Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।।।। जय श्री श्याम।।
“तुम ” अगर जानना चाहतें हों मेरे दिलमें कौन हैं तो पहला लफ्ज़ दुबारा पढ़लों ।
जिनके लिए प्रेम एक पूजा हैउनके दिल में सदा राधे कृष्णा बसते हैं।
हे मेरे बाबा, रूठना मत कभी हमसे,मना नहीं पायेंगे ।तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में, कि शायद’हम अदा नहीं कर पायेंगे ।।।। जय श्री श्याम।।
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह। दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह।। ।। जय श्री श्याम।।
तुमसे नाराज़ होकर तुमसे बात करनेका मन ये दिल का सिलसिला भीकभी ना समझ पाए हम..!
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है, जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
संकट लाखों आए हैं तब भी #ना मन घबराया है, हारे के साथी को जब से #हमने हाथ थमाया है!
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में। पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।। ।। जय श्री श्याम।।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.
ए कान्हा तुम सबकी नजर मेंबसते हो लेकिन मेरी नजरों मेंसिर्फ तुम ही तुम हो..
मेरे दिल से तुम्हारी हर गलती माफ होजाती हैं जब तुम मुस्कुरा के पूछते होजान नाराज हो क्या..!
सुनो.जिंदगी में तुम ही तुम हो आँखों में,खब्बां में, साँसो में और इस दिल में,सिर्फ तुम ही हो 🥰❤️
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को..!!
ना मांगू मैं महल,ना बंगला ना कोठी,जन्म मिले उस आंगन में,जहां जले श्याम की ज्योति।।।। जय श्री श्याम।।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!!
रहमतों के फूल बरसते हैं, जब श्याम का दीदार होता हैं, बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता हैं। ।। जय श्री श्याम।।
तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।Krishna Shayari
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।। ।। जय श्री श्याम।।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,अगर कोई कहे की प्यार की हद होती हैतो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस। ।। जय श्री श्याम ।।
कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।। ।। जय श्री श्याम।।
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर..!!
मेरे श्याम.. तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया।जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।।। जय श्री श्याम।।
कान्हा की बंसी तोराधा राधा पुकारे है।सुनके प्रेम की आवाज कोराधा दौड़ी चली आवे है।राधे राधे… राधे राधे…
पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मेयारा मगर हर साँस कहती है की दिलअभी भरा नही…💞💞
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है। बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।। ।। जय श्री श्याम।। ————————-
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा, हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!!
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का। ।। जय श्री श्याम।।
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का। ।। जय श्री श्याम।।
हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जोपास होती हो तो थम सी जाती हैं।और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं
काश तुम पूछो मुझे क्याचाहिए❤️मैं पकडूं हाथ आपका और कहूंतेरा साथ चाहिए।💞
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,श्याम तूने दिया सहारा,जब जब ना मिला किनारा,श्याम तूने पार उतारा।
नैनों में तेरे चंचलपन चाल में अलग सी मस्ती हैतेरे हंसने से ओ सांवरिया कायनात यह सारीहंसती है,,।।जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है,प्यार उसका बेहिसाब है,दुनिया में हर सवाल का जवाब है,पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है..!!
भगवान को प्रेम के दो मीठे बोल से ही पा लिया करते हैंकीमत देकर तुम क्या दे सकोगेपूरी सृष्टि ही उसकी बनाई हुई है…
आस के दिए जलाकर बैठी है राधामेरे श्याम कब आओगेदीदार को नैन तरस रहे हैंअब तो बताओ कब आओगे…
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा..!!
जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है, तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी है। तेरे साथ जुड़ी है खुशियां, बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है। ।। जय श्री श्याम।।
आपका साथ जब सेहमने पाया है,खुद को बेहद खुशनसीबपाया है.🌹
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त कामैं कोई हिसाब नहीं रखती,मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँइसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा। हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।। ।। जय श्री श्याम।।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है, दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है.
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!!
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर, इत देखू, उत देखू,देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और..!!
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।। ।। जय श्री श्याम।।
लिखा तेरे मंदिर पे हारे का सहारा। इसी नाम से बजता है डंका तुम्हारा।। ।। जय श्री श्याम ।।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की, पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की,जय श्री श्याम.
सुकून मिलता हैं तुम्हारी बाहों में,यूं ही नहीं तरसते मुलाक़ातको..❤️❤️
सच्चे प्रेम में चाहे कितनीबाधाएं आ जाएलेकिन फिर भी कृष्ण के साथराधा ही होती है…राधे… राधे… राधे… राधे…
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और..!!
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी, खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी। ।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती..!! -जय श्री श्याम
तुमने ही दी ये सेवा, जो करता हूं तेरा गुणगान सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम ।। जय श्री श्याम।।
जी भर के देखूं तुझे अगरतुझको गवारा हो,बेताब मेरी नज़रें हों और चेहरातुम्हारा हो.!
ना अमीरों की बात हैं,ना गरीबों की बात हैं,श्याम तेरे धाम की सेवा,तो नसीबो की बात हैं।
नौकर रख ले श्याम हमको भी एक बारबस इतना ही तनखाह देते मेरा सुखी परिवार|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,श्याम तूने दिया सहारा,जब जब ना मिला किनारा,श्याम तूने पार उतारा। ।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम तुम पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो,तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!! जय श्री श्याम
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!! जय श्री श्याम
दिल की हर तमन्ना पूरी करता,ये है श्री श्याम धन लखदातार,खाली कभी कोई ना जाता यहां से ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार. जय श्री श्याम।।
प्रेम यदि पक्का हो तो, विवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाता है !!
दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं,हम पास तुम्हे कुछइस कदर रखते हैं…❣️🌹
रूठी थी किस्मत मेरी भीअब मेहरबान हो गयी,“श्याम” के नाम से हीअब मेरी पहचान हो गयी ।।|| खाटू नरेश की जय ||
सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखनारेगिस्तान में पानी देखने के बराबरख़ुशी देता हैं..।
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी खाटू नरेश की जय..!! जय श्री श्याम
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वासलो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगीआस || जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
दिल से प्यार किया है दिल से निभायेंगे,जब तक जिंदा है तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे..!!❤️
जहां राधा वहां कृष्णजिस दिल में कृष्ण बस जाएवह विरह में भी दिल मेंकृष्ण को ही पाएराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिएबल्कि जब तक तु साथ है तब तकजिंदगी चाहिए💕💕