Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!
अजीब सा प्यार है मेरा…मेरा होकर भी मेरा ना रह सका!…वफ़ा तो पूरी की थी मैंने…मगर तेरी वफाओं में कमी आ गई!…
तुझे अपना प्यार समझता रहा मैंजिंदगी की सबसे बड़ीगलती करता रहा मैं!!…
जो ताउम्र किसी एक के होकर रहें ऐसा महबूब अब कहां मिलता है
दर्द लिखूँ तो तेरी शिकायत होती हैमोहब्बत लिखूँ तो मेरी नुमाईश होतीं हैवो लफ्ज़ तू खुद आकर लिख जा जिसमें ,मुकम्मल इश्क की गुंजाइश होती है.
जो लोग किनारे पर बैठे-बैठेडूबने से डरते रहते हैं वह लोगएक तरफा प्यार की गहराई कोक्या समझ पाएंगे??💔💔
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,कि उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.
तुझे अपना बनाने के लिए मैंने तेरे आगे आकरसर झुका कर भी देख लिया…मेरे प्यार को तूने कमजोरी समझ लीऔर मेरा प्यार एक तरफा रह गया!!..
लड़कियों को कौन बताए क्या सफर है हमारा हमें कहना भी नहीं कुछ हमें सहना भी बहुत है
गाँव की धुल की याद आती है शहर की इमारतों में सुकून नहीं मिलता
ना वो मिलती है, ना मै रुकता हूँ,पता नही रास्ता गलत है या मंजिल !!
बेबसी का आलम उस शख्स से पूछिए जो रोना चाहता है मगर रो नहीं सकता
नफ़रत भी नहीं है,गुस्सा भी नहीं हूं,पर तेरी ज़िन्दगी का अबहिस्सा भी नहीं हूं।
इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है मगर एकतरफा हो तो बस तकलीफ देता है
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
रोज ख्वाबों में जीती हूँ वो जिन्दगी,जो तेरे साथ मैनें हकीकत में सोची थी !!
ये तो हम भी जानते थे की वक्त के साथ लोग बदल जाते है,पर हमने तो उसे कभी लोगो में गिना ही ना था !!
हमने ज़िन्दगी को बस इतना ही जाना है तकलीफ में अकेले हैं, खुशियों में सारा जमाना है
किसी के लिए कुछ भी करो लकिन, प्यार करंगे किसी गैर से ही !!
दुश्मनी में भी दोस्ती का सिला रहने दिया उसके सारे खत जलाये बस पता रहने दिया
उल्टी सीढ़ियां होती है ये मोहब्बत की गिरकर लगना तो लाजमी है
कोई शिकायत नहीं उल्टा मैं तो शुक्रगुज़ार हूँ तेरा, तूने बता दिया मोहोब्बत का अंजाम अच्छा नहीं होता।
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना,तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे है !!
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,प्यार क्या है पता तब चलता है,जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
जो आम नहीं वही काम कर रहे हो शहर जलाकर आराम कर रहे हो लोगो को सताना तो अपनी जगह है जानी आप तो क़तल-ए-आम कर रहे हो
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,की अब बिछड़ जाएं सबसे.
चांदी उगने लगी है बालों में , के उम्र तुम पर हसीन लगती है !
कभी शिकायत नहीं उस नसीब से,जिसे जाना ही नहीं कभी करीब से.
हर दिल के अपने कुछ दर्द होते हैं जो हस कर सहे वही मर्द होते हैं
ना नींद आती है ना चैन मिलता है हर शख्स मुझे मेरी तरह बेचैन मिलता है वो आ रहे हैं जिनकी कोई तलब नहीं जो मुझे चाहिए वो कहाँ मिलता है
एक तरफा प्यार…बिना पेट्रोल की गाड़ी जैसा होता है,जिसे देखकर आप खुश तो हो सकते होलेकिन अपनी जिंदगी कोकभी आगे नहीं बढ़ा सकते!!
बदल जाओ वक़्त के साथ या वक़्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है, जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता !
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
माना तेरी नज़रों में तेरे काबिल नहीं हूँ मैं मैं क्या हूँ उनसे पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं
तो कभी हुआ नहीं, गले भी लगे और छुआ नहीं।।
मुझे रुसवा ना कर भरी महफ़िल में,बंद कमरे में चाहे क़त्ल कर दे मेरा !!
ऐसे दौर में रोने सेकोई पिघलता नहीं है,शिकायत करने सेकोई बदलता नहीं है.
उसकी चौखट पर मेरी ख्वाहिशें मर गयी और वो पूछ रहे हैं तुम रो क्यों रहे हो
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
तेरी महफ़िल और मेरी आँखें, दोनो सदा ही भरी-भरी क्यूँ रहती है !!
खैर कोई शिकायत उससे तो नहीं मगर क्यों मिला उससे खुद से ये गिला ज़रूर रहेगा।
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।
मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना, बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो
ज्यादा वो नहीं जीता जो ज्यादा सालों तक ज़िंदा रहता है, बल्कि ज़्यादा वो जीता है जो ख़ुशी से जीता है।
नहीं करते शिकायत वो जो टूट चुके होते है,और लोगों को लगता है की उन्हें कोई गिला ही नहीं !!
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.
तुम्हारा तो पाता नहीं पर मेरा दिल बोहोत तरसता है तुमसे बात करने के लिए। tumhara to pata nahi par mera dil bohot tarasta ha tumse baat karne ke liye..
आग सूरज में होती है,पर जलना ज़मी को पड़ता है,मोहब्बत निगाहों से होती है,पर तड़पाना दिल को पड़ता है.
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..Behtar hain un rishto ka tut jana,Jis rishte ki wajah se aap tut rahe hain..
जाते जाते उसने पलटकर यूँ देखा वो बेवफा होकर भी मुझे प्यारा लगने लगा
हाथों में सिर्फ खंजर नहीं, उसकी आंखों में पानी भी होना चाहिए, दुश्मन मेरा जो भी बने खुदा, उसपर भी खुदा की महरबानी होनी चाहिए।
अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है,ख्वाब हम देखते है और हक़ीक़त कोई और बना लेता है !!
हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है ,हमारी आंखों में प्यार,उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है।
कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से,मगर सभी को शिकायत हवा से होती है.
काश ऐसा कोई मंज़र होता,मेरे कांधे पे तेरा सर होता !!
मैने कभी नहीं कहा की तू भी मुझे बेपनाह प्यार कर,बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी की तू मुझे महसूस तो कर !!
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने मेंएक पुराना ख़त खोला अनजाने में
अपना बनके जो आया उसको अपना माना था वो तो जाने वाले थे मेरा रूठना तो बहाना था
एक जीवन जन्म कितने झेला हुआ.मुझ में शामिल हुआ तो यह मेला हुआअपने हिस्से का सब मुझको जीते गए मैं अकेला ही था तो अकेला हुआ.
क्या करूँ शिकवा गिला मैं, ऐसा करने से ये टूटा दिल जुड़ तो नहीं जाएगा।
दिल तोड़ के वो चला गया खुद को उसने रोका ही नहीं उसके बाद मेरा होगा क्या उस बेगैरत ने ये सोचा ही नहीं
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में बया नही होता है.
मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता.
मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती, आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले, मोहोब्बत नहीं दी जाती !
कभी भी किसी को अपनी इतना नजदीक मत आने दो कि जब वह आपको छोड़कर जाए तो आप जीते जी मर जाए।
वो दुःख देकर मेरा सुकून ले गया थोड़ा पागलपन थोड़ा जूनून दे गया
निगाहों में ले कर घूमा हूं तो सिर्फ तरक्की की चमक, दुश्मनों की निगाहों में अब वो खटकने लगी है।
उनकी मोहब्बतें हर जगह वो जो कहते थे हम इकलौते हैं
कोई बनता ही नहीं मेरा,तुम अपनी ही मिसाल ले लो !!
जबसे तुमने मुझे यह एहसास दिलाया हैकि मेरा प्यार सिर्फ एक तरफा ही है…तब से जीने की कोई ख्वाहिश नहीं रही!…