Shyam Shayari In Hindi : सबसे बड़ा तेरा दरबार हैतू ही सब का पालनहार हैसजा दे या करदे क्षमासांवरे तू ही हमारी सरकार है।। जय श्री श्याम।। हारने ना देना मुझे बाबाविपत्ति बड़ी भारी हैतेरे नाम के सहारे मैंनेसंकट की घड़ियाँ गुजारी है।।जय श्री श्याम।।
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी..!! -जय श्री श्याम
प्रेम से राधा-राधा जपो हो जाएगा उद्धार,यही वो नाम है जिससे मोहन करते प्यार।
नंदलाल का माक्खन चोरबन गया मेरे दिल का चोरराधा का दिल चुराकेराधा संग प्रीत लगाकेवृंदावन में रास रचाए…
कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!मेरे हर अधूरे सपने कोपूरा करने वाला ख्वाब है तू !!
जान कभी ये मत सोचना की हम यादनही करतें रात की आखरी और सुबहकी पहली सोच हो तुम.❤️❣️
जितना मजाक दुनियां उड़ाती हैंउतनी ही तकदीर जगमगाती हैजब सर पर मेरे बाबा का हाथ होता हैतो जिन्दगी पल भर में बदल जाती है।।। जय श्री श्याम।।
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है, इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा, उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी !
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ थाम लेना हाथ सहारा दे देना हारने लगुँ जब जीवन युध्द में संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना ।।जय श्री श्याम।। ————————-
उसने पूछा मन में क्या चल रहा तुम्हारें,मैंने कहा सिर्फ ख्यालआपका…❣️❣️
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से. जय श्री श्याम
माटी का शरीर तेरा,एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा “श्याम” की,तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
ना मांगू में #महल, ना बंगला ना #कोठी, जन्म मिले उस #आंगन में, जहां जले #श्याम की ज्योति!
जो तेरे नाम पर ही श्याम, जीते है मरते हैं, उनके दिन सुख चैन से ही, सदा गुजरते हैं तुमसे ही लगन लगाते हैं, रात-दिन तेरे खाते हैं।। ।। जय श्री श्याम।।
साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया,तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ..!!
चलते चलते राहों मेंठोकर लगी ती याद आएआँसु निकले नैनों सेहोंठो पर एक फरियाद आए।।जय श्री श्याम।।
वक्त गुजरता है गुजरने दोमैं श्याम दरबार में आता रहुँवो नाम पुकारे जब भी मेरामैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ।।जय श्री श्याम।।
देखने के लिए पूरी कायनात हैं..पर ये आँखे तुझे ही देखना चाहतीहै..!
ना जोर चलेगा #जमाने का ना होड लगेगा, हारने का जब #श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगड़ेगा #दीवाने का!
रूठी थी #किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गई, #श्याम के नाम से ही अब #मेरी पहचान हो गई!
जरूरत नही जरूरी हो तुम,जिंदगी में नहीं पूरी जिंदगी हो तुम..!❤️
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ीयाद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ीश्याम नाम धन सिवा साथजाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं..!!
कितनी आंधी आई कितने तूफान आयेलेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पायेउन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबाश्याम मेरा हर पल साथ निभाये.
प्यार जबरदस्त हो या ना होलेकिन kissजबरदस्ती वाली हीअच्छी लगती है…🤭❤️
दोनों बातें #विश्वास की है, कोई #ईश्वर के लिए सब कुछ छोड़ देता है, और कोई #ईश्वर पर सब कुछ छोड़ देता है!
दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।
खाटू श्याम जी की शायरी वो रास्ते के काँटे चुन लेगा तू नाम लेकर राहों पर चलता चल वो हर पग पर है साथ तेरे तू नाम उसका जपता रह हर पल ।।जय श्री श्याम।।
जो #शीश दान दे वह क्या नहीं दे सकता, दिल से #मांगो तो सब कुछ दे सकता है, प्रेम का भूखा है #भाव का प्यासा है, खाटू वाला #श्याम मेरा बड़ा दिल वाला है!
मतलब की #दुनिया मतलब के नाते, श्याम ही #हारे हुओ को गले लगाते हैं!
श्याम की बांसुरी मेंप्रेम का संगीत हैप्रेम की ही प्रीत हैश्याम की बांसुरीराधा और गोपियों केनाम से ही बजती है।
कृष्ण के प्रेम की बंसी सुनकरहो गई राधा दीवानीजब जब कृष्ण बंसी बजाएदौड़ी जाए राधा रानीराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
मेरे श्याम- तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया। जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।। ।। जय श्री श्याम।।
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है,चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!!
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरी होगी आस..!! जय श्री श्याम
कन्हैया तेरी बांसुरीमदहोश कर जाती है!…सुध बुध खो देती हैं राधाजब बंसी तेरी बजती है!..हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…
पिताजी पर लिख पाऊं,ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,मेरी जेब तो आज भी उनकेदिए सिक्कों से भरती है।
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!मेरे हर अधूरे सपने को😀पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी, खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी..!! -जय श्री श्याम
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,खुद को कितना भी रोक लूँ, प्यार हो ही जाता है.
वो शरीर ही किस काम का,जो नाम ना ले श्याम का..!! -जय श्री श्याम
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
सपनों की #मंजिल पास नहीं होती, जिंदगी हर पल #उदास नहीं होती, सांवरे# पर यकीन रखना मेरे दोस्त, कभी-कभी वह भी मिल जाता है, जिसकी आस #नहीं होती!
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ..!! -जय श्याम सरकार की
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की, पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की,जय श्री श्याम.
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो मैं नच नच जाऊं खाटूधाम मीरा जैसे हो गयी दीवानी लोग कहे मुझे पगली सरे आम
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरेतुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह।दिल का हर, राज बयां हो जाये,फिर बारिश की तरह।।।। जय श्री श्याम।।
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की,मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की..!!
काश तू नजर भर दिख जाये कहीं,आज ये दिल मुस्कुराने की जिद में है. . ! !
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।।। जय श्री श्याम।।
ना हो हाथों में हाथफिर भी एक आस रहने दो,ज़रूर मिलेंगे कभी,दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये.
क्ति में हम खाटू श्याम के मगन थेचरणों में जिनकी धरती और गगन थे।
एक लड़का तेरी पसंद की चीज़ों कोघंटों तक बाजारों में ढूढ़ता,ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीजका नाप तक याद नही..!
शीश् के दानी हे कलियुग अवतारी कर दे न्याय मेरे साथ किसी बदी के आगे झुके नहीं तेरे चरणों के स्पर्ष में रहे मेरे हाथ
जब तुम पूछोगी मीठे में क्या लेंगे,तो कमबख़्त ये निगाहें तुम्हारे लबो पेजा रुकेंगी..!
जब तक राधा के दिल मेंकान्हा बसते रहेंगे…तब तक इस दुनिया मेंप्रेम के फूल खिलते रहेंगे…
कली को रंग मिला,फूलों को निखार मिलाबहुत खुश नसीब हूँ मैं,जो मुझे श्याम का दरबार मिला।। जय श्री श्याम।।
समंदर ने कहा मुझको बचा लो डूबने से। मैं किनारे पे समन्दर लगा के आया हूँ।
हीरो तो कोई भी बन सकता है,लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
जिस-जिस ने भी मेरे #श्याम से रखा है सच्चा वास्ता, हर परेशानी में उसने पल-पल दिखाया है #रास्ता!
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से. जय श्री श्याम।।
हर ख़ुशी आनंद मांगे आपसे,जिंदगी उत्साह मांगे आपसे,रोशनी हो मुक़द्दर में आपके इतना,की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे.Happy Birthday Shyam!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹
जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता हैजैसे सारी कायनात मेरे पास है..!❤️🥀
शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं।और कहीं झुकने न देना ये अरदास लगाते है। ।। जय श्री श्याम।।
ये ज़माना चाहे कितना भी बदल जाएपर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए कभीनहीं बदलेगी..।
तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद सेतुम देर से मिले इतना नुकसान हीकाफी है❤️🥀
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी एक बार आजा तू शरण श्याम के,जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी. जय श्री श्याम।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है,पिता ही खुशियों का पिटारा है।
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है !!