1349+ Shikayat Shayari In Hindi | शिकायत शायरी

Shikayat Shayari In Hindi , शिकायत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: March 30, 2024

Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!

कैसा हाल है हमारा, अब ना पूछो हम फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे किसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे

जरा ठहरो तो नजर भर देखु,ज़मीं पे  चांद कहां रोज-रोज उतरता है।।

याद रहेगी हमें एक एक बात तेरी, बहुत तरसते है थोड़े से प्यार के लिए !!

एक तरफा प्यार में…कभी प्यार के बदले प्यार नहीं मिलता इस प्यार मेंएक इंसान दूसरे को दिल से चाहता है.. औरदूसरा उसे बेवकूफ समझता है!!

काश प्यार में भी कुछ कायदे होते,जब भी मैं चाहूँ और तुम मेरे करीब होते !!

तुजे भाव दीया क्यूंकि तुजसे मोहब्बत की थी,वरना तेरी औकात मेरे साये के साथ चलने की भी नहीं थी !!

लेकर गई मोहब्बत को एक ऐसे मोड़ पर जिंदगी ना लौटना मुमकिन था ना बिछड़ना

वो एक जिस से दिल मिल जाएवो ही मिला नहीं,जो शिकायत है वो ख़ुद से है ज़िन्दगीतुझ से कोई गिला नहीं।

शिकायत वो भी करते हैं मेरे बदल जाने की जो जानते भी नहीं पहले कैसा था मैं।

कभी कभी वही इंसान आपको रुला कर रख देता है जिसकी ख़ुशी के लिए आप कुछ भी कर गुज़र सकते हो

सुकून की तलाश में घर से निकला था, दुनियां भर के गम लेकर वापिस लौटा हूँ !!

एकतरफा प्यार में अक्सरइस सोच में इंसानहर दिन मरता रहता है कि…तुम उसे चाहते होलेकिन वह तुम्हें नहीं चाहता!!

एक तरफा प्यार मतलब…रेत को मुट्ठी में कैद करनाया पानी को अपने हाथों में उठा लेनाजो कभी हो नहीं सकता!!

गुस्सा ज्यादा आता हैतो कोई बात नही ,बस उस गुस्से को सही दिशा दो ।

दिल की सच्चाई नहीं, चेहरे की रंगत देखते हैं लोग

एक तू है जिसे परवाह नहीं मेरी,एक मैं हूँ जो परेशान तेरे लिए !!

जब से मुझसे दूर हुए होएक सुकून सा है तेरे चेहरे पर!!…अब एहसास हो रहा है किहम बोझ थे तेरे दिल पर!!…

गुस्सा कर बेशक जितना मर्जी पर इतना भी मत करना कि नफरत में बदल‌ जाए।

जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़तमिलेगी; हम हैसियत देखकर सरनहीं झुकाते ।

अपनों से होती है नाराजगी साहेब गैरों से क्या गिले-शिकवे

जितना रूठना है आज रूठ ले पगली,जिस दिन हम रूठ गए…तू जिना भूल जायेगी !!

इस एक तरफा इश्क की दास्तानका भी मैं क्या बयां करु??जिसमें सिर्फ दर्द है, आंसू है…जुदाई है और तरसना है…

जब साथ रहने वाले ही सुनते नहीं हमारी, तो चुप रहना विकल्प नहीं मजबूरी बन जाता है।

दिखता है मेहनत का रंग मेरे पसीने में,रहता हूं तैयार दोस्ती का जाम पीने में,बढ़ता चला गया मंजिल की तरफ मैं भी,आग लगती गई कई दुश्मनों के सीने में।

न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.

उतनी देर तक ही खामोश रहो जबतक लोग तुम्हें कमजोर न समझें…!

ऐसे ना जाओ छोड़कर मुँह मोड़कर दिल तोड़कर बैठे हैं जले दिल के पास तेरी ही दी शौल ओढ़कर

अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना !!

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं,शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं,मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गयामैने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नहीं.

दूरिया बस एक शख्स से हुई थी अकेला मेरा पूरा जहांन हो गया रास्ता बस एक बंद हुआ था तबाह मेरा पूरा कारवां हो गया

जिसका नाम शामिल, मेरी धड़कनों में था, जरूरत पड़ी तो वो शख्स, मेरे दुश्मनों में था।

बेहिसाब हसरतों के बीच, तलाश सब की एक ही है एक टुकड़ा सुकून का।

कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

कभी फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।

करता नहीं तुमसे ये दिल शिकायत मगर,कहना तो चाहता है की तुम अब वो नहीं रहे !!

दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे बात भी होगी वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िन्दगी रही तो उससे मुलाकात भी होगी

यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहताकोई एहसास तो दरिया की अना का होताYun bhi Ek Bar Hota  ki Samundar BehtaKoi Ehsas to Dariya bhi aane ka hota

जिन्दगी तो गुजर ही जाती है,मोहब्बत से गुजरे तो कितनी अच्छी बात है !!

शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है क्योंकिजब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी।

उसके जैसी कोई और कैसे हो सकती है,और अब तो वो खुद भी अपने जैसी नहीं रही !!

जिन्हें गुस्सा आता हैं वो लोग सच्चे होते है,मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है।

साँसे तो खुद कि खर्च कर रहे हो,और फिकर दुनियाँ कि कर रहे हो…!!

मेरे दुश्मन कहकर चले गए कल आएगे, कितने ही कल गुजर गए जाने वो कब आएगे।

फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपको पाने के लिए मरता है मानो तो ये रखता है कि आपको खोने से कौन डरता है

जहां प्यार हो वहां झुकाव लाजमी होता है अकड़ और प्यार कभी एक साथ नहीं चल सकते।

मैं दुश्मनी को अंजाम दूंगा, अपने दुश्मनों को ये पैगाम दूंगा, रोक सको तो लगा लो जो दम तुम में है, मैं खुद को एक नया मुकाम दूंगा।

इस एकतरफा प्यार ने जिंदगी कासबसे बड़ा सबक सिखा दिया!…लोगों को मैं सिर्फ जानता था लेकिन…प्यार ने पहचानना सिखा दिया!…

किये जितने सवाल उससे वो उतनी हामी भरता था आशिक़ों की थी कमी नहीं वो कैसी मोहब्बत करता था

बस इतना फर्क है दुनिया कहती है जल्दी आना माँ कहती है संभलकर आना। bas itna farak hai duniya kehti ha jaldi aana maa kehti ha sambhalkar aana.

कर ली खुदखुशी हर शिकायत ने तुझे देखकर,अब मेरा दिल भी तेरी वकालत कर रहा है !!

पत्थरों को शिकायत हैकि पानी की मार से टूट रहे है,पानी को गिला है कि पत्थरहमें खुल कर बहने नहीं देते।

लफ़ज़ हैं कुछ अनकहे, कुछ बात आधी है,खूबसूरत खयालो की उनकी सौगात आधी है,हम ख़ुद हैं परेशां अपनी बेबाक कलम से,अफ़सुर्दा इश्क़ से उनकी शिकायत आधी है.

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था !!

खुद को टीना बेचारा बनाया ना कर हर कहीं आंसू बहाया ना कर सारी मेरी गलती हो कैसे मुमकिन है झूठे किस्से लोगों को बताया ना कर

चोरी चोरी तुझे इतना चाहाइजहार ए इश्क से डरता रहा!!..इसी डर के चलते मेरा प्यारबस एक तरफा बनकर रह गया!!..

कितने ही दुश्मन, हमें आए थे गिराने, कुछ कर नहीं पाए, गुजर गए कितने जमाने।

हे ईश्वर! ये तो नहीं कह सकता कि तुम जो करते हो सब भले के लिए करते हो फिर भी मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है।

वो मेरी बातें दबाती रही मुझ काफिर से रिश्ता निभाती रही मैं बेवफा हूँ जानती थी वो मेरी नीयत ज़माने से छुपाती रही

वो जो मिली हमारी थी ही नहीं,और जो हमारी थी वो मिली ही नहीं !!

आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai

शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है,क्यूंकि जब किसीको फर्क नही पड़ता तो शिकायत कैसी !!

मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं,वरना सारा दिन तुझे बाहो में बसा के रखता !!

कहते हैं मर्द रोते नहीं हैं हाथ सीने पे रख कर सोते नहीं हैं कुछ लोग इस क़दर करीब होते हैं के जुदा होकर भी जुदा होते नहीं हैं

बहाना क्यूँ तलाश करते हो रूठ जाने का,बस इतना कह देते की दिल में जगह नहीं है !!

ना रात की खबर ना दिन का पता हम अपनी ही क़िस्मत से परेशान हैं ज़रा सा मुस्कराते हैं और लोगों को लगता है हमारी ज़िन्दगी बहुत आसान है

तेरे प्यार में एक नशा है,इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.

में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!बादशाह नही जो रानी कीगुलामी करू….!!

कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,  किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।

हम भी नही पहचानते उनकोदौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

नाम नहीं लूंगा मैं मगर, सुनो मैं तुमसे बहुत नफरत करता हूं

काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे,हम मर गये है क्या जो इतने उदास रहते हो !!

Recent Posts