Shree Krishna Shayari In Hindi : एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
भगवान श्री कृष्ण, आपकी लीला अनंत है,हर एक कदम पर मिलता है आपका आनंदित साथ।
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,सावन की बारिश और भादों की बहार,नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना हरी कैसे मिले जो है अनमोल..!!
गोकुल में जिसने किया निवास,उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया,ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ राधा-राधा नाम लिखा !
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!
मैंने पूछा भगवान से..कैसे करू तेरी पूजा. भगवान बोले..तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी मुस्कुराने की वजह दे,बस हो गई मेरी पूजा.. राधे राधे !!
तुम क्या मिले की साँवरे मेरा मुकद्दर सवंर गया,उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया..!! -जय श्री कृष्णा
#समय कभी नहीं रुकता आज यदि #बुरा चल रहा है, तो कल अवश्य #अच्छा आएगा.. आप केवल #निस्वार्थ भाव से #कर्म कीजिए और वही आपके #हाथ में है ।।
जितना इंतजार वो आपसे करवा रहा है, समय आने पर वो इतना देगा कि संभाल भी नहीं पाओगे।
#किस तरह से आप मुझ पर #अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, वह केवल प्रेम के #माध्यम से हैं, और वहां मैं #खुशी से आप के #अधीन हो जाऊंगा ।।
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते। उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते है।
गोकुल में जो करें निवास, गोपियों संग जो रचाएँ रास, देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया।
राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही..!!
अगर तुम अपना कल्याण चाहते हो, तो सभी उपदेशों, सभी धर्मों को छोड़ कर मेरी शरण में आ जाओ, मैं तुम्हें मुक्ति प्रदान करुंगा।।
तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब ही जाते है।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर परघमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी मेंगिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है।
संसार के लोगो की आशा न किया करना, जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना।
एक समझदार व्यक्ति वही है जो दूसरों को देख कर उनकी विशेषताओं से सीखता है, उनसे तुलना और ईर्ष्या नहीं करता।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी..!!
कान्हा जी लो आज हम आपसे निकाह-ए-इश्क करते हैं. हाँ हमें आपसे मोहब्बत है मोहब्बत है , मोहब्बत है।
जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
हमें हर संकट से सीख लेनी चाहिए। नाकी उसे भूल कर आगे बढ़ना चाहिए।
सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब सहा न जाएँ, कोई कह दो सावरे से, वो जल्दी राधा के पास आएँ।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी…।।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.✬
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो ||
कृष्ण कहते हैं, इस जगत में मनुष्य भौतिक वस्तुओं का भोग कर सकता है। अगर वे चाहे तो सब कुछ छीन सकते हैं। मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता।।
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
समय हर समय को बदल देता है। बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
😎कर्ता करे न कर सकै, 🙏श्रीकृष्ण करै सो होय.. 🌍तीन लोक नौ खंड में, 💥श्रीकृष्ण से बड़ा न कोय… 🔱 जय जय श्रीकृष्ण 🔱
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वालछोटो सो मेरो मदन गोपाल…!!Happy Janmashtami
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला..!!
प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
एक तुम्हारे ख्याल में हमने👌 ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।💕
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।।
गोकुल में जो करे निवास,गोपियों संग जो रचाये रास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया,ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
सुध-बुध खो रही राधा रानी,इंतजार अब सहा न जाएँ,कोई कह दो सावरे से,वो जल्दी राधा के पास आएँ.राधे-राधे | Radhe-Radhe
कन्हैया तेरी बांसुरीमदहोश कर जाती है!…सुध बुध खो देती हैं राधाजब बंसी तेरी बजती है!..हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।।
मत रख अपने दिल मेंइतनी नफ़रतें ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो,उस दिल में मेरेश्याम नहीं रहते..!!!! जय श्री कृष्ण !!
सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होतातो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक.Radha-Krishna Shayari
राधा की भक्ति और मुरली की मिठास,माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी को ख़ास,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
जब विरोधियों का पलड़ा भारी हो। तो विजय पाने के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाओ।
बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका।
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है।
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग करे निवास, देवकी यशोदा है जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है.
सच्चे प्रेम का अंतिम लक्ष्यसिर्फ विवाह के बंधन में बंधना होतातो आज राधा की जगहरुक्मणी का नाम होता!..राधे राधे… राधे राधे…
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता..!!
तुम्हे पाना मेरा ख्वाब नही,बल्कि तुम्हें जिंदगी भर खुश रखना मेरा ख्वाब है।
किसी को अपने कर्तव्यों से मुख नहीं मोड़ना चाहिएचाहे उसे इसमें हार दिखाई देती हो ।हर काम हर गतिविधि दोषों से घिरी होती हैजैसे आग धुएं से घिरी होती है।
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में, जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !! जय श्री कृष्णा
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कर #भरोसा राधे नाम का, #धोखा कभी ना खाएगा, हर मौके पर #कृष्ण, तेरे घर सबसे #पहले आएगा ।।
#नंद के घर आनंद भयो, #हाथी घोड़ा पालकी, #जय कन्हैया लाल की ।।
संसार में कोई ऐसी समस्या नहीं जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो।
जानते हो प्रेम किसे कहते हैं, किसी को दिल से प्रेम करना, उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना !
अच्छे कर्म ही मनुष्य को ऊँचा उठाते है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
माखन चुराकर जिसने खाया,बंसी बजाकर जिसने नचाया,ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,जिसने दुनिया को प्रेम का अर्थ समझाया..🌹
हे मन तू अब कोई तप कर ले,एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले..!! -जय श्री राधे-कृष्णा
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा…।।
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास। Happy janmashtami!
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है, इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा, उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी !
मैं धूल हूं तेरे चरणों की कान्हा,धूल ही बनाए रखनामैं जैसा हूं तेरा हूं,बस अपना बनाए रखना.!! जय श्री कृष्ण !!
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है.दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,अकेले में वो आपसे भी ज़्यादा