Sorry Love Shayari In Hindi : यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा। सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
गलती हमारी थी जो खुद से !!जुदा किया तुमक तुम्हे अपना !!कहने की बड़ी तमन्ना थी दिल मै !!
बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List !!पहली भी तुम और आख़री भी तुम !!
होंटों से दुआ के लिए जसने नहीं होतीअब इससे जायदा तेरी खुवासिश नहीं होतीहै प्यार का सहेर यहाँ बदल नहीं आतीअगर बदल भी आ जाये तो बारिश नहीं होती
जब मेरी वजह से कोई चोट होता हैहै ना,तो कुछ डर बाद उनसे ज्यादाबुरा मुझे लगता है…
बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की!!हमे तो आदत है मनाने की!!अगर आप नहीं माने तो!!हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की!!चलो अब रूठना-मनाना बंद करो!!
किसी की नज़र में अच्छे थे किसी की नज़र में बुरे थे,हकीकत में जो जो जैसे था हम उसकी नज़र में वैसे थे..!!
जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है… जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हौ जाता है, तौ यै दिल सुर बन जाता है.
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़..!!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
यूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में, जिस दिन तुम्हें होगी,खुद को माफ ना कर पाओगी।
अगर गलती नाम का कोई शब्द ना होता,तो माफ़ी नाम का भी कोई शब्द ना होता.
बस यही सोच कर मैंने उसे माफ कर दिया,एक अधूरा काम है, ये भी पूरा करता चलूं..!!
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी, इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।
ऐ मेरे दोस्त मुझे माफ़ कर दे,गिले शिकवे मिटाकर दिल अपना साफ़ कर दे..!!
ना तेरी शान कम होती !!न रुतबा घटा होता !!जो गुस्से मे कहा तुमने !!वही हंस के कहां होता !!
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे,तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार..!!
रुला दिया है तुमने मुझे ख़ुद को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते, तेरा दर्द मेरी कहानी रो रहा है।
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे !!अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीं आते !!
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया !!आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया !!हम तो वैसे भी अकेले थे !!क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !!
हम फूल तो है मगर नर्गिस के यारो ! यु हर एक आंगन में खिला नहीं करते !
कभी मुझे पागल तो कभी दीवाना कहती हो,कभी मुझे दोस्त तो कभी दुश्मन कहती हो,कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हें?जान-बूझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो
हमसे कोई भूल हो जाए तो Sorry, आपको याद न कर पाए तो Sorry, वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry.
मुझे तुम्हारी फिक्र है…इसीलिए तुमसे लड़ता हूं…अगर तुम्हें नहीं पसंद तो… “Sorry”…
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना..!!
माफ़ी को अगर आप सही समय पर नहीं मांगोगे या फिर सहीसमय पर नहीं दोगे तो आप जिंदगी में कुछ अनमोल खो दोगे।
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना!!अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना!!सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को!!मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!!
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
माफ़ करना सीखिए,क्योंकि हम भी भगवान से यही उम्मीद रखते हैं.
कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिलज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले तुम को ये दोस्त तुम्हारा
माफ़ करना सीखिए,क्योंकि हम भी भगवान से यही उम्मीद रखते हैं.
हो सकता है कि हमने जो गलती की है उसकी कोई माफी न हो, लेकिन जब तक आप हमें माफ करेंगे नहीं हम अपनी गलती को सुधारेंगे कैसे। प्लीज फॉरगिव मी!
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम !!मेरे दिल की हर खुशी हो तुम !!मेरे होठों की मुस्कान हो तुम !!धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए !!वह मेरी जान हो तुम !!
नाराज तुम हो तो खुशी कहां रहेगी !!बिन तुम्हारे जिंदगी कहां रहेगी !!
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की,आप गलत हो और दूसरा सही,पर इसका तो ये मतलब होता हे,आप इस रिश्ते की “दिल” से कदर करते हो
तेरी यारी हम इस तरह निभाएंगे !!तुम रोज़ रूत जाना हम रोज़ मनायेंगे !!
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ न हो,पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,देर हो गयी याद करने में जरूर,लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..!!
वक्त के साथ तेरे ख़्वाबों को तोड़ दिया, माफ़ी का इंतज़ार मुझे बहुत अज़ीज़ हो गया।
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए !!खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए !!अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें !!इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए !!
तेरी यादों के साथ जलती रही रातें,खुद को खोकर तुझसे जुदा हो गए।
जब आप उनका दिल दुखाते हो जिन्होंने आपका इतने सालों से ध्यान रखा और आपको प्यार किया, वो दर्द केवल sorry कहने से दूर नहीं होता।
कान पकड़कर मांग रहा हूँ!!तुझसे माफ़ी मेरी जान!!सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान!!I am Sorry Jaan!!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ..!!
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।I am Sorry
हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने!
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है, बहुत पास ज दिल के फिर भी जुड़ा सा लगता ज बहुत दिनो से आया नहीं एसएमएस उसका, शायद किसी बात पे खाफा सा लगता है।
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का!!आखिर कब तक तू बातें दिल में दबाएगा!!आखिर माफ़ी ही तो है!!तेरे दे देने से कौन सा तू हार जाएगा!!और वो जीत जाएगा!!
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।Sorry Shayari माफी शायरी, अहंकार शायरी
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी सुनाई न देता,अगर उनकी राहों में ये पत्थर न होते.
माफ़ करना, इश्क़ की वजह से अधूरा रह गया हूँ, ज़िंदगी मेरे जुर्म की रवायत बन गयी।
खुशबु तेरी मूज़े महका जाती हैतेरी हर बात मूज़े बहका जाती हैसांस को बहुत देर लगती है आने मेंहर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!!
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,कौन चाहता है अपने से दूर होना,लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ताजो बात दिल पर लगना होता हैवो लग ही जाती है ..!
आपको Sorry सिर्फ़ वहीं बोलता है,जो आपकी respect करता है,और आपको दिल से चाहता है..!!
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी!!आपको याद ना कर पाए तो सॉरी!!वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं!!पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी!!
रुलाना सबको अता हेहसना किसी किसी को अता हेरूलके जो मनाले वो सच्चा यार हेओर जो रुला के खुद भी आसु बहाएवो आपका सच्चा प्यार है
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मागुंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है…
लोग गलत इंसान से धोखा !!खाकर सही इंसान से बदला लेते है !!वो खुद को और मुसीबत मे डालते है !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौटकर आ जा किसी बहाने से, तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठेंकौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिएहो सकता है तरस आ भी जाये आपकोपर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये..!!
ज़िंदगी की राहों में चलते-चलते ये रास्ता टूट गया,मेरी खुशियों की उम्मीद अब अधूरी हो गई।
में तो चिराग हू तेरे आशियाने काकभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा …आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले सेकल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा …
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जानसब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान.Sorry Yaar.
🥺 मानते है हम हो गई गलतीअब माफ़ भी कर दो | 🙏“I ām Sorry”
हुई है हमसे कोई खता जरूर, इसलिए हमसे वो इतना खफा लगते हैं, बख्श दीजिए बस एक बार, हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं।
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता के हम गलत और सही हैबलके असल मतलब ये हैके हम रिश्ता निभाने की सलायियत इस से जायदा है