Shayari On Teachers In Hindi : मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी हीअच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब औरएक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..जन्मदिवस की ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा,गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमःहैप्पी टीचर्स डे
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,उतने ही गुरू के कारण होती है द,
मैं पहले मूर्ख थाआपने समझाकर, समझदार बना दियानादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दियाHappy birthday to you my teacher जी
कहते है काला रंग अशुभ होता है, पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं ! Happy Teacher day.
लड़को को मुर्गा बनाने वालेऔर लड़कियों को सिर्फ डांटकरसमझाने वाले आचार्य जी कोशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।
एक बेहतरीन टीचर के साथगुजरा हुआ एक दिन,दिल लगा के पढ़े हुए1000 दिनों से बेहतर है।
गुरु की कोई उम्र नहीं होतीअगर आप अपने से छोटी उम्र केव्यक्ति से भी कुछ सीखते हैतो वह आपका गुरु है।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
क्या गुरु-दक्षिणा दूं, हर वक्त मैं यही सोचूं, आपके ज्ञान का ऋण न दे सकूं, अगर अपना जीवन भी आपके नाम कर दूं।
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैंजीवन संघर्षों से लड़ना, यही हमे शिक्षक सिखाते हैं
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन चरणों में,गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना जीवन है,शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय,बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!
गणित के सवालों को अपने सुलझायाभूगोल में अटके तो रास्ता दिखायाविज्ञान का ज्ञान आपने समझायाशिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया
अगर इस जहां में Best Teacherके लिए कोई Award होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होताHappy Birthday Sir
पुस्तकें वो साधन हैं जिनके जरिए हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं.
गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार. जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार.
घने अंधकार में हमें एक हीआदमी रास्ता दिखाता है,वो है हमारे गुरु आपकोजन्मदिन मुबारक हो..
शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत:विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,सर पर होता जब गुरू का हाथ,तभी बनता जीवन का सही आकार,गुरू ही है सफल जीवन का आधार
बिना तेरे सहारे के नहीं हो सकते हम आगे, तेरे ही ज्ञान से तो सारा संसार जागे।
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब औरएक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योतिसदा देता है ज्ञान का मोतीरखे हमेशा बच्चो का घ्याननहीं कम होने देते कभी ज्ञान
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,नफरत पर विजय हैं प्यारशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्याकुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँशत-शत नमन उन शिक्षकों कोजिनके कारण रोशन सारा जहाँ
जो बनाए हमें इंसान,और दे सही गलत की पहचान,देश के उन निर्माताओं को,हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
मोटा मरता मोती पेभूखा मरता रोटी पेमास्टरजी की दो लडकियाँमैं मरता हूँ छोटी पे
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो, आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा, पर शिक्षक सिखाता है जीना, शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !
यदि आप गुरु से अधिक ज्ञानअर्जित करना चाहते हैतो उसके लिए पात्रता आवश्यक हैऔर पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,और गुरू से बड़ा कोई दानी नहीं।हैप्पी टीचर्स डे
शिक्षक जीवन को प्रेरित करने और ज्ञान बढ़ाने का मूल हैं, हर छात्र के लिए शिक्षक ही तो अनमोल होते हैं।
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,अँधियारा अज्ञान मिटाते,विद्या रूपी धन देकर गुरू,प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैजिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैंHappy Teachers Day to all.
गुरु ने शान्ति का पाठ पढ़ाया, अज्ञान का अंधकार मिटाया, अच्छे-बुरे में फर्क सिखाया, हर वक्त सही रास्ता दिखाया।
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उन कौशल और मूल्यों के लिए धन्यवाद,जो आपने मुझे स्कूल में दिए हैं. जन्मदिन मुबारक
आप जैसा शिक्षक देता है शिक्षा का वरदान, हम छात्र करते हैं दिल से आपका सम्मान। हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
सत्य और ईमानदारी के राह पर चलना गुरु हमें सिखाते हे मुश्किलों से लड़ कर जितना गुरु हमें सिखाते हे।
लोग कहते है के काला रंग अशुभ होता है,पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्डलोगों की जिन्दगी बदल देता है
मेरे पसंदीदा शिक्षक और एक अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो
जीवन में कुछ पाना हैतो शिक्षक का सम्मान करो।
भले ही इंटरनेट पर है बहुत ज्ञान,पर गुरु कराता है अच्छ-बुरे की पहचान।
भगवान ने दी जिंदगी माँ बाप नेदिया प्यार,लेकिन सिखने और पढ़ाई के लिएए गुरु हम है, तेरे शुक्रगुज़ार।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डांट से,जीवन जीना हमें सिखाती!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
रचनात्मक अभिव्यक्ति औरज्ञान में ख़ुशी को जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ हो सर
गुरूजी ने पूछा जिसको सुनाई नही देताउसको हम क्या कहेंगे,छात्र बोला उससे कुछ भी बोल दीजियेफर्क क्या पड़ेंगे.
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.
माता-पिता जीवन दान देते हैं। जीने की कला शिक्षक सिखाते हैं।
आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो, हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचानदेश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शतप्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तरानागुरू आप ही वो पावन नूर हैजिनसे रौशन हुआ जमाना!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगाक्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।
आपने हमें इतना जागरूक बनाया,आप ही की वजह से हमने इतना नाम कमाया।हैप्पी टीचर्स डे !
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझेकलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन मेंमेरे अज्ञान के तमस को मिटायाहैप्पी टीचर्स डे
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर, गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल, याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल, हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,कभी भी उल्टा नहीं पड़ता शिक्षक वो दांव है,हेप्पी बर्थ डे सर..
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
जल जाता है वो दिए की तरह,कई जीवन रोशन कर जाता है,कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।
वक्त भी किसी गुरु से कम नहीं, फर्क बस इतना है गुरु सिखाकर परीक्षा लेता है, वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है। वक्त को हैप्पी टीचर्स डे!
आपकी शिक्षा, हमें दिशाएं देती, जीवन के पथ में हमें राह दिखाती, शिक्षक दिवस की बधाई।
अज्ञानता का अंधकार करे दूर, हमारे ऐसे गुरु पर हमें है गुरुर।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान कीजोत जलाई है,आप के साथ रहकर हमने शिक्षापाई है,गलत राह पर भटकते थे जब हम तो अपने ही हमे राह दिखाई है