Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
श्याम #प्रभु के पीछे लग जा, चाहत #रंग दिखलाइएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल है, श्याम से #तुझे मिलाएगी!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी। तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।
आंखें खोलूं तो #चेहरा तुम्हारा हो, बंद करू तो सपने #तुम्हारे हो, मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, अगर लब पर #बाबा नाम तुम्हारा हो!
मेरे श्याम,तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया. जय श्री श्याम।।
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी..!!
इश्क प्रेम की बांसुरी है!इश्क ग्वाल बालों का प्यार है!इश्क राधा का नाम है!इश्क गोपियों का सिंगार है!
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारादिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं,जय श्री श्याम ।।
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं… उनको क्या पता कि अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं… || जय श्री श्याम ||
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,मै जो मांगू श्याम वो मुझको चुपके से दे जाता है..!!
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए, हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
प्यार इस कदर सिर चढ़ रहा हैकी अब तोNotification भी तेराMessage ही लगता है ।
छोड़ दुनिया समाऊं तुझ मेंकुछ ऐसी कृपा दातार करोतेरे चरणों में रह जाऊंकुछ ऐसा मेरा हाल करोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
बेपनाह, बेशुमार, बेहद, बेवजह…बस, कुछ इसी तरह मैंने चाहा है।तुम्हें.!!❣️
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई..!!
कुछ चीजें साथ में अच्छी लगती हैं,जैसे की तुम और मैं ।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गईतूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई || जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
जब संसार के दुख सताएतो मन को शांत करऔर कृष्णा में अपनी लौं लगातेरे दुख अपने आप खत्म हो जाएंगेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी साँसोँ से हटाऊँ कैसे, तेरी चाहत को पूजा है मैंने, तेरी सूरत से नजरे हटाऊँ कैसे ।। जय श्री श्याम ।।
वह हृदय होता है ख़ास, जिसमें बसते है राधा संग श्याम।
दिल की हर #तमन्ना पूरी करता है, यह है श्री #श्याम धन लखदातार, खाली कभी कोई #ना जाता यहां से, ऐसी श्री #श्याम धनी का दरबार!
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ीश्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।
श्याम मेरा तू ही तू तेरे सिवा कोई और नहीं तू जो मुझे ठुकरा दे गर फिर मेरा कोई ठौर नहीं
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।। ।। जय श्री श्याम ।।
नसीब वालों को मिलते हैं।दिल से चाहने वाले,मेरा नसीब देखो मुझेतुम मिल गए!💕
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है.।।जय श्री श्याम।।
प्रेम का सच्चा मतलबसिर्फ पा लेना नहीं होता हैप्रेम का सच्चा मतलबअपना सब कुछ समर्पित कर देना होता है…
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ। फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं।। ।।…
संसार के लोगो की आशा न किया करना, जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना।
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।। ।। जय श्री श्याम।।
मोहब्बत के सभी रंग बहुतखूबसूरत है लेकिन सबसे खूबसूरत रंगवो है जिसमें तुम बसती हो ।
इतना प्यार तो मैंनेखुद से भी नहीं किया,जितना तुमसे हो गया है ।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
मुझे नहीं पता ऊपर वाले नेतकदीर में क्या लिखा है,जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख करसमझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे ! आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएगी,तुम्हे देख कर तो हम मुस्कुराने लगतेहै..।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं..!!
चंदन है #खाटू की माटी, अमृत यहां का #नीर, यह दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी #तकदीर!
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी, एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।। ।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती. जय श्री श्याम।।
बाबा कभी ना छोड़ना अब साथ तू #मेरा, यूं ही सदा थामे रहना अब #हाथ ये मेरा!
ख़ुशी में साथ जीने मरने की कसमें..गुस्से में सीधा अलग होने की बातें….कुछ ऐसा रिश्ता हैं हमारा..!
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं जय श्री श्याम
जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा, ज़िन्दगी खुशहाल हो बन गयी, दौलत मिली मुझे तेरे नाम की, तेरे प्रेमियों के बीच मेरी भी पहचान बन गयी..!!
स्वयं को #साबित करना है तो, अपनी आत्मशक्ति और, #श्याम बाबा पर दृढ़ विश्वास करो, हर असंभव कार्य #संभव हो जाएगा!
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ..!!
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
आज के युग में राधा और कृष्ण केसच्चे प्रेम को समझने के लिएवो सच्चे प्रेम की नजर और दिल चाहिए
ए राधा… तेरा और मेरा प्रेमएक मिसाल है दुनिया के लिएदुनिया हमारे प्रेम को देखकर हीसच्चे प्रेम को समझ पाएगी…
तुम यकीन तो रखो “सवारियाँ” पर वो बेहतर से भी बेहतरीन देते है..
बैकुंठ में भी जो ना मिलेवो सुख श्याम तेरे धाम मेंकितनी भी बड़ी हो विपदा चाहेसमाधान बस श्याम तेरे नाम में
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।। ।। जय श्री श्याम।।
सुनो ना…वो जो लाखों मे एक होता है नामेरे लिए बस वो ही हो तुम ।
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी,बांग्ला कार मिल जाए,हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा,तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
भगवान को अर्पण करने के लिएहमारे पास है ही क्या?सब कुछ तो हमने उन्हीं से मांगा है।यहां तक कि हमारी सांसे भीउन ही की दी हुई है!!..
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।
और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत काएक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनीपरवाह कर रहा है !
जिंदगी में जिसके पास “संतोष” हैउससे बड़ा “धनी”इस दुनिया में कोई नहीं है…
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!! -जय श्री श्याम
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।।। जय श्री श्याम।।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
पांचों उंगलियां नहीं है बराबर,सब किस्मत के अनुसार मिले।है उसकी किस्मत बहुत बड़ी,जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले।।।। जय श्री श्याम।।
जो होनी है भाग्य में मेरेबा होनो तो नक्की हैपण अनहोनी ना होने देगा बाबाया बात भी पक्की है
हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा..!! -जय श्री श्याम
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत, प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।। ।। जय श्री श्याम।।
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा, हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!!
फुलो ने कहा खुशबू से,खुशबू ने कहा बादल से,बादल ने कहा लहरों से,लहरों ने कहा सूरज से,और बाद मे हमने कहा आपको दिल से,Happy Birthday To You Shyam..
कितना अच्छा लगता हैंना जब कोई कहता हैं क्यूँ करतेहों किसी और से बात मैं काफ़ीनहीं हूं क्या तुम्हारे लिए…❣️
श्याम सब की सुनने वाले मैंने भी अर्जी लगाई है तेरी मर्जी है मैं क्या बोलूँ तेरे आगे किसकी चल पाई है
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!!