2631+ Silent Shayari In Hindi | Silent Love Status in hindi

Silent Shayari In Hindi , Silent Love Status in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: January 15, 2024

Silent Shayari In Hindi : कुछ इस तरह है मेरी जिंदगी का आलम, खामोश हूं मैं पर बोल रही है कलम। यू तो वो समझदारी के मिसाल है, पर वो समझे नहीं खामोशी क्या चीज़ है।

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !😠

“ अनुभव हमें सिखाता हैकि मौन लोगों कोसबसे ज्यादा डराता है..!!

तू वाकिफ नहीं मेरे जूनून से,नेहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।

तेरी यादो में खोते ऐसे है की सारी कायनात हमसे खफा हो जाती है,इतनी मोहब्बत ना जाने… कब शाम से सुबह हो जाती है.

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बित रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए !

बस इतना ही फर्क है मुझमें,और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।

मेरे प्यारे पति, मैं तुम्हारी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी, मुझे अब चाहिए तुमसे एक गिफ्ट, बस माफ कर दो और जल्दी आ जाओ घर कंप्लीट करके अपनी शिफ्ट।

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है, गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।

दुश्मनी करने से बेहतर दोस्ती करना हैं !!अगर आप आपने जीवन में शांति चाहते है !!

ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी, अपनी वालीआने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी

समाज चुप क्यों है समझ नहीं आता ऐसा लगता है इन्हे सही गलत में फ़र्क़ समझ नहीं आता।

थक गई हूं अपने दिल का दर्द छुपाते-छुपाते, टूट गई हूं बस मुस्कुराते-मुस्कुराते, दूर तक चलो जब किसी के साथ, तो फिर माफ कर देना गलती हंसते-हंसाते।

भले ही अभी वक्त सही नही चल रहा है हमारा,लेकिन एक समय आयेगा जब घडिया तुम्हारी होगी,और वक्त हमारा होगा दोस्त।

बुराई ही कर सकते हो बेटा है बराबरी तो तुम्हारे बाप दादा भी नही कर सकते.

मौन रहकर मैं अन्य लोगों की कमियों को सुन लेता हूँ !!और अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ !!

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया, तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

पास होकर भी आप जुदा से लगने लगे हैं, ये आपकी अदा है या आप खफा हैं।

पलकें झुकी थी उनकी ऐसा लगा जैसे उनके,अपनों में हम शरीख हो गये,बेखबर थे हम कि उनकी इन्ही ख़ामोशी,की वजह से हम ज़लील हो गये।

ईश्वर भी हमे अत्यधिक सुनने की सलाह देते है !!इसी कारण उन्होंने हमे एक मुख और दो कान दिए हैं !!

“ अपने कार्य को मौन रह कर करते रहेक्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते हैबाहर बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं…!!

कुछसही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है,लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!!😎

मेरी भूल को तुम भूल न समझना, बातें लगे कांटा तो फूल ही समझना, अब गलती न होगी कभी दोबारा, हमें अपना प्यार ही समझना।

मौन किसी इन्सान की कमजोरी नहीं !!उनका बडप्पन होता है !!वरना जिनको सहना आता है !!उनको कहना भी आता है !!

इस बार हम साल बर्बाद नहीं कर रहे हैं, इस बार ये साल हमे बर्बाद कर रहा है।

“ प्रार्थना में बिना शब्दों केदिल होना बिना दिलके शब्दों से बेहतर है…!!!!

क़ीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लेना की वक़्त और शान्ति आज के इस दौर में किसी के पास नहीं है।

ये बदमाशी की बाते तो सोच समझ के किया कर बेटेक्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है वो किताब मैंने ही लिखी है

हमारी तो चाहतें भी अलग दिल से होती हैं, जबरदस्ती की तरह नहीं।

कितने दिन गुजर गए और तुमनेयाद तक नहीं किया मुझेनहीं पता था कि दोस्तीमें भी छुट्टिया होती है !

“ अक्सर यह सोचता था कीखामोश क्यों हो तुममुझे क्या पता था मेरीबातों से परेशान हो तुम..!!

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !

सॉरी कहते-कहते दिन से रात हो गई, आइना देखते-देखते, आपसे हजारों बात हो गई। प्लीज मुझे माफ कर दो।

मौन नींद की तरह है !!वह विवेक को ताजा रखता हैं !!

एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है।💝

तुमसे ये रिश्ता उम्र भर निभाएंगे, खफा हो जाओगे तो रोज तुम्हें मनायेंगे, पर मान जाना तुम मनाने से, क्योंकि लौटकर बस तेरे दर पर ही आएंगे।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती, ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

मुंह पर मीठे और पीछे से खंजर मारते देखा है,हमने और एक एक करके हमने सबकी असलियत देखी हैं।

आपके कह देने से कुछ नहीं बदलेगा !!यह सोच कर अगर आप अपनी आवाज़ नहीं !!उठाते तो आप को सबसे !!पहले खुद को बदलने की ज़रुरत है !!

आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!

महंगाई का दौर है जनाबअब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते है !

शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ, और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है।

“हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता, मिले ही ना होते तुझसे कभी, यही अच्छा होता ।”

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे

हार तो हम दोनों की ही हुई है !!फर्क बस इतना है !!कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ !!

भले ही तू BLUE EYES की तरह CUTE दिखती होपर तू BEAUTIFUL तब तक नहीं जब तक तेरे HERO हम नहीं

छोटी-छोटी बात पर रूठा न करो, मेरे हर मजाक को दिल पे न लिया करो, अगर लगी हो मेरी कोई बात बुरी, तो प्यारे पति इस गलती के लिए मुझे माफ करो।

कितना ठहराव होता है कुछ लोगों मेंचुप भी बैठें हों तो लगता है कुछ कह रहे हैं…

रईस गलती भी कर दे कोई कुछ नहीं कहता !!और गरीब कुछ सही भी कर दे !!तो सब को गलत लग जाता है !!

बिछड़ते वही है जो साथ चलते हैवरना आगे पीछे तो हजार चलते है !

कैसे रोने दे सकता हूं उस इंसान कोजिसे मैंने खुद रो रो कर माँगा हो

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता हैजहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..

एक भेड़िये के साथ शांति की बात करना भेंड के लिए पागलपन है !!Thomas Fuller

एक सफल व्यक्ति के जीवन का सार यही होता है की वह हर मुश्किल में शांत रहता है।

फर्क सिर्फ इतना है बेटा,जहां जहां तेरे संपर्क है,,हमारे वहां संबंध हैं।

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटाहोता है’ हम तो माफ करके दिल सेनिकाल देते है.।।

शरीर का शोर सुनाई दे जाता है !!कभी आराम से बैठ कर आत्मा की भी सुनो !!

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं

यदि कोई आपसे जलता हैतो यह भी एक सफलता है..!!

कब और कहाँ मौन रहना है,अगर इंसान यह सीख ले तोउसके जीवन की आधी समस्याएंअपने आप खत्म हो जाएँगी।

एक बार अपने दिल के दरवाज़े तो खोलोअगर कब्ज़ा ना करलु तो कहना

शांत जीवन जीने के लिए सबसे पहले !!हमारे मन का शांत होना बहुत जरुरी हैं !!

आँखे 👀जो पढ़ ले उसी को दोस्त 👬 मानना साहब, वरना  चेहरे👤 तो रोज  दुश्मन भी देखते हैं !

“ शोर और जल्दबाजी केबीच खुशी से जाओ,और याद करो कि मौनमें क्या शांति हो सकती है…!!

छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदाक्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।

मैं हो जाऊं तेरा मगर एक बाधा है,छोरी नखरा तेरा तेरी औकात सू ज्यादा है।

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे।

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेगे. लोग पैदल चलेगे और हम कंधो पर. Dadagiri to hum marne ke bad bhi karenge log peda chalege aur hum kandho pr.

खुद एक शब्द न बोल कर भी दूसरों की !!चर्चों का विषय बन जाना हर सफल व्यक्ति !!की कहानी और निशानी बन जाती है !!

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नक़ाब लिएफिरते है; जिनके ख़ुद के खाते ख़राब है वोमेरा हिसाब लिए फिरते है.!

एक बार सुन कर हर बार बोलने से बेहतर है की हम काफी बार सुन कर बस एक बार बोलें।

शांत रहना अच्छी आदत है और अच्छी आदत !!में खुद को ढालना कोई बुरी आदत नहीं है !!

“ इस दुनिया में वो इंसान सबसेज्यादा सुखी और समृद्धि होता हैजो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके …!!!

Recent Posts