Someone Special Shayari In Hindi : अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ। मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
सुनो जाना आज़ादी के दिन भी मुझे उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना
कि तेरी हर खुशी चाहते है,बन जाये तू इस दिल की धड़कनइसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है,
आपके पास अगर हम चुप भी रहें तो बातें पूरी हो जाती हैं, आप में, आप से और आप पर ही हमारी दुनिया पूरी हो जाती है ।
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के, साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
मोहब्बत की है तुमसे,बेफ़िकर रहो,नाराजगी हो सकती है,नफरत नही..Mohabbat ki hain tumse,Befikra raho,Narazgi ho sakti hain,Nafrat nahi…
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।
life का फंडा कहता हैं,, “बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो”.. But I want to tell you. “बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो”..
हजार शिकवें कई दिनों की बेरुख़ी! बस उनकी एक हंसी और सब रफा-दफा…
आज का दिन आपके जीवन का बहुत खास बने, ईश्वर करे वो आपको सभी दुखो से आजाद करे. 🎂🎂🎂
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है,तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
उन्हें देखता है कोई, तो हम थोडा थोडा जलते है, या यूँ कहिये घमंड है हमे, कि सब मेरी पसंद पर ही मरते है.
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में,जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहींमैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं.
लगता है आज मौसम खुशनुमा है। हुई नहीं बारिश फिर भी वो भीग रही है।
सुनो…जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना, वो हर पल दिल कीधड़कनों में रहते हैं, < <जैसे तुम>>>
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
ये इश्क़ का मौसम अजीब है जनाब, इस बारिश में कई रिश्ते धुल जाते है, बेगानों से करते है मोहब्बत कुछ लोग, और अपनों के ही आंसू भूल जाते है।
जादू है ये कोई या खुदा की माया है तारों की महफ़िल में चाँद आया है खुशबु ने उसको खुद से मिलाया और हूरों ने उसका चेहरा सजाया है
जब जब मुझे उसकी याद आती है हवा उसकी खुशबु साथ लाती है
सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना,क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये.!❤️
काश तुम भी मुझे ऐसे चाहोजैसे तकलीफ में इंसान सुकून चाहता हैं
होते तुम पास तो कोई शरारत करते, लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
ना चाँद की चाहत ना तारों की फ़रमाईश हर जन्म तू मिले बस यही मेरी ख्वाईश!! ❤
कोई नहीं आऐगा मेरी जिंदगी में तुम्हारे में।एक मैत ही हैं जिसका मै वादा नहीं करता
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है😘
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है, जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिएवह मेरी जान हो तुम।
सूरज चाँद सितारे जैसे रहना तुम आबाद, हमारी और से तुमको जन्मदिन की मुबारकबात. 🎂🎂🎂
मेरे साथ 🤝 कुछ दूर चलो ,अपने दिल ❣️ की सारी कहानी कह 😍 देंगे …समझ न पाए 🤔 जिस बात को तुम आंखों 👀 से ,उसे हम अपनी जुबान 😯 से कह देंगे … ।। 😍😊
पता नहीं कितने बचेंगे हम… जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे…
मदमस्त बूँदों को गिरते देखा, बादल का हाल बताते हैं, तड़पन में अपनी बन के बारिश, वो धरा से मिलने आते हैं।
परछाई बन कर जिंदगी भरतेरे साथ चलने का इरादा है,तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमेंतेरे साथ जीने का वादा है।
हाल तो पूछ लो तेरा पर डरता हूं आवाज से तेरी,जब-जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है
मुझे दोस्ती करनी हैं ⏰वक़्त के साथ, सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,
“अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया, वो प्यार ही किस काम का जिसमें, हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए ‘क़समें’ खानी पड़े.”
क्या ज़रुरत है खुदको इतना सवारने की तुम तो खुद से भी ज़्यादा खूबसूरत हो
कसक बनकर चुभती रहती हैं तेरी यादें,बता वो कौनसा लम्हा है जिसमे तू नही है।💔
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन, या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत, वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन.
होठों से लगाकर पी जाऊ तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो तुम. लाल आँखे और होंठ शबनमी, पी के आये हो या खुद शराब हो..
तुम मुझे चाहो या ना चाहो, इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं, मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी, बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं
प्यार तो ❤️दिल से होना चाहिये…. किस्मत ~ का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….
जब कोई आपकी क़दर ना करे तो….. उसकी life से दूर चले जाना better होगा
मेरी यादों की कश्तीउस समुन्दर में तैरती हैजहां पानी सिर्फ और सिर्फमेरी आंखो का होता है
आज तुझे ये गुलाब देकर कहना हैं अपने दिल की बात तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…..❤️
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो । क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं…Tu meri zindagi ki wo khusi hain,Jise maine apne duwao me manga hain..
तू मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर❣️🥀
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है,मेरी इन आंखों में एक शख्स बेतहाशा है
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब.. वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने……..✍
✏मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.*s
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
आरज़ू है कि तू यहाँ 🤗 आए ,और फिर उम्र 🤲 भर न जाए कहीं … ।। 💞❤️
कुछ पल लग के गले उसके,सदियों का सुकून मिलता है.
✏मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.*s
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए।
तेरी यादे सर्दीयो सी बढ रही है …..और## मेरी नींद temperature जैसी घट रही है ……
तुझे देखने के बाद भी,तुझे ही देखने की चाहत ,कितनी बिगड़ गयी है ना मेरी आदत 💞।
चंद लम्हों की मुलाकात# से क्या होगा दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ.
उसे हवाएं अपने करीब सुलाती हैं खुशबुएँ उसे छू के जाती हैं तितलियों के गाओं में उसका एक मंदिर है परियां उसके लिए बिस्तर सजाती है
सिर्फ यादों😣 का एक सिलसिला रह गया हैरब जाने उनसे मेरा क्या🥺 रिश्ता रह गया है
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई #हक़ भी न हो और शक भी न हो।
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं, बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं! कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit, हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit. 🎂🎂🎂
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है
Suno…. नन्हा सा दिल ❣️भले ही हो ….. पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए !! ~•£”Love you Forever”£~•❤️