2033+ Some Shayari In Hindi | Best Shayari In Hindi

Some Shayari In Hindi , Best Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 22, 2023

Some Shayari In Hindi : कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये ! रोज वो ख्वाब में आते हैं गले मिलने को, मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !

काश मुझे दिल की यह बीमारी ना होती, काश तू इतनी ज्यादा प्यारी ना होती, संभाल लेते अपने आपको और दिल को हम, काश तेरे प्यार में इतनी बेकरारी न होती।

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होतीसादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

छोडो अब जाने भी दो क्या रखा है कुछ सुनने सुनाने में किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में…!!!

उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती हैउसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

माना कि प्यार किसी का मेरे पास नहीं,मगर तुम्हें मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं,जाने पी गए हम कितने ग़म-ए-आंसू,अब कुछ और पाने की प्यास नहीं।

अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !

वक्त बुरा नही था साहब,हमें लोग ही गलत मिले.

बहुत से आए थे हमें गिराने,कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से, तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से।

तुम्हारी हर बात मेरे लिए खास है, शायद यही पहले प्यार का एहसास है।

यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं, वो जब दूर है, यादों की वजह से दिल के करीब होता हैं।

मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.

जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे,मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं,लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के,बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं।

जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है। ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करेतुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करेरहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन करवो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.

जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है, वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.

तुम्हें तुम्हारे सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए तुम्हें ये सारे प्रश्न स्वयं से करने होंगे ।

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।

वक़्त के फैसले का भी गलत नहीं होते लेकिन उसे साबित होने में वक्त लगता है ।

मेरे दिल से उसकी हर, गलती माफ हो जाती है, जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या !

===इश्क़ मे तो तेरे भी खामिया बहुत थी,हाँ मगर तेरे इश्क़ के खातिर ही मैंने नाज़-ए-इश्क़ रखा।

दुनियाँ🌎 भर की यादें हम से मिलने🤝 आती है,शाम ढले🌛 इस सूने घर में मेला🥰 सा लगता है

उदास दिलो को हमदर्द मिलते हैहमसफर नही.!

💔#गोली #चलाना हर 💔किसी के बस में नही 💥#trigger पे पकड़ #और🔥 सीने में #अकड़ चाहिए

इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये

कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।

हम तो दुश्मन की शक्ल देखकरउसकी औकात बता देते हैं.

ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुईना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई ।

पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।

दर्द सब को हे यहा कोई लिखरहा है कोई पड़ रहा है।

कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती!!

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!💗

नींद तो ठीक 😴ठाक आईं पर जैसे ही आँखें 👀खुलीफिर वहीं 🥰जिन्दगी और फिर वहीं पगली😢 याद आईं

ना कोई आया है और ना कोई आएगा,हम तुमसे कितना प्यार करते है ये गूगल भी नहीं बता पाएगा.!

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

वक़्त अच्छे-अच्छो को झुकाता है और वक़्त सबका आता है!

एक तेरी ख्वाहिश है बस,कायनात किसने मांगी है.

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।

मिलूंगा उसी मोड़ पर, जहां कभी छूटा था मैं,मेरे टुकड़े वहीं मिलेंगे, जहां कभी टूटा था मैं I

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

खामोशी से खेला गया खेलसबसे ख़तरनाक होता है.

अब खेल ताकत से नहीदिमाग से खेला जाएगा.

आज कोहरा बहुत ज्यादा है मतलबी लोग दिख नही रहे है

लोगो ने इतना दिल पे लगाया है,मैने अब खुद को दिल से लगाया है।

थोड़ी सी तो जिंदगी थी,कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।

बात ये नही की हम में दम नहीं है!बस दम देखने की तेरी औकात नही है.

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,जीने को फिर एक सहारा मिला है,बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

गुज़रे है ज़िंदगी में,कुछ ऐसे मुकाम से कि,नफरत सी हो गई है,मोहब्बत के नाम से।

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पलजब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कल

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।

आज थोड़ा प्यार ज्यादा जता दूँ क्या तुम मेरे थे ये सब को बता दूँ क्या। aaj thoda pyar jyada jata dun kya tum mere the ye sab ko bata dun kya.

जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.

चाँद🌙 को गुरूर है क्योंकि उसके पास💫 नूर हैमैं किस🥺 पर गुरूर करूँ मेरा चाँद🌝 ही मुझसे दूर है

बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।

सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के

है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।

सोच रहा हूं कुछ लिखने को, क्या लेकिन पैगाम लिखूं, तुम बिन बीती रात लिखूं, या साथ बिताई शाम लिखूं।

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!!

हम खराब लोगों में एक खूबी है, हम मुसीबत में काम आते है।

सबकुछ पा लिया तुमसे इश्क करके !बस जो बाकि रह गया वो तुम ही थे !!

मोहब्बत में उस शख़्स से हारे हैजो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.!

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो ! 💕Love You❣️

टूटने का मतलब खत्म होना नही होताकभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है।

शब्दों के इत्तेफाक़ मेंयूँ बदलाव करके देखतू देख कर न मुस्कुराबस मुस्कुरा के देख।

Recent Posts