Simplicity Shayari In Hindi : मोटी_मोटी आंखें जुल्फ घनेरी काले बाल, मुखड़े पर ‘सादगी’ दिखे , दिखे होंठ लाल। सादगी दिखाओ , सरलता को अपनाओ , स्वार्थ को कम करो , कुछ ही इच्छाएं रखो . ||
सरलता के साथ जीना मानव जीवन के यात्रा को आसान बनाता है।
तेरी इस सादगी को हम,कहा महफूज़ रखें सनम,डर लगता हैं इस दुनिया से,कहीं तुझे खो ना दे हम।
मुझे बहुत पैसे की जरूरत नहीं है,सादगी मेरे लिए जवाब है।
जो इश्क करता हैउसमें थोड़ी आवारगी होती है,पर जब दिल टूटता हैतो उसमें बड़ी सादगी होती है।
दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,सादगी भरी निगाहें जरूरी है।
‘सरलता’ दो चरणों में उबलती है: आवश्यक को #पहचानें। बाकी को हटा दें।
हुस्न और अदा दिखा ना हमें हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।
प्यार तो हमें उनकी सादगी से है,वरना हम किसी के हुस्न के दीवाने तो आज भी नहीं है।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैनेसीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.
तीन बार तो अपने दम पर ये उत्तर प्रदेश को जीते हैं पाँव कोई कितना भी खींचे पर ग़म का प्याला नहीं पीते हैं
प्रेम की शुरुआत निकट लोगों और संबंधों की,देखभाल और जिम्मेदारी से होती है,वो निकट सम्बन्ध आपके घर में हैं।
बिना सरलता के, मन और जीवन समझदारी से जीने की प्रतीक्षा करते हैं, वह हमेशा सुख और आंतरिक शांति से दूर रहेगा।
बात भी उन्हीं की होती हैजिनमें कोई baat होती है.
तड़पते इश्क़ की ये सादगी भरी निगाहें दिल जला रही है अब क्या करें और कहाँ जायें।
सरलता अभिव्यक्त करो, “सादगी” को गले लगाओ,स्वार्थ कम करो, कम इच्छाएं रखो।
रब के सज़दे और इबादत ने,अब ऐसा बना दिया है मुझे,ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है,और ना किसी की ख़ामोशी।
“सादगी” की पहचान बर्बरता से नहीं की जानी चाहिए.
चढते हुस्न पर ये सादगी का मलाल जान ना ले जाये कहीं उठता ये बवाल
उम्र जाया कर दी लोगो ने औरों में नुक्स निकालते निकालते इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते
अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।
“भविष्य सिर्फ उन्हें ही प्राप्त होता है, जो अपने सपनों की सुंदरता पर विश्वास रखते हैं।” ~ एलेनोर रूज़वेल्ट
हुस्न वालो को क्या “जुर्रत” है सवरने की वो तो “सादगी” में भी कयामत की #अदा रखते हैं 💓
जो लोग इच्छाओं के सेवक हैं वे पूरी दुनिया के सेवक बन जाते हैं।जिनके लिए इच्छा एक सेवक है, उनके लिए पूरी दुनिया भी एक सेवक है।
“ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँप्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ”
ऐ मौत तेरा फैसला नेक है,शमशान मेँ हर गरीब और अमीर का बिस्तर एक है।
अपनी मुस्कुराहट की वजह से आप जीवन को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं।
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.
क्या कहू वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है, क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।
“जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकलेवक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये”
लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं,मगर लोगो में जरूर दिखेगा।
जो खुशिया कुछ लोग लांखो रुपये खर्च करते हुए भी हासिल नही कर पाते है,वही खुशिया कुछ लोग साधारण जीवन बिताकर मुफ्त में प्राप्त करते है।
आपके पास जितना अधिक होगा,आप उतना ही बंधनों में बंधे रहेंगे,आपके पास जितना कम होगा,आप उतने ही मुक्त होंगे उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।
बनावटी इस दुनिया में,तेरी सादगी पर मर मिटे हैं,हर अदा में तेरी अब हम,खुद को खो चुके हैं।
आत्मा की महानता सादगी और ईमानदारी के साथ है। –अरस्तू
हाल पूछने को कोई भी नहीं है, कहने को यार बहोत है।
सादगी तो देखो उन नजरों कीहमसे बचने के लिएबार-बार हमें ही देखती है।
जिनके पास सिक्के थे वो मजे से भीगते रहे, जिनके पास जेब में नोट थे छत तलाशते रहे।
किश्त दर #किश्त उठते हैं जनाजे #ख्वाहिशों के यहां सादगी इनसान को एक ‘दिन’ में कहां मिलती है।
सब कुछ यथासंभव सरल बनाया जाना चाहिए,लेकिन अत्यधिक सादगी की चाह में,गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
मैं दिलचस्प नहीं होना चाहता। मैं अच्छा बनना चाहता हूं। लुडविग मिज़ वैन डेर रोहे
सरलता और निष्कपटता हमें दृष्टिकोण से सही राह दिखाती है।
************ कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल जब हम बदलते हैं
सरलता सबसे बड़ा साधन है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।
अच्छे आदमी की सादगी का पालन करना कठिन है,दुष्ट व्यक्ति की सादगी का पालन करना आसान है।
मेरे पास #सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं : सादगी , धैर्य , दया. ये तीनो आपका सबसे बड़ा “खजाना” हैं. ||
कोई भी व्यक्ति दिखावे से महान नही बनता है,क्योकि असली आकर्षण तो व्यक्ति के व्यक्तित्व का होता है,जो उसे हर स्थान पर आकर्षक बनाता है।
मोटी_मोटी आंखें जुल्फ घनेरी काले बाल, मुखड़े पर ‘सादगी’ दिखे , दिखे होंठ लाल।
सरल होने की अवस्था या गुणवत्ता हैं,यदि कुछ समझने या समझाने में आसान होता हैं,वह सरल लगता हैं,इसके विपरीत कुछ जटिल हो तो सादगी भरा नहीं रहता।
मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं,सादगी, धैर्य, दया ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं।
मेरी रब से है बस एक दुआ,तू खुश रहे सलामत रहेकोई दुख तुझे ना छू पाए।तू हंसती रहे, फूलों सीकोई गम तुझे ना लग पाए।
इंसान को इंसान बना देती है सादगी,जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।
जिस दिन कमीने बने हम तुम तरस जाओगे हमारी सादगी को देखने के लिये।
सादगी की शक्ति को कभी अनदेखा मत कीजिये .
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
जो भी व्यक्ति सुंदरता को देखने की क्षमता रखता है वह कभी बूढ़ा नहीं होता है।
वो लोग कहाँ जिंदगी जीते है,जिनमें हर वक़्त नाराजगी होती है,जिंदगी सिर्फ वही जीते हैजिनमें सचमुच सादगी होती है.
मेरी बहुत सीधी_साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे “अच्छे” से संतुष्ट होता हूँ.
सादगी, एक चरम पर ले जाया गया, शिष्टता बन जाता है। जॉन फ्रैंकलिन
“सादगी” वो नही जो सिर्फ #गरीबी में दिखाई जाए, बल्कि “सादगी” तो उन लोगो की होती है,
अब निगाहें चार नहीं होती,सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,हुस्न पे तो सब मरते हैकिसी के सादगी पर दिल हार जायेअब ऐसी बात नहीं होती।
दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,सादगी भरी निगाहें जरूरी है।
ग़म मौत का नहीं है, ग़म ये के आखिरी वक़्त भी, तू मेरे घर नहीं है।
मेरी सादगी के दीवाने ने जिंदगी के सफर को मजेदार बना दिया है,टूटकर चाहकर उसने खुद को मेरे प्यार का हकदार बना लिया है।
मेरे पास सिखाने के लिए सिर्फ तीन चीजें हैं,सादगी, धैर्य, करुणा, ये तीनों आपके सबसे बड़े खजाने हैं।
हर किसी की तमन्ना बनने से अच्छा है कि किसी एक की चाहत बने! ये इश्क़ ज्यादा मजा देता है।
“मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल मेंमैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है”
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं, रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं, कभी दूर हो जाओगे आप, यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते !!
फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी, तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी, जश्न मनाना हर पल का, जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
सरलता और सहजता हमें अपने साथ फितरत से जीने की आदत डालती है।
सरलता पर जितना जोर देते हो, समझो वह बाहर से ही नहीं, अंदर से भी बंदी है।