी गलती मुझसे, इस बार यकीन मेरा कर लेना।
सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम, सुना है आप बहुत समझदार हैं।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं.
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया!!पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी!!शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए!!क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी!!
गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे?माफ़ भी कर दो ऐ सनम,ये गलफहमी कब तक पालोगे?I am sorry baby.——————–
न चलता है दिल पर जोर कोई, यह खुद की ही मर्जी चलाता है, करता है खटाएं कैसी कैसी, और बदले में हमें रुलाता है।
कोई गलती हो जाए तो बता देना!!और माफ कर देना!!यू किसी की बातों में आकर!!हमसे रुठ मत जाना!!
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी, आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका,हर दिल दिवाना है आपका,लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका!
हमारे जैसे प्यार मिलना बहुत मुश्किल है. अगर मैंने आपको चोट पहुंचाई है तो प्लीज़ मुझे माफ़ कर दो।
घायल करके हमें उसने पूछाकरोगे क्या फिर हमसे मोहब्बत?लहू-लुहान था दिल मेरा मगरहोठों ने फिर से कहा बेइंतहा-बेइंतहा!
तुम रूठती हो तो मनाने को सौ जतन करने पड़ते हैं, एक हम हैं जो तुम्हारी मुस्कान देखकर हर शिकवे भूल जाते हैं। इस बार तुम भी आसानी से मान जाओ न प्लीज!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपकोखिलता हुआ फूल खुशबू दे आपकोहम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!
मुझे पता है कि तुम मुझ पर गुस्सा थी। मैं जानता हूँ कि मैंने तुम्हारे साथ गलत किया।
बड़ा अच्छे लगता है रूठ कर तेरा मान जाना,मेरे बेक़रार दिल का हाल जान जाना..!!
क्या सिर्फ माफ़ी मांग लेने सेसब पहले जैसा हो सकता है?
मेरे ख्वाबो मे वो तीर चला कर चली गई। मैं सोया था मुझ को जगा कर चली गई। मैने पूछा चाँद कैसे निकलता है। वो अपने चेहरे से जुल्फे हटा कर चली गई।
माना हो गई गलती!!पर अब माफ़ भी कर दो यार!!देख भी लो पलटकर मुझे!!तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार!!Sorry Jaan!!Love Sorry Shayari
जब आप दोस्त से माफ़ी मांगते हैं!!तो उसे ये एहसास दिलाते हो कि!!आपने उनके दर्द को समझा!!और फिर से सब कुछ सही करना चाहते हैं!!
ज़िंदगी की हर एक उड़ान बाकी हैहर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी हैअभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान है मुजसेअभी तो पूरा हिन्दुस्तान बाकी है…
काश मैं तुम्हें दिखा सकता कि कैसे मेरी गलती मुझे अंदर ही अंदर खा रही है। मैं वादा करता हूँ कि वैसा ही पति बनूँगा जैसा तुम चाहती हो. Please forgive me.
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम..!!
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे!!ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये!!I am Sorry!!
प्लीज़ हमारे इस प्यार भरे रिश्ते को खराब न होने देना। जो भी कुछ हुआ मैं उसके लिए माफ़ी मांगता हूँ।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ !!की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ !!
गलती की है तो माफ़ कर, मगर यूँ ना नजरअंदाज कर। Sorry
अपनो को दूर होते देखा ,सपनो को चूर होते देखा !अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही ,हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !
आप हंसते हैं, हमें हंसाने को,आप रोते हो हमें रुलाने को,रूठा न करो हमसे ऐसे ए-मेरी-जान,हम दिन-रात एक कर देंगे आपको मनाने को।
माफ़ी मांगने का मतलब है की आपके लिए !!दिल में प्यार है अब जल्दी से हमें माफ़ कर !!दो ऐ सनम सुना है आप बहुत समझदार है !!
खुदा से माँग रहा हूँ मुआफ़ी, इश्क़ में ग़लती का सिला बहुत कठिन हो गया।
यू रूठो ना हसीना….मेरी जान पर पर आएगी…I am Sorry 😔😔
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दोमेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो🙏🙏
हम से कोई गिला हो जाये तो सॉरी,आपको याद न कर पाए तो सॉरी,बैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं ,पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी.
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से, हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ, तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम, तू बस एक बार सजा तो सुना जा !
हमसे ही रूठ कर हमको ही सोचतेरहना तुम्हें तो ढंग से नाराज़ होनाभी नहीं आता..!
चाँद से कहो चमकना छोङ देसितारोँ से कहो टिमटिमाना छोङ देतुम मुझसे मिलने नहीँ आती तोअपनी यादोँ से कहो मुझे सताना छोङ दे!