Son Shayari In Hindi : बेटे से ऐसा रिश्ता बना है, जिसे उम्र भर निभाना है, उदास हो बेटा कभी, तो उसे किसी भी तरह मनाना है। दुआ है खुदा से कि कोई तुम्हारी हंसी चुरा न पाए, इतनी खुशियां हो जिंदगी में, कोई गम कभी रुला न पाए।
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे,करू तारीफ आपकी,वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो,एहमियत बता सके आपकी..!!
"सजता करता हूँ उन क़दमों का, जिसकी वजह से मैं हर परेशानी से जूझता हूँ,काम चाहे कुछ ना हो उससे घर में घुसते ही माँ कँहा है मैं पूछता हूँ।"
उम्र तुम्हारे लिए मेरे प्यार में कोई फर्क नहीं करती। तुम अभी भी मेरे बच्चे हो! तुम्हें ढेर सारा प्यार… Happy Birthday
नहीं समझ पता से देखनेसे क्या मिल जाता हैवो हाथ पे माँ गुवाकरवरदाश्रम मिलने जाता है.
खुशियां जहान की सारी मिल जाती है,जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है..!!
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!”
प्रिय पुत्र, तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मैं भगवान का शुक्र अदा करता हूं जो मुझे तुम जैसा प्यारा और caretaking son मिला।
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे !
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
पिता-पुत्र का रिश्ता हैबड़ा ही अनोखा,हर गलत कार्य करने सेपुत्र को हमेशा रोका।
नींद अपनी छोड़कर सुलाया हमें,धुप में जलकर भी पढ़ाया हमें,जीवन भर साथ बिठाया हमें,पापा ने जीवन में हर ख़ुशी में वाकिफ कराया हमें..!!
मेरी किस्मत में कभी गम नहीं होताअगर मेरा भाग्य लिखने का हक मेरी माँ को होता
औलाद जब खुद माँ बनती है,तब उसे पता चलता हैकि माँ क्या होती है।
घर में आया आपके बेबी प्याराअब धन लक्ष्मी धन में ना करेगी देरबहुत जल्द देखना आप बनेगेशोहरत दौलत से धनपति कुबेर
खुदा बुरी नज़र से👁 बचाए आप कोचाँद सितारों🌙 से सजाए आप कोगम क्या होता है ये आप भूल🙂 ही जाओखुदा ज़िन्दगी🥰 मे इतना हँसाए आप को
दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।
तुम दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हो. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे बेटा।
सदा खुश रहना बस तुमसे है इतना ही कहनातुम हो हमारे परिवार का गहनामेरे बेटे सदा खुश रहनाजन्मदिन मुबारक हो बेटा
जिस दिन मेरी माँ सलामती की दुआ करती है!!उस दिन सिगरेट भी जेब में टूट जाती है!!
माँ की गोद और सर परमाँ का हाथ हो तो ऐसा लगता है, कीदुनिया की सारी तकलीफे खत्म हो चुकी है।
आपकी खुशी चाहे छोटी हो या बड़ी!!इसमें मां बड़े उत्साह से हिस्सा लेती है!!क्योंकि मां के लिए!!हमारी खुशी ज्यादा जरूरी है!!
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!!
मेरी किस्मत में कभी भीदुख नाम का शब्द नहीं होता,अगर किस्मत लिखने वालीमेरी माँ होती तो।
“💐🌷 पुत्र, आशाओं से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशो से भरा हो हर पल, दमन भी छोटा लगने लगे, खुशियां दे इतनी आपको आने वाला कल। Happy Birthday My Dear Son! 🌷💐”
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ, जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
भीड़ में सब थे मुझे हारता देख सब चुप थे!!माँ भीड़ से अलग मुझे पुकार रही थी!!
आखिरकार वह दिन आ गया जब यह नन्ही परी इस धरती पर उतरी। मेरे दिल की गहराई से आपको जन्मदिन की बधाई।
प्रिय [बेटे का नाम], आप सदैव स्वस्थ और समृद्ध रहें, आपके भविष्य में और भी अधिक उत्कृष्टता की कामना करते है, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपने ख्हुशियों को भुला कर, हर खुशी मेरे उपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
पेड़ की छाया तो तभी मिलती है, जब आप उसके नीचे खड़े हों, लेकिन मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया दूर जाने पर भी साथ नहीं छोड़ती।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसेजन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसेभर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो मेंआज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसेHappy Birthday Yara
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!!
लोग कहते है अच्छे काम करो तो जन्नत जाओगेलेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करोइस से बढ़कर कोई स्वर्ग नहीं पाओगेजन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ
जो 9 महीने तक पेट में रखती है,3 साल तक हाथों में रखती है,और उम्र भर दिल में रखती है,वह एक माँ ही तो होती है।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारीमेरी जान जन्नत है हमारीचाहे हम हो ना हो साथ उनकेपर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारीHappy Birthday Jaan
एक बेटे की सबसे अच्छी दोस्त उसकी मां ही होती है। -जोसेफ स्टेफानो
जिस ख़्वाब की तलाश मैं हूँ, वहां माँ-बाप की मुस्कान मिलती है। ❤️😊
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हाराखुशियाँ चूमे कदम तुम्हारेंबस यही हैबहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमाराHAPPY BIRTHDAY Brother
तस्वीरें कम है पापा के साथ मेरी वो व्यस्त रहते थे,मुझे मुस्कुराता हुआ कैद करने में..!!
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,चंदा नई रोशनी लेकर आया कलियों ने हंसकर बोला,मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया Happy birthday बेटा..!!
दुआएं माँ की पहुँचाने को मीलो मील जाती है!!की जब परदेश जाने के लिए बेटा निकलता है!!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
#बेटा चाहे जितना भी नालायक क्यों न हो, पर वो हमेशा अपनी मां के कलेजे का टुकड़ा होता हैं!!!
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
क्या #तुम्हें पता है #किसान कैसे जीता हैं, दुःख# दर्द के आँसू वो #हँसकर पीता हैं.
अपनी मां के सुपर हीरोतुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइ होतुम ऐसे ही हंसते खेलते रहोHappy birthday mera bacha
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
खुशियों से भरा रहे आपके जीवन का सफर, हर दिन रहे आपके लिए खास और अलग अवसर, जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर, हम आपको भेजते है ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार।
तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर जीवन न्योछावर सारा, हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा..!!
बचपन में चोट लगते ही!!माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी!!बस ठीक हो जायेगा!!वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना!!
हर माँ-बाप का बेटा बड़ा हो जाता है, जब वो अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है.Son Shayari
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट,आपका यह जन्मदिन भी उतना ही विशेष और अद्भुत हो, जितना आप हैं। Happy Birthday
बेटा तुम हमारा अभिमान हो और हमारी शान हो जन्मदिन मुबारक हो बेटे..!!
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,चंदा नई रौशनी लेकर आया,कलियों ने हंस कर बोला,मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।Happy Birthday My Son.
“💐🌷 आज से बड़ा दिन कोई और नहीं आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, हमेशा खुश रहो। 🌷💐”
तुम हमारा अंश हो हर ख़ुशी हो सदा यूँही मुस्कराते रहो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी
एक तेज़ प्रकाश की तरह मेरे बचपन में मेरे ऊपर सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव मेरे पिता जी का पड़ा था। – डॉर्फेस्ट केली
हे भगवान,बस इतना काबील बनाना मुझे की,जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,मैं भी उन्हें,बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…
हीरो तो कोई भी बन सकता है,लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
वो खुद भूखी रह लेगी।लेकिन अपने हिस्से की रोटी भीअपने बच्चों में बांट देगी।ऐसी होती है माँ
हम हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें तुम्हारे जैसा बेटा दिया। जन्मदिन मुबारक हो बेटा..!!
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
ऐसा क्या तोहफा दूं आपको जोआपके होठों पर खुशियों के फूल खिला देबस मेरी इतनी सी ख्वाहिश हां तू हैभगवान तेरी तकदीर बना देHappy birthday बेटा
किस्मत का खेल तो“माँ” के जाने के बाद ही शुरू होता है,क्योंकि जब तक “माँ” की छत्रछाया रहती है,तो उन की दुआओं से तुम्हें आंच नहीं आती।
पिता उस ढाल की तरह है जो,हमारे ऊपर उठने वाली,हर तलवार को रोक लेते है।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहेदेता है दिल यह दुआ आपकोजिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।जन्मदिन मुबारक़