1520+ Social Media Shayari In Hindi | Social Media Quotes in Hindi

Social Media Shayari In Hindi , Social Media Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: February 4, 2024

Social Media Shayari In Hindi : “सोशल मीडिया की ताकत यह है कि यह आवश्यक बदलाव के लिए बाध्य करता है।” “सोशल मीडिया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसने बेजुबान लोगों को आवाज दी।”

बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान मेरी,हर बतमीज़ को तमीज सिखाती है।

इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं,इसीलिए मै अपने एटीट्यूड मे रहता हूं।

मुझमे खामिया बहुत-सी होगी मगर एक खूबी भी है, मैं किसी से रिश्ता मतलब के लिए नहीं रखता।

दस्त और पस्त दोनों है सोशल मीडिया के अंदरबैठ गए हम भी लेके बनकर नकलची बन्दर

चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,कॉफ़ी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं.

याद रखना एक बातकिसी की आँख में आँसू देकर आप अपने खुद के सपनेकभी नहीं सजा सकते…।

मैं देशी चाय तुम शहर की कॉफ़ी प्रिये, तुम कितना मुझे खिलाओगी इतना काफी है प्रिये.

ट्विटर व्हाट्सप्प फेसबुक पर पुछा जाये सवाल।बंदा इमोजी डाल बता देता कितना है बेहाल।।

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा, जहां के सारे नजरों की कसम, आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा, जन्मदिन मुबारक हो !

Attitudu Life के दो RuLe– 1 ऐसे चलो जैसे कि Tum Boss हो,2 या ऐसे चलो कि तुम्हे परवाह नहीं कि कौन Boss है।

अजीब सा खौफ था उस शेर की आँखों में, जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।

अनुभव कहता हैकिसी एक इंसानपर पूरा भरोसा करके देखियेआपको वही इंसानकिसी पर भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।

जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगातुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो।

नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं, दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं, जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं।

मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी वो मज़ा नही आता,जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए गाना गाने में आता था।

लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें, अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।

धूप में बाप और चूल्हे पर मां जलती है, तब कही जाकर औलाद पलती है। – Gulzar

हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है, याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है।

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !

बगावत करना फितरत है मेरी,दिलो पर हुकूमत करना आदत है मेरी।

सपने अपने पूरा करना सीखो, और जो बीच में आये, उसे तोड़ना सीखो !

फालतू मैं सुनता नही किसी से, चाहे कोई कितना भी खास हो… दब के रहना सीखा नही किसी से, चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो 🤷‍♂️

दोस्तों Gօօɢʟɛ पर चाहे जितना भी,ना मंजिल के पीछे, ना राह के पीछे।अच्छे अच्छे बादशाह चलते है,हमारे इस नाम के पीछे।

बेटा एटीट्यूड तेरा मेरे सामने चिल्लर है,हम तेरी हड़िया तोड़ने के किलर है।

#मान_लिया_कि_तु_शेर_है… #पर_जादा_उछल_मत..। #हम_भी_शिकारी_है…. #ठोक_👊👊#_देंगें 🔫

सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो

नहीं चाहिए जो मेरी किस्मत में नहीं, भीख मांग कर जीना मेरी फितरत मे नहीं।

हमारी गलती तो बस एक बहाना था, असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।

जो हमारी जिंदगी से एक बार चला जाता है,उसे हम लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।

वक्त तो आने दो, हम तुम्हेबताएंगे तूफान कैसे आता है!

दर्द दो तरह के होते हैएक दर्द आपको दर्द देता हैऔर दूसरा दर्द आपको बदल देता है ।

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बहुत सारे लोगों तक पहुँच सकते है। लेकिन यह सोशल मीडिया की सबसे बुरी बात भी है।

गिरगिट अक्सर ही रंग बदलते है,दुनिया में लेकिन शेर कभी भी छुपकर शिकार नही करते है।

अच्छा करोगे तो बुरा होगा दुनिया से हमने ली यही सीख है हमें नहीं बनना अच्छा हम बुरे ही ठीक है

😔👈🏋🥇 “इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं,  मैंने कई बादशाहो को दरबान बनाया हैं!!” 😔👈🏋🥇

जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो टक्कर का खिलाड़ी हो।

एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं, वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं, फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो, बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं।

साथ छोड़ने वाले को तो एक बहाना चाहिए निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।

😔👈🏋🥇 ” पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना…  जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों।” 😔👈🏋🥇

ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है, अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे

जिस से ये तबीअत बड़ी मुश्किल से लगी थीदेखा तो वो तस्वीर हर इक दिल से लगी थीअहमद फ़राज़

अगर आप सच्चे फोटोग्राफर हैतो लाखों करोंड़ो फोटो खीचने का मजा लीजिये,न कि एक बेहूदा फोटो खीचने मेंअपनी अनमोल जान गवाँ दीजिये.

किसी को चाहकर छोड़ देनाबहुत आसान हैकिसी को छोड़कर भी चाहो तोपता चलेगा मोहब्बत किसे कहते हैं.!

मस्त रहता हूँ अपनी मस्ती में, जाता नहीं मतलबी लोगों की बस्ती में।

जिंदा रहे या ना रहे, दोस्ती रहेगी,पास रहे ना रहे – यादे रहेगी,अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना! क्यूंकि... आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी!

जो जाहिर करना पड़ेवो दर्द कैसाऔर जो दर्द ना समझ सकेवो हमदर्द कैसा..!!

काश आज मेरी साँस रुक जाए,सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भीदेखने आते है ।

यू तो जिंदगी तुझसे शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारे बहुत थी। – गुलज़ार

सोशल मीडिया का जैसे ही हुआ हमारे जीवन में वेलकम।तब से मोबाइल लाइफ शुरू, सोशल लाइफ ख़तम।।

कोई दुश्मन डे नही आता क्या,मेरे पास बहुत सारे है।

सोशल मीडिया मेरी सफलता का बहुत बड़ा मंच रहा है। लेकिन यह यक विषैली जगह भी हो सकती है।

अधिक भरोसा करकेखुद का नुकसान मत करना,दोस्त भले ही रूठ जाएँमगर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत करना।

सही समय पर, सही तरीके से, सही चीज़ करना ही सफलता है

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

जाने अब सब कौन कहाँ हो रहा है मस्तपता चले यह भी कि कोई बिजी है या लगे हैं दस्त

तू जिसके नाम पे अकड़ता है,वो मेरे पैर पकड़ता है।

बरबाद करना था तो किसी औरतरीके से करतेजिन्दगी बनकर जिन्दगी से जिन्दगीही छीन ली तुमने.!

जितना ज्यादा मैं तुम्हें जानता जा रहा हूँ, उतनी ज्यादा मैं तुमसे मोहब्बत करते जा रहा हूँ।

हमारे शहर आ जाओ , सदा बरसात रहती हैकभी बदल बरसते हैं , कभी आखें बरसती हैं…

“नाम छोटा है मगर दिल बङा रखता हूँ, पैसो से ऊतना अमीर नही हूँ,मगर अपने दोस्तों के गम खरीदने की हैसियत रखता हूँ !!” #🤘 😎

चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,मालूम है उन्हें वो जान है हमारीपर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें।

सोशल मीडिया की सबसे बड़ी बात यह थी कि यह कैसे बेजुबान लोगों की आवाज बनी। – जॉन रॉनसन

मुझे किसी के बदल जाने काकोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी ।

तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!

किसी के दम पर बदमाश नहीं बना हूं,टपोरी जो भी बना हूं अपने जिगर के दम पर बना हूं।

लबो तक आकर भी जुबां पर न आये, मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम।

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे, दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।

ये मत समझ कि तेरे 🔥काबिल नहीं हम, तड़प रहे है वो जिसे 🚫हासिल नहीं है हम !!!

मुंह पर मीठे और पीछे से खंजर मारते देखा है,हमने और एक एक करके हमने सबकी असलियत देखी हैं।

ऐ दोस्त,फोटोग्राफी भी जिन्दगी की तरह होती है,फोटो और सफलता मेहनत करने के बाद ही अच्छी मिलती है.

जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे। Jo khoya hai usse behtrin payenge sabr rakh mere dost apne bhi din aayenge..

Recent Posts