Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,श्याम तूने दिया सहारा,जब जब ना मिला किनारा,श्याम तूने पार उतारा।।। जय श्री श्याम।।
जिन्हें फिकर थी #कल की, वे रोए रात भर, जिन्हें यकीन था #खाटू वाले पर, वे सोए रात भर!
नजरें झुका कर नमन कर लेते हैंमस्तक झुका कर प्रणाम कर लेते हैंवह नजर भी हमें दे दे कान्हा कितुझे याद करूं और दर्शन कर लेते हैं…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी।। एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।। ।। जय श्री श्याम।।
बाबा हमे अमीरो जैसी सानो सोकत दो चाहेमत दो आप पर इतनी कृपा बनाये रखनाकी कभी खाटु आने का मन करे तोसोचना ना पड़े..जय श्री शयाम..
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर। इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा न कोई और। ।। जय श्री श्याम।।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक.
र राह आसन हो,हर राह पे खुशिया हो,हर दिन ख़ूबसूरत हो,ऐसा ही पूरा जीवन हो,यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!
बाबा तेरी नज़र की दरकार है, बाकी सब तो बेकार है, रख दे जो हाथ तू सर पर, तो मेरा बेड़ा पार है।
जिसे सोचकर ही दिलखुश हो जाए वो प्यारा सा एहसासहो तुम .!!💕❤️
आँसू की हर बूंद,तुम्हारी याद में गिरती हैं।कभी मिलने से पहले गिरती है,कभी मिलने के बाद गिरती है।।।। जय श्री श्याम ।।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!! -जय श्री श्याम
इस जन्म जो तेरा प्यार मिले तोजन्म मरण से छूट जाऊं…तेरे चरणों में जगह मिले तोकान्हा मैं तेरी हो जाऊं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
कितने चेहरे है दुनिया में हमें तेरा चेहराही नजर आता हैं..दुनियां को हम क्या देखें उसकी यादोंमें वक्त गुजर जाता है..!
मिल जाते हैं वो दोबाराजो भीड़ में खो जाते हैंनज़रों के सामने रह कर खो जानें वालेफिर कभी नही मिलते ।
श्याम श्याम श्याम बाबा खाटू श्याम हारे हुये को जीत मिले सुलझे हर उलझे काम ।।जय श्री श्याम।।
इस #दुनिया का अब मुझे नहीं लगता है खौफ, क्योंकि अच्छा बुरा सब कुछ अपने #बाबा को दिया है शोप!
खाटू श्याम अक्टूबर से मार्च के महीने में जाना चाहिए।
कोई कह दो यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है, श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है.
मोहब्बत करना गलत नहीं हैंसाहब मगर,मेरी मोहब्बत से मोहब्बत करनागलत हैं।❣️❣️
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।।। जय श्री श्याम।।
जिनका नाम सुनते ही,चेहरे पर मुस्कान आ जाए वोनाम हो तुम..!❤️🥀
जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं.
हारे का ये साथी मेरा लखदातार है। तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।। ।। जय श्री श्याम ।।
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता, तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।। ।। जय श्री श्याम।।
यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!🥰❤️
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ, ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।
बड़े बड़े #संकट टल जाते हैं, जब साथ हो #श्याम हमारा, हर #विपदा पर भारी पड़ता, श्री #श्याम का एक जयकारा!
तुम मेरी जो इतनी परवाह करते हों,सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यारकरते हों..❣️❣️
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर। ।। जय श्री श्याम ।।
उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी। || जय खाटू वाले की ||
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद..!! -जय श्री श्याम
प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो खाटू वाले श्याम का नाम पुकारेगा जो भी सच्चे मन से सामने उसके होगा बाबा श्याम ।।जय श्री श्याम।।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❣️🌹
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं, ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
नजरें तलाशती हैं जिसकोवो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,मिलती है दुनिया सारी,ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।
हारे का सहारा,खाटू श्याम हमारा..!! जय श्री श्याम
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है ! राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तेरेबहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैंआधी तुझे मनाने से हैं..।
ये जीवन जितनी बार मिलें,हर बार तेरा दरबार मिलेंमेरा जन्म हो खाटू की माटी में,मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें।।।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरेतुमको नमन मै करता रहूँ…..जब तक सांस रहे इस तन मेंबाबा तुमको स्मरण करता रहूं।।। जय श्री श्याम।।
पापा का प्यार भी अजीब है,डांट कर बुलाते भी वही,हजारों सलाम है उनको,कर दी फिदा पूरी जिंदगी,जिन्होंने बच्चों के नाम।हैप्पी फादर्स डे
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे,तुमको नमन मैं करता रहूँजब तक सांस रहे इस तन में,बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।।। जय श्री श्याम।।
श्याम में ही आस्था श्याम में ही विश्वास श्याम में ही शक्ति श्याम में ही सारा संसार
फिक्र करना ही क्यूफिक्र से होता है क्याभरोसा रखो श्याम परफिर देखो होता है क्या
सबकी सुनते हो श्याम, फिर हमें क्यों रूलाते हो। हम तुम्हारे ही भरोसे हैं, ये बात क्यों भूल जाते हो।। ।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल,पर हसरत नीलाम हो गईतूने एक नजर क्या देखा सांवरे,मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और बंदन हो जाए, ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.
चाहे पूछ लो सवेरे सेचाहे पूछ लो शाम सेयह दिल धड़कता है ।बस तुम्हारे नाम से।❤️
ऐसी लड़की को कभी मत खोना जोआपकी कमिया जानते हुए भी आपसेप्यार करती हैं.!
मैं क्या छिपाऊ उनसे,मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरेजो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
तुम दुआओं की बात करते हों, हम तोहिचकियों में भी बस तुम्हें याद करते हैं..।
अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे,हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे..!!
क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले #मुहूर्त देखने की, मेरे #श्याम की #सूरत देख लो जरूरत ही नहीं पड़ेगी #मुहूर्त की!
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला..!! -जय श्री श्याम
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है.
भाव भरे हों आँख मेंआँसू दर्द भरा हो तराना,दीन दयालु रुक नहीं सकता,श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं,जय श्री श्याम।
जरूरत नही फिक्र हो तुम,कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।
नसीब में हो या नहीं मुझे नहीं पता,लेकिन हाँ जीने की वजह जरूर बनगए हो..!
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।।। जय श्री श्याम।।
इश्क़ का ये पहला सबक होता हैंइश्क़ में हुक्म नहीं हक़ होताहैं.!❣️❣️
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!
हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं, जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं..!!
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा।हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।।। जय श्री श्याम।।
कोई वाइश ही नहीं अब सवरने कि मुझें,तेरे इश्क़ में हम बिखरे-बिखरे ही अच्छे लगतेहैं..!!
कुछ खोए बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है,नाज है हमें अपनी तकदीर पर,जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँथाम लेना हाथ सहारा दे देनाहारने लगुँ जब जीवन युध्द मेंसंबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना..!!
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है,बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम..!!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।।। जय श्री श्याम।।