878+ Shayari On Technology In Hindi | तकनीकी पर शायरी कोट्स

Shayari On Technology In Hindi , तकनीकी पर शायरी कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: July 18, 2024

Shayari On Technology In Hindi : टेक्नोलॉजी पर इतना मत रहो तुम आश्रित,तुम्हारा शरीर हो जाएँ किसी रोग से ग्रसित। सुखी परिवार का एक ही मन्त्र,दूर रखो मोबाइल रुपी यन्त्र।

अगर बड़ा Business करना हैं तो,आपको हमेशा बड़े इरादों के साथ चलना होगा।

जिसको आप देख सकते हो,उसे कभी कंठस्थ मत करो।

व्यवसाय का रहस्य कुछ ऐसा जानना है,जो किसी और को पता नहीं हो।

जहर घोलकर  दुनिया में इंसान मुह छिपाए बैठा है।

शरीफ़ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…बराबर की टक्कर देते

अगर चाहता है तू भी ख़्वाबों को सच कर दिखाना,तो लड़ना शुरू कर दे और बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना।

“विज्ञान केवल तर्क का अनुयायी नहीं हैं,बल्कि रोमांस और जूनून का भी।”

➤ आओ देश को महान बनाएं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई हो!

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे…शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!

“एक राष्ट्र जो अपने ऊर्जा के स्त्रोंतों को काबू में नहीं रख सकता है, ऐसा राष्ट्र अपना भविष्य को भी काबू नहीं कर सकता है।”-

जो दूसरो के हाथ का खिलौना नहीं बनना चाहता,वही बिजनेस करने की दम रखता है।

फिर सामने हुस्न की मलिका हो या दुश्मन, सब अपने ही fan है”

अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं ।

मेरे विचार में सोशल मीडिया पर एक हद तक कानूनी नियंत्रण होना चाहिए क्यों कि यह जनहित को नकारात्मक रुप से प्रवाभित कर रहा है। – इलोन मस्क

“जैसे-जैसे अधिक लोग भविष्य की कहानी बताने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेंगे, अधिक लोगों की इच्छाएँ और ज़रूरतें प्रतिबिंबित होंगी।”

व्यापार करना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है,पत्थर ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

हवा में जहर क्या कोरोना का डर गरीब तो भूख से मरे जा रहे हैं साहब !

“आज का विज्ञानकल की तकनीक है।”

सफलता तक पहुंचने के लिए,असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी |

बिज़नेस में आपने प्रोडक्ट पर विश्वास करना profit की तरफ पहला क़दम है,और अगर आपको प्रोडक्ट पर विश्वास नहीं है तो प्रोडक्ट को बदल दीजिए।

हिन्दू भी jobless, मुस्लिम भी jobless, Engineering कोई धर्म नहीं होता

धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है,विज्ञान के बिना धर्म अंधा है.

बिज़नेस में असफल होने पर अफ़सोस मत करो,अफ़सोस उन chances और ideas के लिए करो,,जिन्हें तुमने कोशिश ना करने की वजह से खोया है।

विज्ञान के चमत्कार हमारा जीवन सहज बनाते हैंपर प्रकृति के चमत्कार धूप, पानी औरवनस्पति के बिना तो जीवन का अस्तित्व ही संभव नहीं।

तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…

हम वो Engineer नहीं जिनके हाथो में लोहे छाले पड़ जाते है,हम तो उनमे से है जो वेल्डिंग Torch से सिगरेट जलाते हैं।

कुछ लोगों को लगता है की कुछ लोग इत्तफाक से इतने बड़े बन गए है,लेकिन उनको ये पता नहीं की इत्तफाक के लिए मेहनत की गलियों से गुजरना पड़ता है I”

अगर आप अपने काम को अच्छे से समझा नहीं सकते हो तो,इसका मतलब है आपने ख़ुद अभी तक उसको अच्छे से समझा नहीं है।

हमें परिवर्तनों को अपने जीवन का हिस्सा मानना चाहिए,और उनके हिसाब से बदलना चाहिए।

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद जो इस दिल को मिला है, उसे सुकून कहते है..

बिज़नेस में loss का मतलब है आप अपने,customers को satisfy नहीं कर पा रहे हो।

“विज्ञान लोगों को गरीबी और बीमारी से निकाल सकता है। और वो बदले में सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।” –

सबको लगता है मैं कमजोर हूं इसलिए देखो आज मैं कुछ और हूं..

उस ही Product पर अपना ध्यान लगाए जिससे,ग्राहक की समस्या का समाधान होता है।

विज्ञान की बहुत सारी परिकल्पनाएं गलत हैं ;यह पूरी तरह ठीक है ।ये परिकल्पनाएं ही सत्य प्राप्ति के झरोखें हैं ।

बस अपने इन्ही आखिरी संकल्पों एवं सपनों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं। और आप सभी का एक बार फिर से हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।

व्यवसाय में हमेशा अवसरों की पहचान करना आपको आना चाहिए,क्योकि एक अवसर धरती से आकाश में ले जा सकता है।

पर्याप्त रूप से विकसित किसी भीतकनिकी और जादू मेंअंतर नहीं किया जा सकता ।

करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।

एक रास्ता यह भी हैं,मंजिलों को पाने का।कि सीख लो तुम भी हुनर,हाँ में हाँ मिलाने का।

सफलता की राहों पर,चलेगा तू, गिरेगा तू।संभालेगा तू आखिरकार,मंजिल तक पहुंचेगा तू।

खुद पर Confidence रखना आपके Business को ऊंचाइयों तक ले जा सकता हैं,और Over-Confidence रखना आपके Business को बहुत निचे।

जॉब और बिजनेस,जॉब मतलब आपको कुआ से।पानी कैसे निकालना है।यह सीखना होगा,और बिजनेस मतलब आपको।खुद का कुआ कैसे खोदना है,यह सीखना होगा।

आपका सिर्फ एक संकल्प आपके,पूरे भविष्य को बदल सकता हैं।

हमारी ज़िंदगी हमारी सोच पर निर्भर करती है I

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगानशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

तेरे हौसलों के वार से,रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,,तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

अपने ग्राहक की शिकायतों को कभी नजर,अंदाज नहीं करे बल्कि उन पर तुरंत Action ले।

कितनी मुसीबत है ऑनलाइन वाली प्यार में,मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है इन्तजार में.

हम भारत के वीर महान शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे और रहना भी चाहिए। क्योंकि उन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की जिंदगी जी रहे हैं।

सफल होने के लिए आपको अपने दिल को अपने व्यापार में लगाना होगा,और अपने बिज़नेस को अपने दिल में रखना होगा।

कभी कभी अवसर नहीं मिलते तो अवसर पैदा करने पड़ते है।

➤ आओ आज स्वतंत्रता की महानतम उपलब्धि को याद करें और उसके संकल्प को पुनः जीवंत करें।

महानता कभी न गिरने में नहीं है,बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…

अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता,आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।

कोई भी व्यापार आप तभी शुरू करें जब आपको उसकी पूरी जानकारी हो,क्योंकि अधूरी जानकारी घातक साबित हो सकती है।

पर्याप्त रूप से विकसित किसी भी तकनीकी और जादू में अन्तर नहीं किया जा सकता।

फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।

ऊँचे ख्वाबों के लिए,दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को,मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

जो तकनीकी मानव हित कोध्यान में रखकर बनाई गयी होवही सर्वोत्तम तकनीकी (टेक्नोलॉजी) हैं.

मुझे टेक्नॉलजी से प्यार है,इसने मेरे जीवन को आसान बनाया है,इस पर गुस्सा तब आता हैजब यह मुझमें आलस्य भरने कीकोशिश करता है.हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे

इतना काम करिये की काम भी,आप का काम देखकर थक जाय I

विज्ञान के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे कोई भी देश तरक्की करने में सफल बनता है।

ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के,तरकस में कोशिशों की तीर बची है I

आज हम है तेरे साथ कम हमारी यादे होंगी तेरे पास कभी पन्ने पलट लेना उन यादों के वादा हैं तुझे बरस उठेंगे हम तेरी आँखों से —————————————————–

आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।

टुटा दिल अक्सर ही नाराज रहता हैं जिन्दगी के पलो से उदास रहता हैं जब भी वो सोचता हैं दो पल को वो जिन्दगी से फिर से हार बैठता हैं —————————————————–

Business करना तो आम बात हैं,लेकिन अपने Business को बुलंदियों तक ले जाना बहुत बड़ी बात हैं।

“विज्ञान से जीवन और अन्य जरूरी तत्वोंका स्पष्टीकरण की अपेक्षा रखना ऐसा है,जैसे व्यापरणकर्ता से काव्य का समझना।”

एक बहुत अच्छा business खड़ा करने के लिए,बहुत अच्छी Strategies की जरूरत होती है।

Recent Posts