1202+ Shyam Shayari In Hindi | Khatu Shyam Ji Shayari

Shyam Shayari In Hindi , Khatu Shyam Ji Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: June 22, 2024

Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।

मैं बताऊँ मेरी खुशी क्या है,एक ही तस्वीर में हँसते हुए हमदोनों..!!

पता नहीं क्यूं तुमसे इतना प्यार हो गया,की हर चीज़ से ज्यादा मुझे तेरी आदतहो गई..।

एक बात याद रखना अकेलेवारिस हों तुम,मेरे सारे प्यार के…❣️❣️

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।। ।। जय श्री…

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है सजा दे या करदे क्षमा सांवरे तू ही हमारी सरकार है ।। जय श्री श्याम।।

हाथ जोड़कर विनती करू, है करुणामय बाबा श्याम, सुख में , दुख मे , हर घडी जपु तुमारा नाम ।

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ, बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।

बिन #बोले जब मिलता है, श्याम #हम बोले के क्यों मांगे, मेरी दुनिया जब है ही #श्याम, फिर इस #दुनिया से क्यों हम मांगे!

आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,दूर तो चले गए है वो मुझसे,लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।I Miss You Papa

किस किस को बताए हाल मेरा,सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़यालतेरा…❣️❣️

दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती हैऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है

राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ राधा-राधा नाम लिखा !

कितना दयालु कितना #महान है तू, हर हारे और थके का #सहारा है तू, बनाए हर बिगड़ी अपने #प्रेम की तू, नाम करे प्रेमि का पर काम करें सारे तो!

हर साल आऊँ तेरे दरबार हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन ।।जय श्री श्याम।।

अगर मेरे नाम से दिल धडक उठेतुम्हारा तो समझ लेना प्यार झूठानही हमारा ।

वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।।। जय श्री श्याम।।

काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे, तुम अपनी तस्वीर से,एक लम्हें की तरह दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह..!!

क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की जय श्री श्याम

कान्हा जब तू मेरे साथ हैतो फिर मुझे क्या कमी हैतेरे विरह में इतना सुख हैतो विलास में कितना आनंद होगा!!…

मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर।इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।।। जय श्री श्याम।।

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती..!! -जय श्री श्याम

याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।

क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की,मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।।।। जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया,जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया..!! -जय श्री श्याम

हे कान्हा समझ नहीं आता की, तुम मुझे दर्द दे रहे हो या खुशी, तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू आ जाते है और होटों पर मुस्कान !

कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ, फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ.. !!

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं। ।। जय श्री श्याम।।

जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है। जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।। ।। जय श्री श्याम ।।

मेरी ष्याम से लागी प्रीत मैं तो भई रे दीवानी ष्याम की ना मैं राधा ना मैं मीरा मैं तो एक जोगन उसके नाम की

वृंदावन के बागों मेंआज भी राधा का प्रेम बहता है!…कृष्ण की बंसी बजती हैंगोपियों के संग राधा है!…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..❤️🥀

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।।। जय श्री श्याम।।

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।. जय श्री श्याम.

वो #शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले #श्याम का!

मेरे श्याम.. तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया। जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।। ।। जय श्री श्याम।।

बस इतनी सी दुआ है रब से तेरा हर दर्द,मेरा हो जाए मेरी हर खुशी तेरी हो जाए..

कितना खूबसूरत होता है ना किसीऐसे इंसान का होना जो तुम्हारे साथ केअलावा और कुछ भी नहीं चाहता..!

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका,क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी..!! -जय खाटू वाले की

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है ।। जय श्री श्याम।।

जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा, ज़िन्दगी खुशहाल हो बन गयी,दौलत मिली मुझे तेरे नाम की, तेरे प्रेमियों के बीच मेरी भी पहचान बन गयी..!!

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम.. ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान में। चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।। ।। जय श्री श्याम।।

दिल की हर तमन्ना पूरी करता, ये है श्री श्याम धन लखदातार, खाली कभी कोई ना जाता यहां से ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार ।। जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैंखाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।। जय श्री श्याम।।

तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें। ।। जय श्री श्याम।।

Recent Posts