1349+ Shikayat Shayari In Hindi | शिकायत शायरी

Shikayat Shayari In Hindi , शिकायत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: March 30, 2024

Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!

रंगीन ख्वाब ऊंचे शौकआगे जिंदगी पीछे मौत !

शिकायत और दुआ मे जब एक ही शख्स हो ,समझ लो इश्क करने की अदा आ गई तुमको।

यार बेकार बेज़ार हम हुए बर्बाद इश्क़ में बर्बाद हम हुए

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं.

गुस्से में जो छोड़ जाये वोवापस आ सकता है ,मुस्कुराकर छोड़कर जानेवाला कभी वापस नही आता ।

गुस्सा तो बहुत हैमुझे यूँ छोड़ के जाने का,उम्मीद भी उतनी हैफ़िर से लौट कर आने की।

कुछ बदले बदले हैं अंदाज उनके पता नहीं खफा हैं हमसे या बेवफा हो गए।

ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो।

नम ही ठीक है आंखें मेरी क्योंकि जिंदगी के हालात कुछ ऐसे हैं अब मुस्कुराने से भी डर लगता है कि कहीं मुस्कुराहट को फिर से किसी की नजर ना लग जाए।

मत कर इतना गुरुर खुद पर,हमने चाहना छोड़ दिया तो लोग पूछना भी छोड़ देंगे !!

जहाँ सुकून मिला सिर रख कर सो गए,हमने ख़ुदा से कभी शिकायत नहीं की.

सूना था ख्वाब अपने होते है,लेकिन ये भी कमबख्त तेरे निकले !!

बहुत छाले हैं उसके पैरों मेंकमबख्त उसूलों पर चला होगाBahut chhale Hain Uske Pairon MeinKambakht usool on per Chalna hoga

अब मत मिलना तुम दुबारा मुझे बहुत वक़्त लगा है मुझे पहले जैसा होने में। ab mat milna tum dubara mujhe bahut waqt laga ha mujhe pehle jesa hone me.

किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,जितनी बार हम आपको याद करते हैं.

मुझे खुद पे इतना तो यक़ीन है की रोयेगा वो शख्स फिर से मुझे पाने के लिए। mujhe khud pe itna to yakin ha ki royega epo shakhs fir se mujhe pane ke liye..

मिलते है बहुत लोग जुबान को समझने वाले,काश कोई मिले जो धड़कनों को समझे !!

धार कम होने पर खंजर बदल देता हूंदिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।

ना वो मेरी तक़दीर में ना मैं उसकी किस्मत में,फिर भी ना जाने क्यूँ दिल उसे अपना बनाने की सोच में लगा रहता है !!

जरा सा छेद क्या हुआ जेब में,पैसो के साथ कुछ रिश्ते भी निकल गए !!

तुम्हें मालूम ही था की मैं तन्हा नहीं रह सकता,मेरे साथ रुक जाते मेरी आदत बदलने तक !!

लोग कहते है कीखुश रहोमगर मजाल हैकी रहने देLog Kehte Hain Ki khush rahoMagar majal hai ki Rahane De

मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |

इतनी औकात नही तेरीजो बराबरी कर सके तू मेरी

उसके जाने के बाद ये दर्द ठहर क्यों नही जाता, वो मेरे ही अंदर कहीं मर क्यों नही जाता

ज़िन्दगी को कुछ ऐसे जीना है,धोखा खाना और गुस्सा पीना है।

थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते,अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया..Thak chuka hoon khud ko sabit karte karteAccha hain tumne paraya samajh liya…

दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसेनफ़रत कीजिये जनाब, हम सच्चेजज्बातों की बड़ीकदर करते है !!

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।

इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।

दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह वाह चाहिए, कैसे हो..? बस दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !

हो सके तो मेरी मजबूरी समझना वरना बुरा सपना समझकर भूल जाना मुझे

कितना भी मजबूत हो दिल तोड़ ही देते हैं मन भर जाने पर सब छोड़ ही देते हैं

मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!

बोलना आपने भी नहीं और बुलाना मैंने भी नहीं भूल आप भी नहीं सकते और भुलाना मैंने भी नहीं।

तुम्हारे नाम के निचे #Online नहीं,#Typing देखने को जी चाहता है !!

दुश्मनों के दिलों में डर और, खुदा मेरे दिल में मौजूद रहता है, छूकर कहीं खाक मत हो जाना, क्योंकि लहू में मेरे बारूद रहता है।

दिल में सिर्फ तू ही रहती हैआंखो में तेरा ही प्यार बसता है…फिर भी मेरे प्यार पर यकीन नहीं तुझेइस बात से दिल हैरान रहता है!!..

जो शब्द उसने कहा वही मैंने कहा, तो हमने क्या बुरा कर दिया, दुश्मनों से भरे जमाने ने हम पर, दुश्मनी का इलजाम लगा दिया।

अब तु ही बता दे कैसे करुँ मैं इजहार-ए-ईश्क ?शायरी तु समझती नही और अदाए मुजे आती नही !!

मुझसे दूर जाने वाले मैं तेरे पास हूँ के नहीं मुझे याद आने वाले मैं तुझे याद हूँ के नहीं

मैं टूट गया हूँ अपनी क़िस्मत से लड़ते हुए अब जो खुदा की मर्ज़ी वही ठीक है

शिकायत किस्से करें भला, जो मुजरिम है वो खुद इश्क़ की अदालत के जज है।

ग़लतियाँ बहुत की हैं मगर इरादे कभी ग़लत नहीं थे मेरे

भूल गए हमको, वो उनका अधिकार है,हम कैसे भूले, हमको तो उनसे प्यार है !!

समझाते हैं लोग तुम्हें भूल जाऊ मैं उन्हें क्या पता तेरे गम जीने की वजह है मेरे

इश्क़ भी अब एक सजा हो गया है किसी को “ना” कहना भी गुनाह हो गया है

हाँ उन्हीं लोगों से दुनिया में शिकायत है हमेंहाँ वही लोग जो अक्सर हमें याद आए हैंराही मासूम रज़ा

कुछ इसलिये भी नहीं करते हाल ए दिल बयां,समझता कोई नहीं और समझाता हर कोई है !!

जहां तुम्हें लगे कि तुम्हारी जरूरत नहीं है वहां खामोशी के साथ खुद को अलग कर देना चाहिए।

सजा देना तो मुझे भी आता है,पर उसे तकलीफ पहुंचे ये हमें गँवारा नहीं !!

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं हैरिश्ता ही मिरी प्यास का पानी से नहीं हैशहरयार

आप साल बदलते जरूरी देखें हैं,मैंने सालों भर लोगों को बदलते देखा हैं..Aap saal badalte jarur dekhe hain,Maine saalo bhar logo ko badalte dekha hain..

बदल जाने की उम्मीद तो थी तुमसे मगर इतनी जल्दी… ये पता ना था

मजा तो दुश्मन से लड़ने में है, चुप रहकर सुकून में नहीं, जो समझते हैं कि डर जाऊंगा बातों से, तो सुन डरना तो अपने मैं खून से भी नहीं।

तुम्हारे चेहरे पर गुस्सा देख कर ना जाने क्यूँ,तुम पर और भी प्यार आता हैं।

बुरे वक़्त की ये भी एक निशानी है हर अच्छा इंसान बुरा हो जाता है

नही हो सकती ये मोहब्ब्त तेरे सिवा किसी और से,बस इतनी सी बात को आप समझते क्यों नहीं !!

औकात नहीं है जिनकी खाक बराबर, वो हमें दुश्मनी का पैगाम दे रहे हैं, अपनी जुबां से मुझे रोज याद करते हैं, और उसे हौसले का नाम दे रहे हैं।

तुझ पर एतवार करना हैं,दिल जान से प्यार करना है,मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं,तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.

वो जब जब लड़खड़ाते है,वजूद मेरा डगमगाता है !!

यही बहुत है की दिल उसको ढुँढ लाया है,किसीके साथ सही वो नज़र तो आया है !!

कभी-कभी इंसान सच में थक जाता है खामोश रहते-रहते दर्द सहते सहते सबर रखते रखते उम्मीद करते करते रिश्ते निभाते निभाते सफाइयां देते देते।

फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना,तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे है !!

आँखों ने आसुओं की बारिश नहीं की दिल से प्यार किया कोई साज़िश नहीं की खतावार नहीं फिर भी माफ़ी मांगते रहा तुमने मुझे समझने की कोशिश नहीं की

कमाल है इश्क़ उसका भी,कहती है तेरी दुल्हन को में अपने हाथो से सजाऊँगी !!

प्यार नहीं छूटता लेकिन दिल टूट जाता है!! 💔💔इस एक तरफा प्यार में सब कुछ लुट जाता है!! 💘💘

दोस्ती और मोहब्बत में फर्क सिर्फ इतना है बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती और दोस्ती सीने से लगा लेती है

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,सूख गया वो तेरा गुलाब लेकिन फेंका नहीं मैंने।।

रास्ते हजार हैं, चलना तो पड़ेगा सूरज साबनना हैं, जलना तो पड़ेगा।

किसी इंसान के लिए कितना भी करों, आखिर में वो इंसान यही कहता है, कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है !

Recent Posts