Shayari On Talent In Hindi : हुनर तो सबमें होता है फर्क सिर्फ़ इतना आता है, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं. दिल का दर्द अक्सर आँखों में आँसू लाता हैं, सिर्फ़ इंसान इन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता हैं.
उनसे हम घंटो राब्ता किया करते हे,यह बात कुछ और हे,की आपके लिए वक़्त नहीं।
वर्षा ऋतु के प्रारंभ में कोयलें चुप हो जाती है,क्योंकि बोलने वाले जहाँ मेंढक हो वहाँ चुप रहना ही शोभा देता है।
जब भी बात झूठ बोलने की आती है, तो तेरे हुनरका जिक्र मेरे मुँह से अपने आप निकल आता हैं।
अगर ठानली है तर्के ताल्लुक़ की उसनेसबसे छुपकर मुजे मिलने आता क्यो है* * *Ba-khabar
बात जब कोई मोहब्बत की करता होगा,शर्म तो तुमको भी आ जाती होगी,
“जिसने अपने समय को वश में करना सीख लिया ज़िंदगी उसी की वश में है I”
🥂🤝🥂 “अपने हर दिन का मुल्यांकन इस बात पर मत करो कि आपने कितनी फसल काटी हैं बल्कि इस बात पर करो कि आपने कितने बीज बोये हैं|” 🥂🤝🥂
लोग कमियां निकालते रहे मुझमेमैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
“परिणाम चाहे कुछ भी हो गर रास्ते का मजा नहीं लिया, तो परिणाम अधूरा रह जायेगा।”
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीकुछ करना पड़ता है
छिप कर वार करने वाले कायर होते हैं हम बदमाश हैं कायर नहीं।
अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं ।
मेरा सोचना है कि मैंने ज़िन्दगी के रहस्य खोज लिए हैं जब तक आदत ना पड़ जाए बस ऐसे ही घूमते रहिये.
जब आप व्यवसाय शुरू करते हैं तो,आपको सबसे अधिक जिम्मेदारी का एहसास होता हैं,,और यही आपको सफल भी बनाता हैं।
कश्ती डूब कर निकल सकती है,शमा बुझ कर भी जल सकती हैमायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मतकिसी भी वक़्त बदल सकती है
– यदि आप अपने सपनों का पालन कर रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे आप प्यार करते हैं और जिसके लिए आप खुद पर विश्वास करते हैं।
व्यापार करना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है,पत्थर ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
जो बुलंद हौसला रखता है, काफिला उसी के साथ होता है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास नैनो है या मर्सिडीज- सड़क वही रहेगी।
कभी भी किसी के आगे सर नहीं झुकाया है मैंने, क्योंकि मेरे माँ-बाप ने कभी भी यह हुनर नहीं सिखाया हैं मुझे।
कभी कभी जब आप कुछ नया करते हैं,तो आप गलती करते हैं। यह सबसे अच्छा है,उन्हें जल्दी से स्वीकार कर लें और,अपने अन्य नवाचारों में सुधार में लग जाएँ।
“एक से बढ़कर एक इम्तेहान बाकी है, जिंदगी की जंग में है ‘हौसला‘ जरुरी, जीतने के लिए सारा जहान बाकी है।”
“आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।”
वो जो तुम गुस्से मेंकुछ बोल गए थे,वो याद करके दिलआज भी दुखता है.
🥂🤝🥂 ““मुझे लगता है पहले नेता का मतलब था ताकत, लेकिन अब नेता का मतलब है लोगो को साथ मिलकर आगे बढ़ना।”” 🥂🤝🥂
“ माना कि किस्मत मौका देती है, लेकिन आपकी कड़ीमेहनत सबको चौका देती है…!!
पैसे से पैसा बनाने का एक तरीका जिसके पास है,वहीं व्यापार में कदम रखता है।
हमारी सोच और हमारी पहचान दोनी ही,तेरी औकात से बाहर हैं।
एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,एक छोटा मालिक बन जाय जाए।
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगाज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है
मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर, ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।”
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से,आप नदी नहीं पार कर सकते ।
Business वही करते हैं,जो खुद पर भरोसा करते हैं ।
🥂🤝🥂 “अच्छे टीम लीडर की निशानी वो होती है , जो अपने टीम को inspire करे, नाकी उसे expire करे।” 🥂🤝🥂
कुछ लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं ! जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता।
जीवन एक कठिन खेल है। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
जीवों पर करुणा एवं मैत्री कीजिये।
आ रही है जो चाप क़दमों कीखिल रहे हैं कहीं कँवल शायद
दिल ने ये कहा है दिल से,पढ़ ले एग्जाम आ रहे है फिर से।– shayari_shehzadi_100Dil ne ye kaha hai dil se,Padh le exam aa rhe hai fhir se.
“ आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम,असफलता नामक बीमारी को मारने के लिएसबसे बढ़िया दवाई है यह आपकोएक सफ़ल व्यक्ति बनाती है…!!
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे,और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे
मुजे कितनी हसरत थीं तेरे आने कीमगर बाते सच हो गयी ज़माने की* * *Aksar hota hai,
हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं, जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं, जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
अगर पहला प्यार सच्चा था तोदूसरा हुआ क्यों,और अगर दूसरा प्यार सच्चा हैतो पहला याद क्यों है।
वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुएउसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था
“वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से।”
दिल का दर्द अक्सर आँखों में आँसू लाता हैं,पर इंसान इन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता हैं
जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने हैं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं.
न तू न तेरा कोई ख्याल मेरा हमनवा रहा हैतन्हा रातो में आलम हर तरह से तन्हा रहा है* * *Aarzoo
व्यसाय में धैर्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं।
– उतार-चढ़ाव तो होते हैं, लेकिन कुछ भी हो, आपको खुद पर भरोसा और विश्वास रखना होगा।
बदल दिए है अबहमने नाराज होने के तरीके,रूठने के बजाय बस हल्के सेमुस्कुरा देते है.!
हमारी दुनियां अलग है साहेब यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है।
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है ,सफलता का मिलना तो तय है ।
शानदार जीत के लिए,बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।
सफलता जरूर मिलेगी एक बार प्रयास तो कर के तो देखो,अपने हौसलों को बुलंद कर के तो देखो।
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होनी लाजमी है I”
“ अगर कड़ी मेहनत सेतुम्हें डर लगता है, तो सफलता केख़्वाब देखना छोड़ दो…!!
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है,फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I
बोलना तो दूर की बात हैदेखने को भी तरसेंगे वो लोगजिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I
नयी बात नहीं हे जनाब, रस्म चल रही हे,आप भी उसे अब निभाते हुए चलिए,सभी उठाते हे तो फायदा अच्छे का,तो फिर आप क्यू पीछे हटिये।
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे पड़ जाते हैं।
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं, और वह आदत आपका भविष्य बदल देगी।”
🥂🤝🥂 “हर बिज़नेस में महान चीजे कभी किसी एक व्यक्ति के द्वारा नही पाई जाती है, उसे हासिल करने के पीछे पूरे टीम की मेहनत होती है।” 🥂🤝🥂
गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं।
सफलता हमेशा महानता का नाम नहीं है, यह स्थिरता के बारे में है। लगातार कड़ी मेहनत सफलता की ओर ले जाती है. और तब महानता आती है।
जो कार्य संपन्न करना चाहते हैं, वे सिंह की तरह अधिकतम वेग से कार्य पर टूट पड़ते हैं।
कविता आपार ख़ुशी या गहरे ग़म से निकलती है।