1349+ Shikayat Shayari In Hindi | शिकायत शायरी

Shikayat Shayari In Hindi , शिकायत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: March 30, 2024

Shikayat Shayari In Hindi : जो दूसरों की कभी शिकायत न करे,उन्हें खुद से शिकायतें बहुत होती है !! शिकवा तो हमें अपनी ज़िंदगी से हैं,न जाने मौत किस बात पर रूठ के बैठी है !!

सुनो…जब कभी देख लुं तुमकोतो मुझे महसूस होता है किदुनिया खूबसूरत हैSunoJab Kabhi Dekh Lun Tumko to mujhe mahsus Hota Hai Ki Duniya Khubsurat hai

साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है…तू जान इस दिल की,तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है…

प्यार तो दोनों को ही था, बेइंतहा था…लेकिन जब से तूने मुंह फेरा…तबसे मेरा प्यार एक तरफा हो गया!!

मोहब्बत में गुस्सा वही करता है ,जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है ।

दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखतीरह जाये, और प्यार ऐसे करो कि दुनियाजलती रह जाये..।।

मैं वादा करता हूँ अपनी अधूरी ख्वाहिशों से मिलूंगा तुम्हें किसी जनम में मैं

मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे, मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए

दाव पर सब कुछ लगा है रुक नही सकते,टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते !

नींद से कोई शिकवा नहीं जो आती नहीं रात भर कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

चलो अब क्या शिकायत क्या करें शिकवा तुमसे रूठ सी गयी है वफाओं की हवा हमसे

नहीं मिला कोई मुझे मेरी तरह शहर में थे सारे तेरी तरह मैं सबकी ज़रुरत था ज़रुरत तक किसी ने समझा नहीं मुझे मेरी तरह

प्यार और मुहब्बत उस दौर की बात है दोस्त,जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे !!

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।

हमेशा मैं ही क्यों डरु तुझको खोने से,कभी तू भी डरे मेरे न होने से..Hamesha main hi kyu daru tujhko khone se,Kabhi tu bhi dare mere na hone se..

एक तरफा प्यार…तुमसे बात नहीं होती लेकिनमेरी खामोशियां सब बयां कर देती हैं…तुम भले ही मुझसे नजरें चुराओ लेकिनमेरी आंखें सब बयां कर देती है…

हमसे न हो सकी इस जमाने से बंदगी, मुझमें न दुश्मनों सी मक्कारियां थीं, और न ही दोस्तों सी अदाकारियां थीं।

हमें बदनाम करते हो बेवफाई हमारे नाम करते हो क्या करें तुमसे शिकायत तुम्हारी अजी आप तो कमाल करते हो

भीख मांगना नहीं,कमाना सीखोफिर चाहे दौलत हो या इज्जत।

दुश्मनों की तरक्की से जल जाएं,उन लोगों में से हम नहीं हैं,जलाया है अपनी तरक्की से कितनों को,जमाने में ऐसे दुश्मन भी कम नहीं हैं।

मौत से कैसा डर. मिनटों का खेल है, आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है.

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिंद परजीते है.. ।

शिकवा है, शिकायत है, ऐ दुश्मन तुमसे कई सवाल हैं, कहीं तू बेहतरीन है इतना, कहीं क्यों तेरा बुरा हाल है।

जिस तरह ये दर्द सिर्फ मेरा है,काश उस तरह वो भी मेरी होती !!

बस एक नजर है ले-दे के अपने पास,क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।

न अपने साथ हूँ,ना तेरे पास हूँ,बस कुछ दिनों से,बस युही उदास हूँ।Na apne saath hoon,Na tere paas hoon,Bas kuch dino se,Bas yuhi udaas hoon…

गुस्से में अक्सर लोगकड़वा सच बोल ही देते है ।

मेरा दिल कैसे उदास ना हो यारों,वो #Online तो है मगर गैरों के लिए !!

बहुत अच्छे से वो अपना किरदार निभाते हैं बेईमान हैं बेईमानी से साथ निभाते हैं

तुम्हारे साथ चलते है हजारों चाहने वाले,मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ता है !!

दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा.

लिखने जो बैठा मैं मेरी कहानी हर किस्से में मैं गुनहगार निकला

वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.

सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे

तुमने सोचा ही नहीं,की कोई सोचता होगा तुम्हारे बारे में !!

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है ,ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है ।

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.

वो इश्क़ से इश्क़ की शिकायत कर रहे थेचलो छोड़ो, कौन सा खुदा की इबादत कर रहे थे

पहले दुनिया देख कैंसी हैफिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप हैऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,जिंदगी में हालात जो भी होंलेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

गुस्से का कोई इलाज नहीं,चाहे दोस्ती हो या हो प्यारसब उजाड़ ही देती है।

हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.

उसके जैसी कोई दूसरी कैसे हो सकती है,अब तो वो खुद भी खुद के जैसी नहीं रही !!

बड़े दिल से बनाया था आशियाना दिल का एक शख्स ने आकर सब तबाह कर दिया

खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।

अब उसके जाने से भला क्या होगा कोई हमारे नसीब में भी लिखा होगा

सिर्फ चेहरे पर मरते हो तुम क्या ख़ाक मोहब्बत करते हो

तुमने समझा ही नहीं, और ना ही समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा !!

बचपन से लेकर आज तक सिर्फ अच्छे काम ही किये है,बस गलती से इश्क हो गया !!

मेरे हाल बेज़ुबान है ये आंसू मेरी पहचान हैं मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं दिल फूलों से अनजान है

बड़े दिल से बद्दुआ है मेरी तुझे भी मोहब्बत कभी नसीब ना हो तेरे भी चेहरे का नूर जाएगा तेरी भी आँखों में पानी आएगा

एक तरफा प्यार में आपना किसी को कुछ कह सकते होना किसी से शिकायत कर सकते होक्योंकि यह प्यार यह सिर्फएक ही तरफ पल रहा होता है!!

याद रखो कमजोर हमारा वक्त हैहम नही..!

कितना संभलकर चलूंगा मैं कभी ना कभी तो गिरुंगा मैं सौप कर जिंदगी उस खुदा को फिर एक दिन मौत से मिलूंगा मैं

अपनी नजर मे अच्छे रहोदुनिया का नजरिया ही खराब है !

बहुत कुछ होता है तुझसे कहने के लिए, लेकिन तेरे पास वक़्त नहीं होता मेरे पास रुकने के लिए !!

कहने को तो बहुत कुछ बाकी हैपर तेरे लिए तो मेरी ख़ामोशी हीकाफी हैं…!

जगह नहीं बची दिल में दोस्तों के लिए, गिना भी नहीं सकता इतने जख्म दिए, दोस्त थे कभी, आज वो दुश्मन हो गए, दिल नहीं करता किसी से दोस्ती के लिए।

कैसे रोने दे सकता हूँ मैं उस शख्स को जिसे मैंने खुदा से रो रो कर माँगा है

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

बादशाह बनने के लिए लोगोपर राज नहीं दिलों पर राजकरना पड़ता है।

बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है, की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है !!

मुझे सताकर तू खुश कैसे रहेगा तेरा किया लौटकर आएगा ज़रूर इतना मुझे खुदपर भरोसा तो है मुझे याद कर आंसू बहाएगा ज़रूर

तुम्हे ग़ैरों से कब फुर्सत, हम अपने ग़म से कब ख़ाली,चलो बस हो चुका मिलना, न तुम ख़ाली न हम ख़ाली !!

कहते कहते रुक जाना आसान नहीं होता जाते जाते मुड़ जाना आसान नहीं होता किस्से बयां करूँ हालात समझ नहीं आता लिख कर अपने ज़ख्म दिखाना आसान नहीं होता

जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करे ,तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने ,क्योकि इंसान अक्सर गुस्से मेे बहुत कड़वा बोल देता है ।

मोहब्बत के बाजार में हुस्न वालों की ज़रूरत नही होती,जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है.

बस वक्त का इंतजार करोजवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे.!

इश्क़ है तो शिकायत न कीजिये,और शिकवे हैं तो मुहब्बत न कीजिये।

मेरी बात सुन ‎पगली अकेले हम ही शामिल नही है इस ‎जुर्म में, ‎जब नजरे मिली थी तो मुस्कराई तू भी थी !!

उम्र जाया कर दी लोगो नेऔरों में नुक्स निकालते निकालतेइतना खुद को तराशा होतातो फरिश्ते बन जाते

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तोआसमान खरीद लूंगा😕

जिंदा हूँ तब तक तो हालचाल पुछ लिया करो,मरने के बाद हम भी आजाद तुम भी आजाद !

Recent Posts