Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!
हर पल बस तेरी यादों मेंजिए जा रहा हूं!!..काटे नहीं कटती जिंदगीबस काटे जा रहा हूं!!..
जिसमे दोनों तरफ हार होती है ये दिल उस जंग में हारा है किसी को उसकी बेवफाई ले डूबी किसी जो उसके प्यार ने मारा है
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,दिन बदलेंगे,साल बदलेगा,लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा.
फुलो पे सबकी नजर है, कांटो से कौन मोहब्बत करेगा,यह दुनिया तुम जैसे अमीरो की है, हम गरीबो से कौन मोहब्बत करेगा !!
क्यों रोना किसी के जाने पर जानी लोग तो मिलते ही हैं बिछड़ने के लिए
काली जिंदगी काला काम है।एक नाम है वो भी बदनाम है।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा !!
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,मगर किसी के भरोसे का नहीं…Zindagi me har mauke ka fayda uthao,Magar kisi ke bharose ka nhi…
वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी की तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,काश मैंने भी पूछ लिया होता !!
वो कहते है हम कुछ लिखते नहीं, हम कहते है की,दिल में लिखा है जो कभी पढ़ने तुम आते ही नहीं !!
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान केप्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के
दुश्मनी से तेरी वाकिफ हूं, मत समझो नादान मुझे, सारे राज जानता हूं तेरे, आंख खोल पहचान मुझे।
इक सवाल पर ही रुके हुए हैं अब इश्क़ खुदा ने बनाया ही क्यों अगर उसे दूर जाना ही था वो मेरे इतने करीब आये ही क्यों
कुछ लोग ऐसे होते हैं, उनके लिए कितना भी करो, लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही !
मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए !!
शिकवा तो ऐसे करते है,जैसे हम ही नसीब लिखते है !!
प्यार और मुहब्बत उस दौर की बात है दोस्त,जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे !!
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरतकरे, वैसे भी मोहब्बत कौन सीसच्ची करते है…!!
तुम्हारी मोहब्बत भी कितनी कमाल की है,सबके लिए है बस मेरे लिए ही नहीं !!
हम खुल के जिंदगी जिया करो…हसी के घूंट पिया करो,दिल रोने सा लगता है,तुम यूँ ग़ुस्सा न किया करो
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है अगर वह मेरा नसीब नही तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
तड़पाने वाले क्या जाने इंतज़ार क्या होता है वक़्त गुज़ारने वाले क्या जाने प्यार क्या होता है
बड़ी बारीकी के साथ थोड़ा उन्होंने हर कोना दिल का सच कहूं तो उनका ये हुनर लाजवाब था।
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.
तेरा गुस्सा तेरी नफरत सब जायज है क्योंकि सच यह है कि मैं तेरे काबिल नहीं
खुद से इस तरह दूर ना कर मुझे, पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!
तुम्हें चुभते हैं मेरे लफ्ज़ यह पता है मुझे तभी चुप रहते हैं क्योंकि मेरा ज्यादा बोलना पसंद नहीं तुम्हें।
कह दो के तुम मुझसे प्यार नहीं करते वैसे भी तुम कभी इज़हार नहीं करते दिल के बदले तुम हमारी जान मांगते हो इस तरह मोहब्बत में कारोबार नहीं करते
बदलता वक्त और बदलतेलोग कभी किसी के नही होते !
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना, मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !!
तू नाराज़ न रहा कर, तुझे वास्ता है खुदा का,एक तेरा ही चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है !!
कुछ लोग आंसुओं की तरह होते है,पता ही नहीं चलता की साथ दे रहे है या साथ छोड़ रहे है !!
मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
सेहमा सेहमा डरा सा रहता हैजाने क्यों जी भरा सा रहता है।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.
मुस्कुराने के मौके कम मिले हैं हमें ज़िन्दगी में बहुत गम मिले हैं गैरों से मोहब्बत होने लगी हमें अपनों से इस तरह हम मिले हैं
कुछ नशा तो आपकी बात है,कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.
लबों पे नाम है जिनका उन्हे कुछ भी खबर नहींगजल में दर्द है जिनका उन्हे कुछ भी खबर नहीं !!
एक तरफा प्यार भी अजीब होता हैदिल उसी को चाहता रहता हैजो दिल तोड़ देता है!!
शिकायतें तो बहुत हैं तेरे साथ चलो छोड़ो मैं कर लूंगा कि नहीं खुद मेरे साथ।
गलतफहमी निकाल दो अपनीशरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.!
एक तरफा प्यार कोकभी नहीं भुलाया जा सकता…क्योंकि उसकी यादें हमेेशादिल और दिमाग में बनी रहती है!!
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,कम्बक्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया !!
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.
दोस्तों को दुश्मन बनाना भी तो जानते हैं वो, सामने नहीं आते हैं ऐसा गुनाह करके मेरे, क्योंकि मेरी ताकत को भी पहचानते हैं वो।
इस एक तरफा प्यार केकुछ ऐसे अंजाम होते हैं!!जो किस्मत में ना लिखें हो…उसी के नाम दिल पर लिखें होते हैं!!
मैंने गम के तबादले की अर्ज़ी लगा रखी है,पता नहीं उसने कौन सी फ़ाइल में इसे दबा के रखी है !!
हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था !!
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली.
खामोशी की वजह बार बार पूछ रही थी,वजह बतायी तो खुद खामोश हो गई !!
शिकायत तो अपनों से होती है और उसने तो हमे कब का ही गैर कर दिया है।
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है, मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की।
दुनिया चाँद तक पहुँच गयी और एक मैं हूँ,पता नहीं तुम्हारे दिल तक कब पहुँच पाऊं !!
करीब रहने से नाम बदनाम हैइसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा !!
साफ़ दिल नहीं उसे महंगा प्यार चाहिए था मैं सारंगी और उसे गिटार चाहिए था
किसी ने थोड़ा सा वक़्त दिया था मुझे मैंने आज तक उसे संभाल कर रखा है। kisi ne thoda sa waqt diya tha mujhe mene aaj tak use sambhakl kar rakha ha.
हुए पागल के अब कैसे कहें, हाँ एक मर्ज़ था जिसे मोहब्बत कहते हैं
दिल की तकलीफ़ कम नहीं करतेअब कोई शिकवा हम नहीं करतेजौन एलिया
तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत,वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले.
चले थे हम सुकून की तलाश में गम की बस्ती में जाकर ठिकाना मिला
हम जानते है मायने रिश्तों के,इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,समझ सकते है हम उनकी तकलीफ को,हमे जो अपना हक्क समजते है।
खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए ,आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा ।
कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है।
परायों से जीतने में इतनी ख़ुशी नहीं मिलती जितनी कभी-कभी अपनों से हार कर मिल जाती है।
बूँद बूँद में खतरा है इश्क़ के दरिया में संभल कर उतरना
ब्लेड की तेज धार से भी, पेड़ एकदम गिर नहीं सकता, दुश्मन लाख होशियार सही, लेकिन मुझे नहीं हरा सकता।