850+ Sister Vidai Shayari In Hindi | बहन की विदाई शायरी

Sister Vidai Shayari In Hindi , बहन की विदाई शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Sister Vidai Shayari In Hindi : बहन भाई की पुरानी यादेंयाद आ रही है शादी के दिन,बहना की हो रही विदाईना जानता मैंकि कैसे रह पाऊंगा उसके बिन। मां के घर पर ना होने परतू बन जाती थी मेरी मां,अब तू हो गई है हमसे जुदाखुशियों से भरा रहे तेरे ससुराल का आसमां।

अपनी बहन होने 😇 पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे 🤨,दूर होकर भी ☺️दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे 😍😍 … ।।

प्यार मोहब्बत के बिना ना रहो एक पलखुशियों से भरा हुआ आपका हर दिन,शादी की मुबारक हो तुम्हें आप दोनों कोअनंत उत्साह से जियो नए सफर का हर दिन।

अपनी क़ुर्बानियों की सीढ़ियों से जो आपको,कामयाबी के शिखर तक पहुंचाए वह शख्स पिता होता है।

जिंदगी की मिठाइयों में बहने,चॉकलेट की तरह होती है सबसे अच्छी..!!

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना, बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है.

गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दियाअब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।

उदासी तबीयत पे छा जायेगीजब मुझे तेरी याद आएगी।

प्यार वो हैं… जब बहन कहती हैं-  देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा।

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,ख़ुद रो कर भी तुझको हसाऊंगा मैं..!!

जिस घर मे होती है बेटियां रौशनी हरपल रहती है वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.

कोर पलकों की भीगी तुम्हारे लिए हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए आपकी शोहरते इत्र बनकर उड़े हर खुशी को जमीं की तुम्हारे लिए

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

कहने को तो दूर हो जाएंगे, पर दिल से दूर नही जाएंगे, गुरु के साथ बिताया हुआ हर एक पल हमें बहुत ही याद आएंगे।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती, जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती।

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया, जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया, और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो, खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब

कभी न रोने वाला पिता आज फूट-फूट कर रोया है।मैं तुम्हें अपने से अलग नहीं करूंगा-कहने वाले पापाआज मुझे अपने आंगन से विदा कर रहे हैं।

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

वो नटखट है और सबसे न्यारी है, मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है।

हमेशा से जो अपनी थी,पल भर में वो पराई हो गई,ऐसा लगता है जैसे,सांसो से रूह की जुदाई हो गई।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

आज भी याद है वो गुजरा जमाना, प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।

आप इसे जिम्मेदारी निभाना कहती है..   आप जिम्मेदारी नहीं निभा रही थी आप तो जुल्म कर रही थी|

ऐ ख़ुदा, मेरी दुओं 🤲 में इतना असर रहें,फूलों 🌹🌻 से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें 💐 … ।। 💝💝

मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।

शादी की खुशियां भी है लेकिन भाई को यह अवसर थोड़ा रूला गया,हमारे आंगन का फूल किसी और बगीचे में चला गया।।

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने, बीती बातों की दुहाई दी है, फिर वहीं लौट के आ जाना, यार ने कैसी रिहाई दी है.,

उस गली ने ये सुन के सब्र कियाजाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।

कच्ची नहीं पक्की😃हैं ये दोस्ती।रिश्ते से नहीं❤️ प्यार से बनती हैं ये दोस्ती।🤝भाई=बहन के प्यार💝 की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।

बचपन में 😜शरारत करने का इरादा 😉न होता,दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना 💝💝प्यारा न होता ।❤️❤️

आपकी सोच को आवाज हम देंगे, आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे, जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं, आपके इरादों को परवाज हम देंगे.,

कड़ी धुप में भी बिलकुल, ठंडी छाँव की तरह,शहर सी है ये ज़िन्दगी, है वालिद गाँव की तरह।

आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगेदुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।

दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल हैटूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल हैदूर तक चलो किसी के साथ तोफिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है।

शादी हो गई है बहना कीजीवन में आए खुशियों की बौछार,बड़े बुजुर्गों का है आशीर्वादहम छोटे भाइयों का ढेर सारा प्यार।

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए.

आप थे तो सफल हो गये आप थे तो हवा सारे गम हो गये हम अकेले चले तो बहुत खार थे आप के साथ राहों में गुल हो गये

पति के सुख में तेरा भी सुख होगा, उसके दुःख में भी तेरा दुख होगा, मिलेगा भरपूर प्यार तुमको, तो हमारा भी मन खुश होगा.

मेरी प्यारी ❤️ छोटी बहना,निडर होकर नदी 😇 सी यूं ही बहती रहना …मैं हर कदम 🤝 साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना 🤝 साथ मेरे … ।। 💝

फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है !! Love You Sister💚❣️

मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है.

फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।

रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा..!!

प्यार में यह भी जरूरी हैं,बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!

आंखों में आंसू आते देर ना लगीजब ससुराल को जानेविदा होने लगी मेरी बहन सगी।

पाल पोसकर जिसको बड़ा किया,आज उसकी विदाई का दिन आ गया है,चाहते हैं खुश रहना और दुआएं हज़ार देना,लेकिन आखों में आंसुओं का बाढ़ आ गया है|

करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।

आपकी विदाई की बात करते है तो आंखें हो जाती है नम, हमारे गुरु के जाने का सताता है हमें गम।

आंखें नम हो गईचेहरा हो गया खाली,बड़ी अजीब थीबहन की विदाई के समय की खुशहाली।

एक पिता चाह कर भी ना कर सका,हंसकर अपनी शहजादी की विदाई,दूसरे घर में भले ही जाए लेकिन,हमारी बेटी ना होगी कभी इस घर के लिए पराई।

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना.तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं

नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने कोमेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को

बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।

लोग पूछते हैं इतने गम 😔 में भी खुश क्युं हो ,मैने कहा दुनिया 🌏 साथ दे न दे…मेरी बहन तो 🤝 साथ हैं … ।। 💝💝

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है, बहन तब भी आपके साथ खड़ी होती है।

भागते भागते चप्पल घिस गई,ज़िन्दगी फिर भी अपनाती नहीं,फटी चप्पल पापा की कैसे घिस गई,मेरी तो मुस्कुराती भी नहीं।

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत तुमने निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना..!!

तुमने मुझे हमेशा मुस्कुराना सिखाया, दुख में भी तुम हौसला देते रहे, तुमने दी मुझे जो हिम्मत, उससे ही तो भाई हम कामयाब रहे।

कोई बात हैजिसे दीदीकेवल मुझी से बताएँगी कभीक्योंकि मुझी से मिलेगा उन्हें बलकहती हैं दीदी, औरदुःख से भीग-भीग जाता है उनका स्वर

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।

विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।

घर की लड़ाई में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।

राखी कर💝 देती है, सारे गिले-शिकवे दूर 😇,इतनी ताकतवर होती है 😃कच्चे धागों की पावन डोर … ।। 🤗🤗

”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”

आज धरती सुनहरी 😇 हो गई ,आसमान नीला ☁️ हो गया …आज बहना 🤗 जो तू मेरे घर में आ गई ,मेरा घर खुशियों से आबाद 😃हो गया … ।। 😍

अभी शादी को 2 महीने ही हुए थे...पर रश्मि इस तरह मुरझा चुकी थी....मानों  शादी को 5-6 साल हो गए हो| रश्मि अब पूरी तरह से उंधिया  चुकी थी.....

आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवानउसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान

Recent Posts