Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
नाराज ना हुआ कर तू मुझसें,तेरी नाराजगी मेरे चेहरे पर मायूसी लेआती हैं ❣️🥀
क्यो देखें हम किसी और की तरफ जबहमारा हमसफर ही इतना लाजवाब हैं…!!
किसी और की क्या तारीफ करू,जब मेरा हमसफर ही लाजवाबहैं..!❣️❣️
मिल जाए तेरी चौखट मेरे बाबा बस एक आखरी अरमान मांगती हु पड़ी राहु तेरे दिल के किसी भी कोने में में जीवन भर का वरदान मांगती हू
मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है,प्यार उसका बेहिसाब है,दुनिया में हर सवाल का जवाब है,पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है..!!
अगर प्रेम का मुकम्मल मतलबशादी होता…तो आज हर जबान परनाम राधाकृष्ण ना होता…
किसी ने मुझ से कहाबहुत खूबसूरत लिखते हों यार, मैंने कहा..खूबसूरत मैं नहीं वो हैं जिसके लिएहम लिखा करते हैं.!
निगाहों से तेरे दिल परपैगाम लिख दूंतुम कहो तो अपनी रूहतेरे नाम लिख दूं.💕
हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
जप लो राधे कृष्ण का नामहो जाएगा भवसागर पार…कृष्ण कर देंगे उद्धारमोक्ष मिलेगा उनके द्वार…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी। तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।
पूरा दिन ख्यालों में आते हों,तुम भी ना यार क्या चाहतेंहों …🙈❣️
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
संसार के लोगों सेकभी कोई उम्मीद ना किया करोअगर दुखों से मन विचलित होतो राधे कृष्ण का नाम लिया करो…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।
जिंदगी की जंग हो यायुद्ध का मैदान हो…हर जगह जो काम आएवो गीता का ज्ञान है..
मैँ और *मेरा श्याम दोनो ही बङे ‘भुलक्कङ’ है वो मेरी ‘गलतियाँ’ भूल जाते है और मै उनकी ‘मेहरबानियाँ’..!! || जय श्री श्याम ||
राधा कृष्ण के बिरहा में भी प्रेम हैउनकी दूरी में भी प्रेम हैवह साथ ना होकर भीसाथ साथ ही होते हैंराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
काश तुम पूछो के तुम मेरेक्या लगते हो,मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ❤️🥀
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं। ।। जय श्री श्याम ।।
ना मांगू मैं महल ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय…
माना बहुत परेशान करते है..पर प्यार भी हद से ज्यादा करते है..।
इस जगत में जिसनेराधा कृष्ण को नहीं जानावो प्रेम को क्या समझ पाएगा!!…
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया.
मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,बाद में पता चला ईश्वर तो,मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।
विश्वास और प्रेम दो ऐसे पहलू हैंजो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं!!..
कई #देवता इस दुनिया में है, सब के #रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सज कर बैठे हैं, हम बस उनके #दीवाने हैं!
कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है,खाटु में जो सजकर बैठे है हम बस उनके दीवाने है..!! जय श्री श्याम
श्याम तुम शामिल हो #मेरी हर कहानी में, कभी होठों की #मुस्कुराहट में, कभी #आंखो के पानी में!
खूब कमा कर देख लिया मैंने,लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
मेरे दिल में तुम्हारीजो जगह है वो हमेशा रहेगी..चाहे हमारी रोज बात होया ना हो..!!❤️
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम ।। जय श्री श्याम।।
अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे। ।। जय श्री श्याम।।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,साथ है वो मेरे पिता है।
कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगालेकिन मेरे श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगाजय जो सांवरिय सेठ की
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।। ।। जय श्री श्याम।।
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,जब भी उसे प्यार मिले बस तुम हीयाद आओ..❤️😍🥀
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशाक्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!!
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है. जय श्री श्याम
मतलबी जग की रीत हैपाना ही उनके लिए प्रीत हैप्रीत का सही अर्थराधा कृष्ण का प्रेम हैराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
कान्हा और राधा का इश्क बेदाग हैइसीलिए तो सब लेतेकान्हा से पहले राधा का नाम हैं…राधे कृष्णा…
मुलाकातों में जरा फासला रखिए,बेताबियों में इश्क़ खूबसूरत होता है..!!
आइने पर भरोसा नहीं करती जान हमारी,संवर कर मुझसे पूछती हैं कैसी लग रही हूँमैं..!!
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये, उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!
मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है जो बाबा श्याम तेरी नजरों में खोया मान मेरा मुझे लौटा दो यही अरज है मेरे अधरों में ।।जय श्री श्याम।। ————————-
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।
कुछ लोग सिर्फ एक दूसरेके लिए बनें होते हैं जैसेतुम और मैं !
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,जिनका प्यार उनकी कदर भी करता हैऔर इज़्ज़त भी..!❤️
रहमतों के फूल बरसते हैं,जब श्याम का दीदार होता हैं,बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो,जिनको श्याम से प्यार होता हैं।।। जय श्री श्याम।।
हार कर सबसे हे श्याम तेरे सामने सर झुकाया है अब झुके ना यह शीश कहीं और विश्वास का दीप जलाया है
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!! जय श्री श्याम
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,महसूस करने की कोशिश तो कीजियेदूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।।। जय श्री श्याम।।
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ,ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।
अब और क्या ज़िद करे आप से मुझेआप मिल गए वहीं बहुत है मेरेलिए..!!
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल कीखुवाईश है,बात ये मेरी नही ये दिल कीफरमाइश है।❣️
आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता, दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता, इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको, की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !
हारे का ये साथी मेरा लखदातार है, तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।।
मन में एक #विश्वास है, तू दिल #मेरा ना टूटने देगा, जहां सब #मेरे खिलाफ होंगे, श्याम तू #हाथ ना छूटने देगा!
दुनिया में दरबार तो हजारों होते हैं…पर हे कृष्णा…तेरे दर जैसा सुकून कहां?
मुझे ना #स्वर्ग चाहिए ना धन #दौलत, मुझे #बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए!
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया। इस उलझन ने चैन से जीने न दिया थक के जब सितारों से पनाह ली नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।
नजरें तलाशती हैं जिसकोवो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,मिलती है दुनिया सारी,ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए।
ना हो हाथों में हाथफिर भी एक आस रहने दो,ज़रूर मिलेंगे कभी,दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे खाटू श्याममेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे खाटू श्याम
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।
तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इसतरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यारसे देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!❤️💞🥀
जग से न्यारीपिया की प्यारी…प्रीतम संग हैराधा प्यारी…बोलो राधे राधे…
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम कितनी है उदासी मेरी पुकार में ।।जय श्री श्याम।।