Shayari On Travelling In Hindi : चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा , ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा ! हमे तो पता था की तू कहीं, और का मुसाफीर था, हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे, रास्ते मैं आ गया था !
यात्रा कभी पैसे की नहीं बल्कि साहस की बात है !!
नशे में हम और कुछ अलग ही असर है, ज़िन्दगी भी कितना खूबसूरत सफर है.
वहां अनुसरण न करें जहाँ रास्ता ले जा सकता है। इसके बजाय जाओ जहाँ कोई रास्ता नहीं है और एक निशान छोड़ दो – राल्फ वाल्डो इमर्सन
यह घर भी यही रहेगा,यह मकान भी यही रहेगा,बस यात्रा करी है जीवन मेंतो नया अनुभव आएगातू खुद बदल जाएगा।
“ जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,इसलिए सफर पर जरूर चलिए….!!
“ एक अच्छे यात्री कीकोई निश्चित योजना नहीं हैऔर गंतव्य तक जल्दीपहुंचने का इरादा भी नहीं है…..!!
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया !!की सारी सुन्दरता जरूर देखों !!
यात्रा हर कोई करता हैं!!पर कुछ लोग पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं!!और कुछ लोग सिर्फ घर से ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं!!
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं !!तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है !!बस चलने वाले क़दम होने चाहिए !!
“ रास्ता मंज़िल पर पहुंचे का एक हीहोता है बस कोईतेज़ चलता है तो कोई धीरे…!!
दुनिया एक किताब है !!और जो लोग यात्रा नहीं करते !!वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं !!
“ बहुत देखे ये खराब दुनिया वालेअब मुझे ये खूबसूरतदुनिया देखनी है…!!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
हमने घुम्मकड़ो के रूप में शुरू हुए !!और हम अभी भी घुमक्कड़ ही हैं !!
यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं!!जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं!!
“ एक जहाज एकबंदरगाह में सुरक्षित हैलेकिन जहाज इसकेलिए नहीं बनाए जाते हैं…!!
आज फिर से उसकी यादों में खो गया मैं!!पूछा जो मुझसे किसी ने मुहब्बत का सफ़र कैसा था!!
यात्रा में बाधाएं आती हैतो खुद से मत घबराना,रास्ते का भी लेना लेना आनंदसिर्फ मंजिल के लिए मत भाग जाना।
माना की जिंदगी में गम बहुत है !!कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां !!
“ मैं पहले रास्ते पर निकल जाता हूँफिर रास्ता अपनेआप निकल आता है…!!
हर साल में एक बार एक ऐसी जगह !!जाओ जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो !!
“ मुझे मत पुछा करो कहाँ हूँ मैं, नामिलूं तो समझ लेना सफर पर हूँ..!!!
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना यहाँ कल क्या हो किसने जाना
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे!!मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ!!
“ अरमानों के आसमानोंमें चलो उड़ते हैंहम बाज हैजनाब कहाँ कहीं रुकते हैं..!!
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है !!वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है !!
ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया नहीं है !!बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है !!Travel Quotes in hindi
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।
“ मैंने हमेशा यात्रा के माध्यम से,सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त की है…!!
एक झूठ से दुनिया भर के आधे रास्ते पर जा सकते हैं, जबकि सच्चाई उसे अपने जूते पर डाल रही है । -चार्ल्स स्पार्जन
“ केवल यादें ले लो,केवल पैरों के निशान छोड़ दो…!!!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना !!और घूमना फिरना लगा रहता है !!
दुनिया एक किताब है, और जो लोग यात्रा नहीं करते, वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं।
ये सफर काटना नहीं मुझे जीना है !!शराब को देखना नहीं मुझे उसे पीना है !!
Ye safar bhi tumhare naam kar doonTumhe chahun itna ki zindagi barbad kar doon.ये सफर भी तुम्हारे नाम कर दूं,तुम्हे चाहूं इतना की जिंदगी बरबाद कर दूं।
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर,क्या पता ये समां फिर हो न हो।
जहां उठना गिरना घूमना फिरना लगा रहता है जिंदगी इसी का नाम है
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में!!चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं!!रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर!!चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं!!
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं !!हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है !!
हजार मीलों की यात्रा एक कदम से शुरू होती है। Have a happy and safe journey!
“ नीला आसमान भी देखाऔर कई खूबसूरत नजारे देखेनिकला जब यात्रा परतो जिंदगी के असल मायने देखे….!!
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है !!पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हम हैं, रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !
नफरत सी होने लगी है, इस सफर से अब जिंदगी कहीं तो, पहुँचा दे खत्म होने से पहले !
मैं यात्रा को एक महान सीखने की!!प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं!!और मेरा सबसे बड़ा सपना!!दुनिया की यात्रा करना है!!
न जाने कौन सा मंज़र नजर में रहता है, तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है।
यात्रा में छोड़े गए छोटे-छोटे निशान, एक बड़े सफर की निशानी बन जाते हैं।
“ तुमने ही सफ़र कराया थामोहब्बत की कश्ती काअब नजरे ना चुराओमुझे डूबता देख कर….!!
मालूम नहीं रास्ता किस और जा रहा है, बस जहाँ जा रहा है वहां जा रहा हूँ मैं।
“ यात्रा कभी भी धन की बात नहींहोती, बल्कि साहस की होती है…!!
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गईहम न सोए रात थक कर सो गईIs Safar Me Need Esi Kho GayiHam Na Soye Raat Thak Kar So Gayi.
“ ऑफिस के एक कमरे को अपनीदुनिया बनाने से बस पैसे मिलते हैपर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपनाघर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है…!!
हर सफर में आएगी छोटी-छोटी बाधाएंआप उन्हें हंस-मुस्कुरा कर सहना,जिंदगी मिलती है एक बारहमेशा खूबसूरत जगहों पर घूमते रहना।
“ मुझे सफ़र करना पसंद है,लेकिन पहुँच जाना नापसंद….!!
इन्सान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया.
दिल से मांगी जाए तो, हर दुआ में असर होता हैमंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम !!जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए !!
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है।
जीवन ज्ञान पाने के लिए एक यात्रा है, फिर एक उछाल लिया जाना चाहिए । – डी. एच. लॉरेंस
Mana ki mushkil hai safar,Par tu bhi to mushafir junoon ka hain.माना की मुश्किल है सफर,पर तू भी तो मुसाफिर जुनून का हैं।
आपको अच्छे से यात्रा करने के !!लिए अमीर होने की जरूरत नहीं है !!
जिंदगी की खूबसूरती देखना है,तो कभी सफर पर निकलो |
एक दोस्त के द्वारा की गयी सबसे जरुरी बात – चल यार पार्टी करते हैं.
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले !!अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है !!
मंजिल बड़ी हो तो सफर में कारवां छूट जाता है !!मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है !!
रास्ता कोई भी कहीं तो ले ही जाएगी, मुश्किलें जो भी तजुर्बा तो दे ही जाएगी।
“ मंज़िल की तलाश किसे है मैंतो ढूंढ रहा हूँ अबकिस और सफर किया जाए…!!
कड़ी धुप में मुसीबत की भले ही पिघलते रहे हैं !!मगर फिर भी सफर पर निकलते रहे हैं !!
“ नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी हैपर दुनिया ने उसे ही देखा हैजिसने पूरी दुनिया देखी है…!!!
“ माना की ठहरना भी ज़रूरी हैपर केवल मृत व्यक्ति हीजीवन भर एक हीजगह पर ठहरा रह सकता है…!!
दुनिया वालों से दूर रहकर मैं ये दुनिया घूमना चाहता हूँ।
लेखन एक यात्रा की तरह है किसी जगह पर जाना अच्छा है, अगर आप रुक कर थक गए हैं । – लैंग्स्टन ह्यूजेस