1056+ Shayari On Tiranga In Hindi | तिरंगा शायरी 2023

Shayari On Tiranga In Hindi , तिरंगा शायरी 2023
Author: Quotes And Status Post Published at: August 16, 2023 Post Updated at: August 14, 2024

Shayari On Tiranga In Hindi : तिरंगे को दिल कर दिया है, मौक़े पर शान से हर किसी के हाथ में लहराता है। एक ही तिरंगे के नीचे सारी आवाम हो, तभी आजाद हिन्द का असल नाम हो।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।झंडा ऊंचा रहे हमारा।।

ये तिरंगा लता की इक कुठुकती आवाज है ये रविशंकर के हाथों में थिरकता ताज है टैगोर के जनगीत जन गण मन का ये गुणगान है

यह लोगों से 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह करता है।

आओ कांटो में फूल उगाएआओ देश को और हसीन बनाएआओ सब मिलकर गले मिलते हैंआओ आजादी का पर्व मनाए।

हर घर तिरंगा अभियान भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करता है।

देश हमारा मिसाल हैमोहब्बत कीतोड़ देता है ये दिवारनफ़रत कीमुझे मिली है जिंदगी इसवतन मेंभूल न सकुंगा इसकी खुशबुसातो जनम में।

आओ देश का सम्मान करें , शहीदों की शहादत याद करें , एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें . आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का, शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है

देश के लिए मर मिटनेवालो की कमी नहीं हैइसलिए मेरे देश जैसीकहीं जमी नहीं है।

हमने अपना गौरव पाया अपने स्वाभिमान से हमे मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से

इसके परवाज़ से ही, झूमता ये अनंत गगन है, रग-रग में बसता, सारा जग जैसे रौशन ही रौशन है।

वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

इसे भी पढ़े: महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के अनमोल वचन

एकता का हमें पाठ पढ़ातातीन रंग में रंगा है,हिंदुस्तान की आन-बान औरमेरी शान तिरंगा है।

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखनारौशनी होगी चिरागों को जलाए रखनालहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमनेऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

हर घर तिरंगा भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया एक अभियान है।

खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा अमन—चैन रहने दो, लाल हरे रंग में ना बाटो हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो.

जुनून नहीं इश्क हो तुम मेरातिरंगा नहीं शान हो तुम मेरीमां नहीं जान हो तुम मेरी।

लिख रहा हूं मैं अंजामजिसका कल आगाज आएगामेरे लहू का हर एक कतराइंकलाब लाएगा।

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा

फिर उड़ी मेरी नींदये सोच कर की जो बहाशाहिदो का खून सिर्फमेरी नींद के लिए।

कभी वतन के लिए सोचकर देख लेनाकभी माँ के चरण चूमकर देख लेनाकितना मजा आता है मरने में यारोकभी मुल्क के लिए मरके देखना लेना।

हवायें भी कुछ देर रूक कर सलाम करती है,फिर राष्ट्रध्वज तिरंगे को लहराने का काम करती है.

कर जस्बे को बुलंद जवान ,तेरे पीछे खड़ी आवाम।हर पत्ते को मार गिरायेंगे ,जो हमसे देश बटवायेंगे।

ऐ दुश्मनो सुनलोबोल रहा हु मै जोरसे आग लगा दूंगा तुमेआगर कभी देखेंगे तुममेरे मुल्क को गौर से।

वीरों को जो भाता है,सीने पर लिपटकर आता है,वीरता की कहानी बताता है,तिरंगा शौर्य के रंग दें जाता है ।

रूढ़िवादिता की बेड़ियों को तोड़ा जाएँ,हर धर्म को तिरंगे के रंग से जोड़ा जाएँ.

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है…!!

लगी गूंजने दसो दिशाएं वीरों के यशगान से हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से

नागरिकों को इस अभियान के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए, अधिकारियों ने rashtragaan.in पोर्टल लॉन्च किया है।

गूँज उठी है धरती,गूंजी है दशों दिशाएं,जब हाथों में तिरंगा लिएभारत वीरों ने कदम बढ़ाएं।

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।

उच्चे निच्चे का पता नहींमगर देश पहले आता हैकुछ और आता हो ना होदेश से प्यार करना आता है।

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या हैं ,जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर हैं ,तिरंगा कफ़न बन जाये इस जनम में ,तो इससे बड़ा धर्म क्या हैं।

अपने देश की हिफ़ाज़त के लिएमर मिटेंगेअगर जान देनी पड़ी तो पीछेनहीं हटेंगेकुर्बान कर देंगे सब कुछ इस धरती के लिए जो हाथ उठा इसकी और वो हाथजरूर कटेंगे।

यह राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ाता है।

गूँज रहा है दुनिया मेंहिन्दुस्तान का नारा,चमक रहा है आसमान मेंतिरंगा हमारा।#HarGharTiranga

अभियान का उद्देश्य देश के हर नागरिक के बीच देशभक्ति की प्रेरणा का आह्वान करना है।

यह लोगों से 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह करता है।

कभी महबूबा को छोड़ के तो देख,शहीदों को याद करके तो देख देश से ख़ुद-ब-ख़ुद प्यार हो जाएगा,देश से मोहब्बत करके तो देख

ख़ूब बहती है अमन कीगंगा बहने दोमत फैलाओ देश मेंदंगा रहने दोलाल हरे रंग में मतबाटो हमकोमेरे छत पर सिर्फ एक हीतिरंगा रहने दो।

आन बान और शान मेरे देश की ये फौजी नौजवान है,तीन रंगों से सजा तिरंगा यही हमारी पहचान है।

harghartiranga.com पर ‘झंडे को पिन’ करने और वहाँ ‘फ्लैग के साथ सेल्फी’ पोस्ट करने का भी अवसर है।

मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुमअब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुमए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम।

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है,

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना

उस देश को कोई छू भी नहीं सकता,जिस देश की सरहद है ये निगाहें !!

जमाना लाख कोशिश करें तिरंगे को झुकाने के लिए, हम भारत माँ के लाल तैयार है शीश कटाने के लिए…!!

देश को आज़ादी केनए फसाने की जरूरत हैभगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसेआजादी के दीवानो की जरूरत हैभारत के लोगो को फिरसे एक बारदेशभक्ति सिखाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़े: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के 12 अनमोल विचार और कथन

नोटों पर सोने में भी वो शान कहाँ,जो मान तिरंगे में लिपट कर दफ़न होने में है..

आ़ओ प्यारे वीरो आ़ओ, दे़श-जाति़ पऱ बलि़-ब़लि जाओ, एक़ साथ़ सब़ मिलक़र ग़ाओ, प्यारा भारत देश हमारा, झंडा़ ऊँचा रहे ह़मारा।

कोई संदेह नहीं पूर्ण विश्वास है,हमारा तिरंगा विश्व में सबसे ख़ास है.

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्तेइनको तू बेकार न कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाईघर के आँगन में दीवार ना कर।

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें, भी परेशान हो जाएँ, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएँ.

*याद रखेंगे वीरों तुमको ,यह बलिदान तुम्हारा है ,हमको तोहहै जान से प्यारा ,यह गणतंत्र हमारा है।

ना दे दौलत, ना दे शोहरत कोई शिकवा नहींबस भारत मां की संतान बना देना,हो जाऊं शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना।

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं ,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम हैअपने खूं से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम है

हर घर तिरंगा भारत में शुरू किया गया एक अभियान है।

अनेकता में एकता ही, हमारी शान है !इसलिए मेरा, भारत महान है !!

हवा दुखों की जब आई कभी ख़िज़ाँ की तरह, मुझे छुपा लिया मिट्टी ने मेरी माँ की तरह।

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.

तेरे साथ चलूँ, तेरे साथ रूकूँ, #तेरे साथ जीऊँ, तेरे साथ मरूँ, तू उठता रहे हर पल ऊँचा🇮🇳 चाहे मैं सौ-सौ बार गीरूँ।।

दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो

हमें अपनी मातृभूमि इतना मिला दुलार है इसके आंचल की छैया से ये छोटा संसार है

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

सड़क पर गिरे तिरंगे को वही उठाता है,जो दिल में अपने तिरंगे को बसाता है.

*हर वक्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन होजब कभी मरू तो तिरंगा ही मेरा कफ़न होऔर कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी मेंजब कभी जन्मु  ,तो भारत मेरा वतन हो।

नजारे नजर से ये कहने लगे,नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

Recent Posts