Shayari On Teachers In Hindi : मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी हीअच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब औरएक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ, गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ !
गुरु जीवन के दृढ़ आधार है,गुरु बिना जीवन में दुख की भरमार है।
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता हैटीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
दिया ज्ञान का भंडार हमें,किया भविष्य के लिए तैयार हमें,है आभारी उन गुरूओं के हम,जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी हीअच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !
जो अंधेरे से उजाले में लाए, जो ज्ञान का दीपक जलाये, वो ही शिक्षक कहलाए।
माता-पिता ही हैं हमारे प्रथम गुरु, , उन्हीं के वजह से हमने किया लिखना-पढ़ना शुरू।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,गुरु का आशीर्वाद मिले,इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है!!
दिया ज्ञान का भंडार हमें,किया भविष्य के लिए तैयार हमें,है आभारी उन गुरूओं के हम,जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
जीवन जितना सजता हैमां बाप के प्यार से, उतना हीमहकता है गुरु के आशिर्वाद से
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव कीहोती कृपा तभी हम पर महादेव कीअब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ीबिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त कीमार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसेहाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे
वक्त और टीचर मेंथोड़ा सा फर्क होता हैटीचर सीखा कर इम्तेहानलेता है और वक्तइम्तेहान लेकर सिखाता है।
हम आगे गुरु हमारे पीछे, विद्यार्थी की जीत से ही एक गुरु जीते।
एक शिक्षक ही हमें जिंदगी की,तमाम उलझन से लड़ने में,हमारा व्यतित्व निर्माण करता हैजन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गुरु जी
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तरानागुरू आप ही वो पावन नूर हैजिनसे रौशन हुआ जमानाशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचानदेश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शतप्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
गुरु शिष्य को हमेशा कुछ न कुछ सिखाते हैं, गुरु के ज्ञान हमेशा शिष्य को मुसीबत से बचाते हैं।
एक महान व्यक्तित्व को जन्मदिन की, शुभकामनाएं जोसप्ताह के हर, दिन को एक प्रेरणादायकअनुभव बनाता हैHappy Birthday Sir
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदिन अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठीशिष्टाचार की मूरत वहाँ
आपकी वजह से हमने इतनी शोहरत कमाई, हमारे प्यारे टीचर, आपको शिक्षक दिवस की बधाई।
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति सदा देता हैज्ञान का मोती रखे हमेशा बच्चो का घ्याननहीं कम होने देते कभी ज्ञान
हमारा मार्गदर्शक बनने,हमें प्रेरित करने औरहमें वो बनाने के लिएजो कि हम आज हैं,हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
आप हमे पढ़ाते होहमे समझाते होहम बच्चो का भविष्यआप ही तो बनाते हो।
आपके बिना ये शिक्षा का मंजर, न होता इतना रंगीन, न होता इतना प्यार, शिक्षक दिवस पर बधाई आपको हमारे।
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरागुरु साक्षात पारब्रह्म, तस्मे श्री गुरु देव नमः
भगवान ने दी जिंदगी,माँ-बाप ने दिया प्यार,पर सीखने और पढ़ाई केलिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
उम्र या युवावस्था का समय से लेना-देना नहीं है. आप अपने आप को कितना नौजवान या बूढा महसूस करते हैं यही मायने रखता है.
जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता हैकुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है
आप शिक्षकों से मुझे मिला ढेर सारा ज्ञान, आप सभी को मेरा आदर भरा प्रणाम।
आपकी मेहनत, आपकी लगन हमें बनाती बेहतर इंसान, ऐसे गुरुओं को हमारा बारंबार प्रणाम।
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है, टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है ! और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !
मेम जबसे आपको देखाक्या कॉपी और क्या पेन,तेरे मस्त-मस्त दो नैन,मेरे दिल का ले गये चैन,खो गई कॉपी, गुम गया पेन
गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के, व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है.शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपने बनाया है मुझे इस योग्यकी प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया हैहर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हाराशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,ये कबीर बतलाते है ,क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,ईश्वर तक पहुंचाते है
सही क्या है गलत क्या है ये सबकपढ़ाते है आप,सच क्या है झूठ क्या है ये समझातेहै आप,जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो कोसरल बनाते है आप।
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण, जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !
गुरु तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मैं मोल,लाख कीमती धन भला गुरु मेरा अनमोल…….! शिक्षक
ज्ञान की ज्योत जलाई आपने, सही शिक्षा दी आपने, जब भी कभी भटके हम, सही राह दिखाई आपने।
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,बिना शिक्षा सुना जीवन है,शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं
आपके बिना नही है हमारी जिंदगी का सार, ऐसे गुरुओं को हमारा बार बार आभार, आपकों शिक्षक की शुभकामनाएं एवं उपहार।
आप जैसा शिक्षक पानाकिसी आशीर्वाद से कम नहीं है,मेरी दुनिया बदलने के लिएआपका बहुत-बहुत धन्यवाद
अरमान में काली घटा छाई है,आज फिर टीचर से मार खाई है,सब कहते है सुधर जा सुधर जापर क्या करे आज मैडम फिरकैटरीना बनके आई है
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,मन आलोकित कर देता है,विद्या का धन देकर,जीवन सुख से भर देता है,प्रणाम गुरू को जो ज्ञान कीखुशबू से जीवन भर देता हैं
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना !
हमें बर्दाश्त करना मुश्किल था,लेकिन आज आप आराम कर लेते थे,और हमें इस काबिल बनाने के लिए,मेरे सबसे अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक हो..
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
शिक्षक दिवस के खास मौके पर, गुरुओं को सादर प्रणाम, आपकी शिक्षा से ही हम बनेंगे उच्च, आपके बिना हमारा कुछ भी नाम।
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैजो गुरु के शिक्षा काअपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है
आपने बनाया है मुझे इस योग्यकि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्यदिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा,आपको जन्मदिन की बधाईया
गुरु आपके उपकारों का कैसे हम चुकाएं मोल,हम छात्रों के लिए आप जैसा गुरु है सबसे अनमोल।
गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये, जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए ! Happy Teachers Day
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला, Happy Teacher day.
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझेकलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन मेंमेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!हैप्पी टीचर्स डे..
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,गुरू मेरे ईश्वर है,हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।
किताबी ज्ञान के अलावा, जीवन जीने का तरीका, और व्यक्तित्व निखारने का ज्ञान भी देते हैं टीचर्स। हैप्पी टीचर्स डे।
गुमनामी के अंधेरे में थापहचान बना दिया।दुनिया के गम से मुझेअनजान बना दिया।उनकी ऐसी कृपा हुईगुरू ने मुझे एक अच्छाइंसान बना दिया।
वह साधारण शिक्षक बताता है अच्छा शिक्षकबताता है श्रेष्ठ शिक्षक दर्शाता है महान शिक्षकप्रेरित करता है शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
जीवन की राह दिखाई आपने मंजिल तक पहुंचाया आपने देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान एक सफल इंसान बनाया आपने.शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवनभर सीखता है !
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्तीकी तरह होता है,जो खुद को जला कर दूसरों केलिए प्रकाश करता है।
लोग कहते है के काला रंगअशुभ होता है,पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्डलोगों की जिन्दगी बदल देता है।
जीवन के पथ पर चलना सिखाया,मुश्किलों से लड़ना सिखाया,कैसे जी जाती है जिंदगीयह खुद इन्होंने उदाहरण बनके समझाHappy Birthday My Dear Gurujii