Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
ठहरा नजर में तूजी भर के तुझे देख लूंबीत जाए ना ये पल कहींइन पलों को में समेट लूं
कैसी लत लगी है, तेरदीदार की,बात करो तो दिल नही भरता,ना करो तो दिल नही लगता ।🌹
हे कृष्णा… जिस तरह तुमनेअर्जुन के सारथी बनकरउन्हें युद्ध में पार लगायाउसी तरह मेरे जीवन रथ केसारथी बनकर मुझे पार लगा दोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं..!!
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैंसांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।। जय श्री श्याम।।
सब के वो है दुखहर्तासबके बनाते बिगड़े कामइस धरती पर एक ही नामराधेश्याम, राधेश्याम…
तेरे बारे में सोचू #श्याम, यह चेहरा खिल जाए, हाल क्या होगा #मेरा जब, तू #सच में मिल जाए!
निकलता हुआ सूरज स्तुति दे आपको,खिलता हुआ फूल सुगंध दे आपको,हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,भगवान हज़ारो खुशियां दे आपको..!!दिल से हैप्पी बर्थडे Shyam!!
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की, मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।। ।। जय श्री श्याम।।
कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहींआता बस इतना जानते हैं तुम्हारेबिना रहना नहीं आता..!❤️🥀💯
जिंदगी में बस एक ही चाहत हैं कि,तुम मेरी जगह किसी और को ना देना..!!
⭐ भटक भटक के ये जग हारा, संकट में कोई दिया ना साथ।सुलझ गई हर एक समस्या, श्याम ने जब से पकड़ा हाथ।।।। जय श्री श्याम।। ⭐
नहीं गुजरता हैं अब कोई दिनआपके बिना,मेरी मोहब्बत की हर शरारत तुमही तो हों…!
चारों ओर अंधियारा फैला दिन भी मोहे निश लागे थाम ले मोहे श्याम तू आके ना जानू मैं क्या हो आगे
शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं। और कहीं झुकने न देना ये अरदास लगाते है। ।। जय श्री श्याम।।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!!
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
⭐ मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है श्याम।तुम इतने प्यारे ना होते, तो हम इतने दीवाने ना होते।।। जय श्री श्याम।। ⭐
जब भी राधा की आंख मेंआंसू आते है।तब तब कृष्ण का सहाराउनके पास ही होता है।
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।। ।। जय श्री श्याम।।
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं। सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।। ।। जय श्री श्याम।। ————————-
सच खूबसूरत है वो इश्क़,जो हमे आप से हुआ हैं..!
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं..!!
राधा और कृष्ण के प्रेम कोइन आंखों से देखनाऔर इस मन से समझनाबहुत मुश्किल है!!…
बहुत प्यार आता है उस परजब वो रोते हुए कहती हैं ।बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गएतो.😘💯❤️
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी,खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी।।। जय श्री श्याम।।
गरज गरज के बरसे घन मोहे घनश्याम याद आऐ सुप्रभात जब फूल खिले लगे श्याम मंद मंद मुस्काऐ
कितना भी धन-दौलत पा लो पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की, उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.
हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होताक्या है, बस एक तुम मिले औरजिंदगी मोहब्बत बन गई।❤️😘💞🙈🌹🌹
पहले तेरी चाहत हुई फिर तेरी आदतहुई, फिर तेरी लत लगी अब तेरीजरूरत है…!!
मन में राधे कृष्ण का जप करलेनाम जप के कृष्णा से प्रेम कर लेइस जप में भी बड़ी ताकत हैनाम जपके कृष्णा को हासिल कर लेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैंखाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।।। जय श्री श्याम।।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें,बस तुमसे ही हैं ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें..!!
मतलब कि यह #दुनियादारी, मतलब कि सब #रिश्तेदारी, घर परिवार है #श्याम भरोसे, कर ली है #श्याम से यारी!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी..!! -जय श्री श्याम
भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना..!!
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है.।।जय श्री श्याम।।
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए,हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये..!!
प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है,वही तो राधा-कृष्ण का परम भक्त होता है.
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैंसांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।। जय श्री श्याम।।
सारा क़सूर नजरों का हैं,वो चुरा ना सकें, हम हटा ना सकें..।
कहते है life में एक बारlove जरुर होता है..लेकीन ये बात भी सच है की जिससेहोता है वो कभी नही मिलता.💔
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें, बस तुमसे ही हैं ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें।।
नैन नशीले श्याम के, नैनो से जादू करता हैएक बार जो नजर मिला ले, फिर वो श्याम – श्याम करता है
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से,ना यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता हैसिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं,जय श्री श्याम ।।
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा, चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
लोग कहते हैं मुझे बावरारखवाला मेरा श्याम साँवराकिसी और से क्या होउम्मीद मुझे तो बस तेरा आसरा।।जय श्री श्याम।।
जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं.
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला..!!
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें ।। जय श्री श्याम।।
राधा कृष्ण का प्रेमअधूरा रह कर भी अधूरा नहीं हैउनका नाम राधे कृष्णसदा के लिए अखंड है,अनंत है…
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.
तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये हाल क्या होगा मेरा जब, तूं सच में मिल जाये
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
मेरे श्याम न जाने कितनी मिठास है तेरे नाम मे सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं जय श्री श्याम.
वो शरीर ही किस काम का,जो नाम ना ले श्याम का।।। जय श्री श्याम।।
जब अपनी पसंद से शादी हो जाये,तो उससे बेहतर कोई पल नहीं होता !🥰
यूं” तो… बहुत कुछ मिला” हैमुझे ज़माने मे,मगर” इन सब मे” तेरा “मिलनाकमाल ही था..❤️
तुम मेरा वो पल हो,जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!
तुझमे और मुझमे फ़र्क इतना हैतेरा कुछ कुछ हूँ मैं और मेरा सबकुछ है तूम ।
तुझे देखने से मेरा चेहराकुछ यूं खिल जाता हैजैसे तेरे होने से मुझेसबकुछ मिल जाता है.!!
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये, उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!
साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लियातेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैंदीवाना हुआ,,।।जय श्री श्याम।।,,
ना चाहिए तुमसे कम और तुमसेज्यादा कहीं.. तुम ना हो तो हम भी हमनहीं..
हम खाटू के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है प्यार उसका बेहिसाब है दुनिया में हर सवाल का जवाब है पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है
वो शरीर ही किस काम का,जो नाम ना ले श्याम का..!!
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ,ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ..!! -जय श्री श्याम