1556+ Sorry Love Shayari In Hindi | सॉरी शायरी फॉर लव

Sorry Love Shayari In Hindi , सॉरी शायरी फॉर लव
Author: Quotes And Status Post Published at: September 1, 2023 Post Updated at: August 20, 2024

Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।

गलती की है तो माफ़ कर , मगर यूँ ना नजरअंदाज कर.

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं.

जब आप हमसे रुठ जाएंगें तो,गाल पर ऐसा जबरदस्त थप्पड़ पड़ेगाकि सिर्फ हम ही हम नजर आयेंगें.

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

भूल से कोई भूल हो गई तो, भूल समझ कर भूल जाना, अरे भूलना सिर्फ़ भूल को भूल से हमें ना भूल जाना।

तुम्हारा रवैया भी से लेंगेतुम्हारा खर्चा भी से लेंगेहर एक बात हम तेरी मंजूरबस एक बात से लगता है डरगुस्सा न होया कर तू।

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

माफ कर दो हमें सनम, जो रुसवा किया तुमको, खता तो अपनी ही थी, जो खुद से जुदा किया तुमको।

माना भूल हो गई हैं हमसेपर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,एक बार नज़रे उठा कर देखों हमेंहम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम।——————–

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती..!!

अगर गलती नाम का कोई शब्द ना होता,तो माफ़ी नाम का भी कोई शब्द ना होता

मोहब्बत हो गई जिनसे शिकायत उनसे क्या होगा,जुबान तक बात जो आई याकीनन वो दुआ होगी,अगर वो रूट गए मुझसे कोई मेरी ही खाता होगी…

तुम कितना भी खफा हो बस एक बार तो देख लोहम बिखर गए है आपके रूठ जाने से

प्यार मे दर्द क्या होता है !!बताएंगे एक रोज प्यार की !!ग़ज़ल सुनाएंगे आपको एक रोज !!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!

तुम्हारे साथ बिताया हर इक पल मेरे लिए बहुत खूबसूरत है, लेकिन जिस भी पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया उसका मुझे बहुत गम है। सॉरी माय लव!

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता वो है जिसमे 1 हल्की सी“मुस्कुराहट”और एक मामूली सी“क्षमा मांगना”होती है.!

चुप रहते है अक्सर!!ताकि कोई हमारा हमसे कोई रुसवा ना हो जाए!!फिर भी वो खफा बैठा है इस तरह की!!हमसे उसकी कोई बात ना हो जाए!!

माफी उसी से मांगी जाती है, जो दिल के सबसे करीब होता है।आप तो मेरी जिंदगी हैं, प्लीज मुझे सभी गलतियों के लिए माफ कर दो।

रूठे हो तुम जानता हूँ मैं, खफा हो तुम जानता हूँ मैं,गलती हो गयी है मुझसे अब माफ़ भी कर दो,इतना जुल्म करोगे तो कहीं मर न जाऊँ मैं

यादे होती है सताने के लिएकोई रूठता है फिर मान जाने के लिएरिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहींजान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए..!!

बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।

“Sorry”…मुझे तुमसे किसी सवाल का जवाब नहीं चाहिए।बस मुझे तुम्हारा हंसता हुआ चेहरा चाहिए।

माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार, देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार। Sorry Jaan

झगड़ा तभी होता है !!जब दर्द होता है !!और दर्द तब होता है !!जब प्यार होता है !!

मैं उस पल को कोसता हूं!!जब मैंने आपका दिल दुखाया था!!सॉरी मां-पापा!!

माना हो गई गलती, पर अब माफ़ भी कर दो यारदेख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार.Sorry my dear, maaf kar do mujhe.

रूठ कर आप हमें यूँ ना सताया करो, गलती हो गई तो सजा सुनाया करो.

देखा है आज उन्होंने मुझे नाराज नज़रो से,मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है.

दिल में छुपा के रखा है दर्द क्यों, वजह बता दो, गर हुई है हमसे कोई खता तो सजा सुना दो।

Sorry Yaarअब तो हद पार हो गई…अब मान भी जाओ…इतना भी क्या रूठना…

टूटे ख्वाबों को जोड़ा नही जाता,तुज़से रिश्ता अब भी तोड़ा नही जाता,पाना तुमको मुमकिन हे नही,पर यह दिल मेरी सुनता ही नही.

फिजा को लग गई शायद तेरे आने की खबरहमारे शहर में ऊथरा है कमाल का मौसम.

झरनों से इतना मधुर संगीत कभी सुनाई न देता,अगर उनकी राहों में ये पत्थर न होते.

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाए वो हम नहीं, तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं, सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

जब दिल टूटा तो ख्वाब रह गए अधूरे,अपने ही आशियाने में अजनबी हो गए हम।

कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!!

न रूठना हमसे हम मर जायेंगे!दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे!प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं!दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे!

उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हेबरामद हुए,कुछ ग़म के कुछ नम थेकुछ टूटे कुछ सही सलामत थे..!!

जब तुम रूठती हो तो दिल मेरा टूटता है, जब मेरा दिल टूटता है तो वो मुझे कहीं का नहीं छोड़ता है.

कुछ आदतें पसंद है मेरी !!कुछ आदतें खराब लगती है !!जब से छोड़ गयी है वो इस !!शरीर को सिर्फ शराब लगती है !!

दिल को छूने की तमन्ना थी, प्यार का इकरार किया था,मगर वो बेवफा निभा ना सके, मेरे प्यार को दिल से प्यार किया था।

मैंने आप का दिल दुखाया, प्लीज मुझे माफ़ करदो. I’m Sorry Hubby..

कब तक रह लोगे आखिर इस तरह दूर हम सेमिलना तो पड़ेगा कभी न कभी जरूर हमसेनजरें चुराने वाले ये बेरुखी कैसीकह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे

जुबाँ पे न जाने उनके क्यों पहरे थे,लगता है मेरे सवाल काफी गहरे थे !!JUBA PE NA JANE USKE KYO PHRE THE,LGTA HE MERE SVAL KAFI GHRE THE !!

गलती तो हर इंसान से होती है, लेकिन मुझे उम्मीद है के आप मुझे माफ कर दोगे क्योंकि मुझे पता है के आप मुझे प्यार करते हो. प्लीज मुझे माफ़ कर दो

हमारा तुम पर हक भी है या नहीं ये पता नहीं,मगर फिर भी तुमसे ये ज़रूर कहना चाहेंगे,चाहे तो हमारी ज़िन्दगी मांग लो तुम,मगर हमसे यूं उदास ना रहा करो..!!

दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी !!हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी !!एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी !!

तुम मुश्कुराते हो हमें हँसाने के लिएतुम दुखी होते हो हमें रुलाने के लिएतुम एक बार हमसे रूठ कर, तो देखोहम मर जाएंगे आपको मनाने के लिए..!!

कर दे माफ़ हम अगर हो गयी है तो कोई खता हमसे,यूँ तेरा उदास चेहरा अब और देखा नही जाता हमसे..!!

हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता तो जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया..!!

हमारी गलती को माफ़ कर देना !!अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना !!नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन !!आप हमारे बिन ही रह लेना !!

खफा होने से पहले खता बता देना,रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।

सॉरी – “गुस्से को”दुख – “जिंदगी को”गुस्सा – “रिस्ते को”जूठा – “विस्वास को”साथ – “गम को”धोखा – “प्यार को”Facebook – “लाइफ को”Apps – “समय को

Dear wifey, मैंने जो कुछ भी कहा मैं उसके लिए शर्मिंदा हूँ। मैं जानता हूँ कि मैंने अपना आपा खो दिया था और वो सब कुछ नहीं बोलना चाहिए था।

गलती हुई हमसे मान हमने लिया,गलत हम थे जान हमने लिया,अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको,अब ये दिल में ठान हमने लिया..!!

तुम्हें माफी मांगने का दर्द दिल में है,यादों के चुभने से आंसू आते हैं।तन्हाई में रूठे हैं हम अब खुद से,खुदा से जोड़ देना फिर से मुझे तुम्हारे पास।

इश्क़ किया था तुझसे, इसलिए तो गलतीअपनी बताई है मैंने ही तो झूठ बोला था इश्क़ में,तूने तो बेवफ़ाई बड़ी इसमानदारी से निभाई है..!!

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे

यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,किसी की दुखती रग छु लूं तो यारो माफ़ करना..!!

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू ।

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ..!!

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,आपको देखा है बस उस नज़र से,जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!

माना भूल हो गई हैं हमसेपर इस तरह रूठों ना मेरे सनमएक बार नज़रे उठा कर देखों हमेंहम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया..!!

कोई ऐसा दिन भी आये खुद करेबो मेरी होने के लिए मुझसे झगड़ा करेkoi esa din bhee aaye khud kare bomeree hone ke lie mujhase jhagada kare

हुई तो है यह खता हमसे बहुत बड़ी सनमन चाहते हुए भी हम आप से प्यार कर बैठेरोका था हमें सबने की न कर तू प्यारन जाने फिर भी क्यों ऐतबार कर बैठे

सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त, सुना है आप बहुत समझदार हैं।

I am Sorry कहने का ये मतलब है कि तुम्हारे लिए मेरे दिल में प्यार होअब जल्दी से मुझे माफ़ कर दो ऐ दिलबर! सुना है तुम बडे समझदार हो.

Recent Posts