Shiv Parvati Shayari In Hindi : शिव और पार्वती की है जोड़ी प्यारी इनकी है कहानी निराली। ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना
आपकी मुस्कान से सुधर जाती हैतबियत मेरी बताओ ना महादेवआप दया करते है या इलाज!!
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैंतुम्हे कैसे भूल सकता हूँमहाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं..!🕉️🙏🕉️
ये शिव पार्वती के प्रेम का अहम किस्सा है,शिव पार्वती एक दूजे का अभिन्न हिस्सा है।
सारा जहाँ है जिसकी शरण मैंनमन है उस शिव के चरण मेंबने उस शिव के चरणो की धूलआओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
“कई जन्मों के बाद भगवान शिव ने पार्वती से शादी रचाई, विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई”
शिव की बनी रहे आप पर छायापलट दे जो आपकी किस्मत की कायामिले आपको वो सब अपनी जिंदगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया।
खुशबु आ रही है कहीँ से!!गांजे और भांग की!!शायद खिड़की खुली रह गयी है!!मेरे महाकाल के दरबार की!!हर हर महादेव!!
भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूरी करे, आपको रखे खुश और सुख समृद्धि व प्यार दे।
कर्ता करे न कर सकै, शिव करें सो होय, तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय. Shubh Shiv Ratri
जब उठाने वाला महादेव हो तो क्या देखना गिराने वाला कौन है हर हर महादेव
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है, है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं, आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता!!तू शिव का नाम लिये जा!!शिव अपना काम करेंगे!!तू अपना काम किये जा!!जय महाकाल!!
मैं योग निद्रां मैं शम्भु हूं!!निद्रां के बहार शंकर!!और जाग गया तो रुद्र हूं!!जय महाकाल!!
महादेव को पाना हैं तो मन,वाणी, इन्द्रियों को पवित्र बनाओएक दयालु हृदय महादेव का निवास हैंॐ नमः शिवाय.
वो इज्जत मिली है महादेव तेरे दरबार में जहां रो भी ले तो जमाना मजाक नहीं बनाता जय महाकाल हर हर महादेव
अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,कल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
हे महादेव बस आज इतनी सी आश मेरी पूरी करना!!जब भी तेरी पूजा करू!!तो मेरी नज़रों में बस वोड़ते रह!!
मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे, मै जीत गया क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे।
एक पुष्पएक बेलपत्रएक लोटा जल की धारकर दे सबका उद्धारसावन माह की शुभकामनाएं
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता!!तू शिव का नाम लिये जा!!शिव अपना काम करेंगे!!तू अपना काम किये जा!!जय महाकाल!!
महलों वाली हाथों में रेखा नही,मगर शिव से सुन्दर कुछ देखा नही.
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली।जिंदगी लाए खुशी की बहार,मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरेंअधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होतीलेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ‘महादेव’का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती…!🕉️🙏🕉️
सिर्फ इतनी गुजारिश है महाकाल से धोखे बाजो से बचाना महाकाल दुश्मनों से तो तेरा भक्त खुद निपट लेगा जय महाकाल हर हर महादेव
शिव शक्ति से जीवन का नूर है, इनकी भक्ति में ही सारा सुकून है,शिव रखते हैं भक्तों का खयाल, इनकी किरपा से ही मिले धन और सम्मान।
भोलेनाथ का रूप निराला, हाथ में है डमरू गले में है साप की माला.
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नही ।तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरीवरना मेरी कोई औकात नही ।।🕉️🙏🕉️
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं, और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं. Happy Shiv Ratri
कौन कहता है महादेव हमारी बात सुनते नहीं और आप सोच की भी सुनते हैं साहब हम तो इंसान हैं जय भोलेनाथ
शिव ने अपनी मोहब्बत निभाई, पार्वती को पाने के लिए समाधि लगाई किस्मत ने उनकी जोड़ी बनाई शिव पार्वती के मिलने से सारी दुनिया में रौनक आई।
खुल चुका है नेत्र तीसरा!!शिव शंभू त्रिकाल का!!इस कलयुग में वो ही बचेगा!!जो भक्त हो महाकाल का!!
जब फितरत में नशा महाकाल का हैतो रुतबे में तो गुरुर होगा ही होगा।ॐ नमः शिवाय
तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो!!रज भी सोना बन जाए!!जब महाकाल तेरा सहारा हो!!
“शिव पार्वती का प्यार बड़ा लुभाता है,इन दोनों का जन्मो जन्मो का नाता है,शिव पार्वती के त्याग और तपस्या का एकरूप दिखाता है.”
महफिल को महादेव सजाते हे!!आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे!!जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं!!उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे!!
शिव की महिमा अपरंपार,शिव करते सबका उद्धार,उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..ओम नम: शिवाय!
हारने ना महादेव कठिन इम्तिहान है जीत में बाबा हम दोनों का मान है क्योंकि मैं आपके भरोसे हूं और यही मेरी पहचान है जय महाकाल हर हर महादेव
जय भोले भंडारी , मैसेज बहुत अच्छा लगा पढ़ के , हर हर महादेव
प्रेम ने तो महादेव को भी रुलाया हैऐसे ही थोड़ी शिवशक्ति का मिलन हो पाया है |
प्रीति करो महादेव सेमत मांगो फल दाम।तज कर फल की कामनाकरिए भक्ति निष्काम।।मेरे महादेव…🙏🕉️🙏🕉️
खोज मुझे पत्थरो में एक जंजाल है!!आँखों ये इंसान तेरे भीतर ही बसा माहकाल है!!
महादेव से मोहब्बत करो क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा जय महाकाल हर हर महादेव
विश्व का कण-कण शिव मय हो,अब हर शक्ति का अवतार उठे,जल थल और अम्बर में फिरबम-बम भोले की जय जयकार उठे.
Must Read हे भोलेनाथ जब भी देखता हूँ किसी को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है
महादेव के भक्त हैं हम किसी के गुलाम नहीं हर किसी की समझ में आ जाए इतने भी हम आम नहीं हर हर महादेव जय महाकाल
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है!!जब मेरे महाकाल की बातें!!यादें और माहौल होता है!!जय महाकाल!!
“जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,पल में बदल दे सृष्टि को,वो महाकाल हैं।”
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ!!वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है!!हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है!!शिवरात्री के दिन गिन रहै है!!
जख्म भी भर जायेगे!!चेहरे भी बदल जायेगे!!तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे!!सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे!!हर हर महादेव!!
“महा शिवरात्रि के शुभ दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और लोगों को भगवान शिव के मूल्यों को समझने में मदद करें
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,“मेरे महाकाल ने जिसे भी दियादिल खोल के दिया”।।🕉️🙏🕉️
जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे, उठाकर झोला अंजान राहो से तभी हम केदारनाथ जाएंगे।
गले में सांप की माला आसन पर शेर की खाल तीनो लोक थरथर कांपे जब तांडव करे महाकाल जय महाकाल
भुला दिया है खुद को मैंने महादेव अब से आप ही बस मेरी पहचान हो हर हर महादेव जय महाकाल
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार!!काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार!!
करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी जहां होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहां मिलेगी हर हर महादेव
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी वरना मेरी कोई औकात नही. हैप्पी शिवरात्रि
हो शिव पार्वती जी जैसी जोड़ी हमारीजहा प्यार हो बेइंतहा और उम्मीदे हो थोड़ी
औघड़ हूँ अविनाशी हूँ,धवल गिरि का वासी हूँ,परम पवित्र अघोरी हूँ,मैं ही शिव और गौरी हूँ.
Must Read बुधवार को करें ये उपाय : संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करके पाएं जीवन में सुख-समृद्धि
नई दिशाएं,नए रास्ते..मिल जाते हैं.यूं ही अक्सर!लेकिन जब तकहृदय में न हो आप..जय भोले नाथ…
ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय..जय श्री महाकाल
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम!!तलवार हमारी रानी हैं!!दादागिरी तो करते ही हैं!!बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं!!
बेमिसाल इश्क कहो या मासूम पागलपन!!जो महादेव से है वो अब किसी और से नहीं!!
अंगार नहीं फौलाद है हमबाबा शिव के दास है हम!ॐ नमः शिवाय.
एक दिल और एक जान महादेव दोनों आप पे कुर्बान हर हर महादेव
महादेव कहते हैं कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए तो,श्मशान का एक चक्कर लगा आना,तुम से बेहतरीन लोग वहाँ राख बने पड़े हैं ।ॐ नमः शिवाय
रिश्ता दोनो का नेक है, शिव और शक्ति एक है।” Rishta dono ka nek hai, Shiv aur Shakti ek hai.
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा!!हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा!!
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब!!बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सबका पालनहार है,सजा दे या माफी दे,तू ही तो हमारी सरकार हैॐ नमः शिवाय
बन जाऊंगी मैं, पार्वती;तू 'शिव' बन तो सही।मैं भी हो जाऊंगी, तेरे प्रेम में जोगन;तू वैरागी बन तो सही।।