1349+ Shikayat Shayari In Hindi | शिकायत शायरी

Shikayat Shayari In Hindi , शिकायत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: March 30, 2024

Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी.

क्यों आँखों की कहानी नम लिखता है क्यों खुदा मेरी क़िस्मत में हर गम लिखता है

मुझसे वो दूरी बनाने लगी है फिर भी कहता हूँ उसकी खता कुछ नहीं इश्क़ किसी से होने लगा उसे उसे लगता है मुझे पता कुछ नहीं

कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,कम्बक्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया !!

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं उसे तो मुझसे रूठना ही था दिल मेरा शीशे सा साफ़ और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.

बहुत बदल गए हो सनम, पहले ज़माने की शिकायत हमसे किया करते थे अब ज़माने से हमारी शिकायत करते हो।

बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग,जिन्हे कोई बहुत प्यार करने लगता है !!

उन्हें पता है उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकते फिर भी उन्हें अच्छा लगता है रूठ कर चले जाना।

मत पूछ की निभाया किसने है, वो रूठ जाएँगे,जो बाकी है सम्बन्ध, वो भी टूट जाएँगे !!

क्रोध भी क्या करू तुमसे,आज भी हस्ते हुए अच्छी लगती हो…Krodh bhi kya karoon tumse,Aaj bhi hastein hue acchi lagti ho…

दोस्तों से दोस्ती कभी भूल कर भी तोड़ना नहीं, और जो दुश्मन हैं उन्हें कभी छोड़ना नहीं।

सफ़र के थे हम सफ़र के ही रह गए,आधी ज़िन्दगानी तो सिर्फ सोंचनेसमझने में गुज़र गए।

ना कोई शिकवा ना कोई शिकायत…खामोशी की अब डाल ली आदत…!! Na Koi Shikwa Na Koyi Shikaayat, Khamoshi Ki Ab Daal Li Aadat !!

समझ कर काँच का टुकङा, तरांशा मुझको दुनियाँ ने,बना फिर भी नहीं, कंगन तेरी नाजुक कलाई का !!

अभी वक्त है तुम्हारा तो, कानों में शोर तुम्हारा आएगा, दुश्मनी करके तब बचकर रहना, जब दौर हमारा आएगा।

मेरी तस्वीर देखकर लोगों ने कहा इसे ज़बरदस्ती हसाया गया है

काश की वो लौट के आयें मुझसे ये कहने,की तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !!

बेशक बातें कम हो गई हैं,पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…Beshak baatein kam ho gayi hain,Par fikra har pal rahti hain teri…

हमने तुफानो से घबरानानहीं टकराना सीखा है !

हम भी अपने गाओं में राजा बाबू थे शहर में आकर हम भी मारे फिरते हैं

तुमसे प्यार करने में हम इतना खो गए किपता ही नहीं चला कि कब तुम्हारा प्यारछूट गया और मेरा प्यार एक तरफा ही रह गया!!

कहने को तो अनेक शिकायतें थी उनसे,वो ज़रा सा पास क्या आए,सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया।

लोग कहते हैं किसच्चा प्यार करने वाले जरूर मिलते हैंप्यार तो मेरा भी सच्चा ही था 💘लेकिन एक तरफा होने की वजह सेहम कभी मिल नहीं पाए!!,😥😥

एक तरफा प्यार की मोहब्बतकभी खत्म नहीं हो सकतीवो जिंदा रहती है दिल में 💔💘एक दर्द बनकर, एक याद बनकर!!

इस पार तो बस तकलीफें तकलीफें हैं उस पार पहुंचकर हमें चैन से सोना है

हर उस आंख में चुभना है,जिसने मुझे देखकर कभीनज़रेफेरी थी।

मेरी यादें उसे देकर के ये कहना मेरे यारों के वो जो था तेरा आशिक़ वो बस यादों में ही है

मैं तो एक कांच का शीशा हूं टूटना मेरी फितरत है इसीलिए मैं पत्थरों  से कोई शिकायत नहीं करता।

कोई किस्मत वाला ले जायेगा तुम्हें हम तो बस प्यार करते रह जायेंगे। koi kismat wala le jayega tumhe hum to bas pyar karte rahe jayenge.

हाँ झूठे होते हैं सब वादे, कोई किसी का साथ उम्र भर नहीं देता

देखा जाए तो अब तक कुछ भी तो खोया नहीं,फिर भी लगता है की कुछ है जो अब तक मिला ही नहीं !!

एक अजीब सवाल किया उसने मुझ से,मुझ पे मरते हो तो जिंदा क्यूँ हो ?

मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं,जो अच्छा लगे वही भूल जाता है !!

कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था, आज की दास्ताँ हमारी है।

समझ कर काँच का टुकङा, तरांशा मुझको दुनियाँ ने,बना फिर भी नहीं, कंगन तेरी नाजुक कलाई का !!

मिलते-मिलते भी लोग मुकर जाते हैं, संग चलने वाले भी दुश्मन हो जाते हैं, दुनिया में किसे कहूं अब अपना, वक्त आने पर दोस्त भी छोड़कर चले जाते हैं।

दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहेकमी ये रही कि सब के साथ अच्छे रहे !

भीड़ में पहचान बनाई जासकती है बस तुम आगे रहना सिखों !

खड़ा हूं खुद के साथपसंद नही मुझे मतलब का हाथ!

शिकायत कम और धन्यवाद ज्यादाकरने से जीवन आसान हो जाता है.

जब उसे दर्द होता है तब वो मुझे याद करता है,अब तुम ही कहो की मैं उसके लिए दर्द मांगू या ख़ुशी ?

उन्हीं में होता है रिश्तें निभाने का दम,जो शिकवे और शिकायतें करते है कम !!

सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा जीने के लिए किसी की कमी का होना जरूरी है।

वैसे तो बहुत अच्छा हूं मै ,सिर्फ गुस्सा ना आने तक ।

मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नहीं देते हो ना, याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे !!

ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है.

हम पहिले से बिगडे हुए हैहमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!

प्यार तुझे नहीं था मुझसेतो एक बार साफ बोल दिया होता…यूं इस्तेमाल करके मुझेमेरे प्यार को बदनाम क्यों किया??…

गुस्सा आने पर चिल्लाने केलिए ताकत नही चाहिए ,परन्तु गुस्से में शांत रहने केलिए बहुत ताकत चाहिए ।

ज़िन्दगी और जुबां तब तक शांत रहती जब तक सब कुछ बेहतर रहता है।

वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यूँ रखते हो,किस हाल में हूँ ज़िंदा ये खबर क्यूँ रखते हो !!

दिल से अच्छे लोगों की, अकसर किस्मत खराब रहती है

एक तरफा प्यार करने वालेखुद ही अपने आप को दु:खी करते हैं…उन्हें पता होता है किसामने वाला मुझे नहीं चाहताफिर भी उसे चाहते चले जाते हैं।

एक सूखे पत्ते को देखकर इतना तो समझ गया जरूरत पूरी होने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं

आपका गुस्सा आपके चरित्रको परिभाषित करता है ,देखना ये है की आपको किनचीजो पर गुस्सा आता है ।

शिकायत के हंगामे से बेहतर है की दर्द की खामोशी रखूँ मैं, ऐसे जीने से बेहतर है सदा की बेहोशी रखूं मैं।

जब रिश्तों में नाराजगी और शिकायतखत्म हो जाती है तो समझ लो कि वोरिश्ता भीतर से मर चुका है.

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईशिकवा तो नहींतेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिनज़िन्दगी तो नहीं

काश बदल जाये ये वक़्त भी,और उसे जरूरत हो मेरी पहले की तरह !!

आज वो दोस्त भी दुश्मनों में शामिल था, कल तक जो शख्स मेरी वजह से काबिल था।

उसके भी क्या कहने जनाब, उसे देखकर मैं बेज़ुबान हो जाता हूँ।

यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है।

दुनिया को मेरी हकीकत के बारे में पता भी नहीं इलजाम हजारों हैं और गलती एक भी नहीं।

एक दुआ की आस  में मैं सारी रात ज्यादा पर कोई तारा आसमान से ना टूटे जिसकी तस्वीर में आंखों में संभाल कर बैठा था उसने कभी हमारा हाल भी न पूछा।

यही हकीकत है के अब हम तनहा हैं कोई सहारा कोई हमारा है नहीं

एक तरफा प्यार हमेशाकुर्बानी देने के लिए ही बना होता है..क्योंकि वह होता ही एक तरफ से है!!

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूँढे, मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढूँढी है.

हिसाब रखा करो आज कल लोग पूछते है क्या किया है तूने मेरे लिए। hisab rakhna karo aaj kal log puchte hai kya kiya hai tune mere liye.

मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,जीना ही छोड़ देता हैं।।

काश कभी ऐसा भी हुआ होता,मेरी कमी ने तुझको उदास किया होता !!

करता नहीं तुमसे ये दिल शिकायत मगर,कहना तो चाहता है की तुम अब वो नहीं रहे !!

एक बार फिर इश्क़ करेंगे हम,अभी सिर्फ भरोसा उठा है जनाजा नहीं।।

Recent Posts