Short Love Shayari In Hindi : मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर, मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए ! जो इंसान आपको खुश रख सकता है, उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
Dõstí के दुनिया के बादशाह है हम😎Yáãrí करे तो यारो के यार👬 है हमसच्चे Pyãárपर कुर्बान🙏 है हमपता नही कितनोकि jaan है हम
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
तुम सिर्फ मेरे🤗 होअब इससे प्यार😘 समझो या क़ब्ज़ा✊
तुम्हें खुद पे इतना गुरूर क्यों है आईना तुमसे इतना दूर क्यों है शराब सी आँखें और ज़हर सा जिस्म फिर भी दिल तेरा होने पर मजबूर क्यों है
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।।❤️❤️hamane to khaamosh rahane ki thani thi,par bewafa jubaan izahaar kar baithi.
चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी है,मुंह मारने के लिए पूरा शहर भी कमहै…❤️
मेरे दिल से तुम्हारेँ दिये हुये हर दर्द मिट जाते है, जब तुम मुस्कुरा के पूछती हो “नाराज हो क्या ..!!!
बेपनाह, बेशुमार, बेहद, बेवजह…बस, कुछ इसी तरह मैंने चाहा है।तुम्हें.!!❣️
“कि शाम तेरे पहलू मे कटेगी.., दिन इसी सरगर्मी में गुजा़र देते हैं”…!!
तुम खास हो मेरे लिए आमनहीं, गहराई बहुत है रिश्ते मेंबस कोई नाम नहीं..!
तू मेरे से हजार बार रुठ जाना मना लूंगा तुझे, मगर याद रखना मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।
जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो, ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है।
भटकते रहे हैं बादल की तरह, सीने से लगालो आँचल की तरह, गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले, वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए।
प्यार के इंटो को सजाते सजाते,एक छोटा आशियाना बनाना है तुम्हारेदिलों में कहीं!!
सोचते है तुम्हें इतना याद ना करे,पर आँख बंद करे तो इरादे बदल जातेहै..!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करेतुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करेरहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन करवो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है
तुम्हारे ख़यालों की भीड़ लगी है मुझमेंमैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता
प्रेमिकाएं पत्नियां होने,चाहती रही,और पत्निया प्रेमिकाएँ,कोई पुरुष किसी स्त्री को,शायद पूरा मिला ही नहीं.
छुपा लो मुझे अपने सांसो के दरमियां,कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!
प्यार मोहब्बत आशिकी.. ये बस अल्फाज थे.. मगर.. जब तुम मिले.. तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!
मेरी हर सांस में तू है,मेरी हर खुशी में तू है,तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है।
नशा था तेरे प्यार का जिसमेहम खो गए, हमें भी नहींपता चला कब हम तेरे हो गए।
हजार बार देखकर भी मेरा मन नहीं भरता है, हर बार ऐसा लगता है कि बस एक बार और देख लूं।
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे, मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ Love Shayari 2023
मुझे तो दुआओं में आना है,सपनों में तो हर कोई आ जाता है…
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर, कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
उन्हें मेरे अल्फाज़,धुंधले नज़र आते हैं हमको भी वो अब, अंधे नज़र आते हैं उस एक खुदा का साथ, क्या छूटा की अब ज़हा में हमें,सब बंदे नज़र आते हैं
जब आपको किसी से सच्चाप्यार हो जाये तो उसकी खुसी सेबढकर और कुछ नहीं होता..!
ख़ामोशी से आकर दिल में बस जाना ये हुनर बड़ा अच्छा है तुम्हारा
मेरे ख़ामोश होठों परमोहब्बत गुनगुनाती है।तू मेरी है.. मै तेरा हूं बसयही आवाज़ आती है.!
साँसे भी थम सी जाती हैं,जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..Saansein bhi tham si jati hain,Jab se baat tujhse juda hone ki aati hain…
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया, पर महबूब को मनाने में अब भी नाकाम हूँ मैं….
बुद्धि में भी एक अन्धविश्वास है, मैं जानता हूँ कि ऐसा क्यों हुआ है। मैं कहता हूं! किसी को मत बताना कि पहली नजर का प्यार होता है।
ये अनलिमिटेड कॉल किस काम का है,जब हमारे पास तुम्हारा नंबर ही नहीं है.
बस मेरी यही एक झिझक है, हाल दिल सुनाने में की जिक्र तेरा भी आएगा इस फसाने में।
कुछ पल लग के गले उसके,सदियों का सुकून मिलता है.
प्यार करने की ज़रूरत हो तुम, जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम.
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
ऐसी लड़की को कभी मत खोना जोआपकी कमिया जानते हुए भी आपसेप्यार करती हैं.!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
पहला प्यार बहुत ख़ास होता है, पर बहुत कम लोगों के पास होता है।
ठहरा नजर में तूजी भर के तुझे देख लूंबीत जाए ना ये पल कहींइन पलों को में समेट लूं
हो दीदार तेरा तो मेरी भी सुबह हो जाए, यूं हर रोज सूरज से पहले कौन जगे।
मुझे मंजूर है उम्र भर की सजा, मगर कैदखाना तेरी बाहों का ही हो।
उस नज़र की तरफ मत देखोजो तुम्हे देखना से इनकार करती हैदुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखोजो आपका इंतज़ार करती है।
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
वो कहते है के अब नशाकरने लगे हो तुम,क्या बताऊं उन्हें की शुरुवात तोउनकी आँखों से ही हुई थी !!
मैंने खुद को प्यार की सेना के रंग में ले लिया है। मैं तुम्हें उतनी ही माला दूंगा, जितनी तुमने बनाई हैं।
कितनी मीठी मीठी बातें🗣 थी तेरीऔर कितना कड़वा😠 दिल निकला तेराइस लिए मैं लड़कियों पर विश्वाश 😤नही करता
सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है। Ye dil badi bebas cheez ha dekhta sabko ha par dhundta sirf tumko ha.
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,जिनका प्यार उनकी कदर भी करता हैऔर इज़्ज़त भी..!❤️
मेरी सांसो पे है नाम आपका..”मैं अगर खुश हूं तो एहसास हैआपका..!!
अपनी कलम🖋 सेदिल❤️ से दिल❤️ तक की बात करते हो;सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते 😦हम से प्यार❣️ करते हो!😌😘
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
इंसान के पास 😇दिमाग होना चाहिये..💀खोपड़ी तो भूतो👻 के पास भी होती है
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से।
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,चाहत💕 से मेरा वास्ता हुआ है,दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल❤️,पास आकर भी हाल बुरा हुआ है
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल, की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए.
मुझे शौहरत😎 कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,सब भूल😉 जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें😇 नहीं रखता
सुना है तेरी सूरत को देखने वाले कोई और नशा नहीं करते।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।
एक तू और एक तेरी मोहब्बत, इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी. 🌹😘❤️